वाह रे सोशल मीडिया, सुबह जिसका गम मनाता है शाम को उसी का मजाक उड़ाता है
95 साल के प्रिंस फिलिप अगले महीने अपना 96वां जन्मदिन माएंगे. इससे पहले उन्होंने सभी शाही कर्तव्यों से रिटायर होने की घोषणा कर दी. इसके बाद ट्विटर पर लोगों के मजेदार रिएक्शन आने शुरू हो गए.
-
Total Shares
मौत की खबर से रिटायरमेंट की घोषणा तक- प्रिंस फिलिप सुबह से शाम तक मीडिया में छाए रहे. गुरुवार की सुबह ब्रिटेन के लोगों की आंख खुली तो 'सबकुछ' बदल गया था. कम-से-कम इंटरनेट की दुनिया में तो बदल ही गया था. रातों-रात #BuckinghamPalace नाम का हैशटैग सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा था. और 'The Queen', 'Prince Philip' और 'Royal Family' टॉपिक ब्रिटेन के ट्विटर ट्रेंड में अपनी जगह बना चुका थे.
ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा राजपरिवार
10 हजार से ज्यादा लोगों के ट्वीट महल के अंदर क्वीन एलिजाबेथ या उनके पति प्रिंस फिलिप के साथ किसी तरह की अनहोनी की आशंका पर से पर्दा उठने का इंतजार कर रहे थे. हालांकि क्वीन या फिर प्रिंस फिलिप के साथ किसी तरह के अनर्थ की बात अफवाह ही थी. और अब तो खुद प्रिंस फिलिप ने सारे राजशाही पदों से रिटायर होने की घोषणा की है.
खैर चलिए ये बात तो झूठी साबित हो गई लेकिन आइए बताते हैं कि आखिर ये सारा कांड शुरू कहां से हुआ-
1 बजे रात को मेल ऑनलाइन की वेबसाइट पर एक आर्टिकल छपा. इसमें डेली मेल अखबार में शाही महल में बुलाई गई इमरजेंसी मीटिंग के बारे में रिपोर्ट छपी थी. बकिंघम पैलेस में इस तरह की इमरजेंसी मीटिंग बहुत ही असमान्य बात थी. इसलिए इस खबर को यूएस, फ्रांस और कनाडा, हर जगह की मीडिया ने हाथों-हाथ उठा लिया.
इसके तुरंत बाद ही ब्रिटेन की रॉयल सेंट्रल ने अनाम फ्रेंच मीडिया का हवाला देते हुए प्रिंस फिलिप के मौत की खबर चला दी. बस फिर क्या था ट्विटर पर ये खबर जंगल में आग की तरह फैल गई.
हालांकि सुबह होते ही बकिंघम पैलेस ने हर आफवाह पर लगाम लगाते हुए आधिकारिक बयान जारी किया कि- 'आप सभी निश्चिंत हो सकते हैं कि क्वीन और प्रिंस फिलिप जिंदा हैं.'
इसी बीच दोपहर को ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग और क्वीन के पति प्रिंस फिलिप ने अगस्त में शाही कर्तव्यों से रिटायर होने की घोषणा कर दी. इसके बाद फिर से ट्विटर पर हो हल्ला मच गया.
इंस्टेंट वर्ल्ड में आज लोगों के पास किसी खबर, किसी मुद्दे, किसी जानकारी की तह तक जाने या फिर उसकी पूरी डिटेल आने तक का इंतजार करना धैर्य नहीं रह गया है. हम सब अजीब सी हड़बड़ी में रहते हैं. मीडिया को खबर ब्रेक करने की जल्दी होती, लोगों को उस खबर को पढ़े या फिर बिना पढ़े फॉरवर्ड करने की जल्दी होती है तो सोशल मीडिया के लोगों को ट्रोल करने की जल्दी होती है.
खैर बात चाहे जो भी हो अगर इस पूरी घटना को किसी पॉजिटिव नोट पर देंखे तो हमारे यहां किसी की लंबी उम्र की कामना करने के लिए एक टोटका अपनाया जाता है. इसमें उस आदमी के मरने की झूठी खबर उड़ा दी जाती है. हो सकता है कि हमारे देसी नुस्खे ब्रिटेन वाले अपना रहे हों. दम धरिए भाई, इतना हल्ला काहे मचाना.
ये भी पढ़ें-
जब महारानी एलिजाबेथ पैगंबर मोहम्मद की वंशज हो सकती हैं तो कोई और क्यों नहीं ?
आपकी राय