Budget 2022: 'ठगे' गए सैलरी क्लास वाले लोग!
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट 2022 (Budget 2022) को पेश करते हुए रिकॉर्डतोड़ जीएसटी कलेक्शन के लिए जिस तरह से मिडिल क्लास (Middle Class) और सैलरी क्लास के लोगों (Salaried) को बड़ा सा धन्यवाद यानी थैंक यू देकर आगे बढ़ गईं.
-
Total Shares
भगवान श्रीकृष्ण ने गीता में कहा था कि 'कर्म करो और फल की इच्छा मत करो.' वैसे तो, ये बात द्वापरयुग में महाभारत के युद्ध में अर्जुन की आंखों पर पड़ी धर्म-अधर्म की पट्टी को हटाने के लिए कही गई थी. लेकिन, इसकी प्रासंगिकता आज के जमाने में यानी कलियुग में भी बरकरार है. और, भगवान श्रीकृष्ण ने ये कहा था, तो इस बात की संभावना भी बढ़ जाती है कि उन्होंने गीता में ये श्लोक निश्चित तौर पर कलियुग के नौकरीपेशा यानी सैलरी क्लास वाले लोगों के लिए ही कहा होगा. क्योंकि, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट 2022 को पेश करते हुए रिकॉर्डतोड़ जीएसटी कलेक्शन के लिए जिस तरह से मिडिल क्लास और सैलरी क्लास के लोगों को बड़ा सा धन्यवाद यानी थैंक यू देकर आगे बढ़ गईं. इसने साबित कर दिया कि हर साल बजट के आने पर टीवी और मोबाइल की स्क्रीन पर 'उम्मीद' की टकटकी लगाने वालों को केंद्र सरकार की ओर से 'अ बिग थैंक यू' ही दिया गया है.
बजट 2022 में न तो इनकम टैक्स की स्लैब में कोई बदलाव हुआ और न ही 80सी के अंतर्गत आने वाले टैक्स फ्री इनकम का दायरा बढ़ा.
न तो इनकम टैक्स की स्लैब में कोई बदलाव हुआ और न ही 80सी के अंतर्गत आने वाले टैक्स फ्री इनकम का दायरा बढ़ा. आसान शब्दों में कहा जाए, तो मिडिल और सैलरी क्लास वाली जनता को एक बड़े से थैक यू के सहारे फिर से 'ठग' लिया गया है. वैसे, भले ही निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स की स्लैब में किसी तरह के बदलाव का ऐलान नहीं किया है. लेकिन, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स फाइल करने वाले मिडिल क्लास और सैलरी क्लास के लोगों की उम्मीदों को थोड़ा सा बिजी रखने के लिए एक फैसला और किया है. वित्त मंत्री ने घोषणा की है कि अगर टैक्स फाइलिंग में कोई गलती होती है, तो उसे सुधारने के लिए दो साल तक का मौका मिलेगा. आसान शब्दों में कहा जाए, तो अब कोई भी नौकरीपेशा आदमी अपने टाइट शेड्यूल से आसानी से खाली समय निकाल कर अपने दो साल पुराने इनवेस्टमेंट के पेपर्स चेक करेगा. ताकि, वह अपने पिछली बार फाइल किए गए इनकम टैक्स रिटर्न से कुछ पैसे बचा सके.
वैसे, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जब अपने अब तक के सबसे छोटे बजट भाषण में मिडिल क्लास और सैलरी क्लास वालों को धन्यवाद से निपटा दिया. तो, सोशल मीडिया पर भी लोगों ने खूब गुस्सा निकाला. वैसे, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी बजट 2022 को 'जीरो सम बजट' करार देते हुए कहा कि इसमें सैलरी क्लास, मिडिल क्लास, किसानों, गरीबों, युवाओं और एमएसएमई के कुछ भी नही है. सोशल मीडिया पर इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव न होने के बाद मीम्स की बाढ़ आ गई. लोगों ने अलग-अलग तरीकों से सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा दिखाया.
