गलती पर सोनू ने 'गरीबों' को ढाल बनाकर माफ़ी की आड़ में रेलवे पर तंज किया है!
चलती ट्रेन के दरवाजे पर बैठे सोनू सूद का एक वीडियो वायरल हुआ था. उत्तर रेलवे ने उन्हें लताड़ लगाई है कि उनके वीडियो से देश में गलत संदेश जाएगा. रेलवे के इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए सोनू ने माफ़ी तो मांगी लेकिन वो व्यवस्था पर तंज करना नहीं भूले.
-
Total Shares
कोरोना काल में किसी मसीहा की तरह सामने आए सोनू सूद भले ही बहुत बड़े दिल के मालिक हों. लेकिन दौर जब सोशल मीडिया का हो, इंसान चाहता यही है कि वो ज्यादा दिखे, ज्यादा बिके. कुछ लोग काम के जरिये ये पॉपुलैरिटी हासिल करते हैं. तो कुछ ऊट पटांग तरीकों से. बतौर एक्टर सोनू ने दूसरी श्रेणी के लोगों से प्रेरणा ली लेकिन खेल हो गया. सोचा उन्होंने तारीफ का था. मगर आलोचना हुई और घनघोर हुई. बाद में सोनू ने भले ही माफ़ी मांगी हो मगर माफ़ी में भी जैसा उनका लहजा था, वो माफ़ी कम व्यवस्था पर तंज ज्यादा लगा.
ट्रेन में बड़े ही अतरंगे अंदाज में सफर करते एक्टर सोनू सूद
हुआ कुछ यूं था कि एक्टर सोनू सूद ने 13 दिसंबर को अपने सोशल मीडियाअकाउंट से ट्रेन यात्रा का एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में सोनू सूद तेज रफ्तार चलती हुई ट्रेन के गेट पर बैठकर यात्रा करते दिखे थे. जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है. गेट का हैंडल पकड़ कर यात्रा करने वाले सोनू इस मूमेंट को एन्जॉय कर रहे हैं. वीडियो देखें और जैसा ट्रीटमेंट सोनू ने उसे दिया साफ़ था कि उन्होंने ये वीडियो इंस्टाग्राम रील्स के लिए बनाया था.
— sonu sood (@SonuSood) December 13, 2022
चूंकि सोनू कोई छोटी मोटी हस्ती न होकर सेलिब्रिटी हैं. सोशल मीडिया से लेकर रियल लाइफ तक देश के लाखों लोग उन्हें फॉलो करते हैं. जाहिर है कि उनका ये अंदाज निंदनीय था. सोनू द्वारा वीडियो पोस्ट करने के तीन हफ़्तों बाद रेलवे ने घटना का संज्ञान लिया और सोनू को नसीहत की. सोनू के इस वीडियो पर रिप्लाई देते हुए उत्तर रेलवे ने सोनू सूद को टैग करते हुए ट्वीट किया कि प्रिय, @SonuSood देश और दुनिया के लाखों लोगों के लिए आप एक आदर्श हैं. ट्रेन के पायदान पर बैठकर यात्रा करना खतरनाक है, इस प्रकार की वीडियो से आपके प्रशंसकों को गलत संदेश जा सकता है. कृपया ऐसा न करें! सुगम एवं सुरक्षित यात्रा का आनंद उठाएं.
प्रिय, @SonuSood देश और दुनिया के लाखों लोगों के लिए आप एक आदर्श हैं. ट्रेन के पायदान पर बैठकर यात्रा करना खतरनाक है, इस प्रकार की वीडियो से आपके प्रशंसकों को गलत संदेश जा सकता है.कृपया ऐसा न करें! सुगम एवं सुरक्षित यात्रा का आनंद उठाएं. https://t.co/lSMGdyJcMO
— Northern Railway (@RailwayNorthern) January 4, 2023
रेलवे की फटकार देखकर एक बार यही लगेगा कि शायद सोनू सूद को सबक मिल गया मगर ऐसा नहीं है. सोनू ने रेलवे के इस ट्वीट का फ़ौरन ही रिप्लाई किया और लिखा कि क्षमा प्रार्थी बस यूँ ही बैठ गया था देखने, कैसा महसूस करते होंगे वो लाखों ग़रीब जिनकी ज़िंदगी अभी भी ट्रेन के दरवाज़ों पे गुज़रती है. धन्यवाद इस संदेश के लिए और देश की रेल व्यवस्था बेहतर करने के लिए.
क्षमा प्रार्थी ?बस यूँ ही बैठ गया था देखने, कैसा महसूस करते होंगे वो लाखों ग़रीब जिनकी ज़िंदगी अभी भी ट्रेन के दरवाज़ों पे गुज़रती है. धन्यवाद इस संदेश के लिए और देश की रेल व्यवस्था बेहतर करने के लिए. ❤️? https://t.co/F4a4vKKhFy
— sonu sood (@SonuSood) January 5, 2023
अब अगर सोनू के इस रिप्लाई को देखें और उसका अवलोकन करें तो माफ़ी तक