एक यूजर ने ट्विटर पर 'थ्री ईडियट्स' फिल्म का रिजल्ट चेक करने वाला मीम शेयर किया है. जिसमें मिडिल क्लास और सैलरी क्लास को बजट 2022 में अपने फायदे की चीजें ढ़ूंढते देखा जा सकता है.
Salaried/Middle class looking for benefits for them in budget#middleclass #salaried #budget #ModiGovt #NirmalaSitharaman #Budget2022 pic.twitter.com/blxSaJpLsH
— Vibhor Varshney (@nakulvibhor) February 1, 2022
एक यूजर ने मिडिल क्लास का दर्द बयान करते हुए लिखा है कि मिडिल क्लास भारत का सबसे शोषित और शक्तिहीन वर्ग है. सरकार ने इसकी चुप्पी को वोट पाने की कमजोरी समझा है. यह वर्ग सरकार से कुछ भी नहीं मांग सकता है. टैक्सपेयर्स का पैसा उन लोगों पर खर्च किया जाता है, जो 12 महीने के लिए हाईवे रोक देते हैं.
#SalariedThe most exploited section of India's is the powerless Middle class. The Govts have taken it as granted to vote in its favour. This section cannot ask for anything from govt.The tax payer's money is spent on those who block Highways for 12 months.
— Vijay Sharma?? (@vijay3100) February 1, 2022
एक यूजर ने बाहुबली फिल्म के सीन का एक मीम शेयर किया है, जिसमें लोग उम्मीदों को आंखों में भरे टकटकी लगाए ऐलान करने वाले की ओर देख रहे हैं.
Meanwhile #Salaried class looking at #FinanceMinister pic.twitter.com/Uc5yuiIa1l
— Tauseef_Hasan (@tauseefhasan_) February 1, 2022
एक यूजर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओलंपिक के दौरान भारतीय महिला हॉकी टीम से बातचीत की एक छोटी सी वीडियो क्लिप शेयर की है. जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी कहते नजर आ रहे हैं कि आप लोग रोना बंद कीजिए...आपकी आवाज मुझ तक आ रही है.
PM's message to #salaried class after #Budget2022 ?#BudgetSession2022 #salaried pic.twitter.com/4dBwWDdLhj
— Supriya I WILL ASSURE 100 % FOLLOW BACK???? (@supriya76029904) February 1, 2022
वहीं, एक यूजर ने मिडिल क्लास और सैलरी क्लास वाले लोगों को भारतीय अर्थव्यवस्था का श्रवण कुमार बताने वाला मीम शेयर किया है. इस यूजर ने लिखा है कि हताश सैलरी क्लास मध्यम वर्ग के लिए बस एक और निराशाजनक बजट, जो भारतीय अर्थव्यवस्था के मुख्य स्तंभ हैं. इसका मकसद लगता है- अगर कम टैक्स देना है, तो कम कमाओ.
#incometax #Budget2022 Just another disappointing budget for desperate salaried middle class, who are the main pillars of Indian economy.The motive seems like - If you want to pay less tax, earn less income !! Lost hope dear Govt. pic.twitter.com/5HD71HN8Nk
— Shashi (@Shashi31011373) February 1, 2022
एक यूजर ने बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के एक रिएक्शन का जीआईएफ मीम शेयर किया है. और, इसे बजट 2022 के लिए सैलरी क्लास और मिडिल क्लास का रिएक्शन बताया है.
Salaried: https://t.co/QHH3CSdCkX pic.twitter.com/0LJSGekMds
— Keh Ke Peheno ??? (@coolfunnytshirt) February 1, 2022
एक यूजर ने निर्मला सीतारमण और मिडिल क्लास के शख्स का कार्टून शेयर कर फिर से ठगे जाने को साबित करने की कोशिश की है.
That's it #Budget2022 explained in a cartoon.It's time for Salaried , Middle Class to leave India. pic.twitter.com/yLAD15LzFW
— Chetan Krishna? ?? (@ckchetanck) February 1, 2022
आपकी राय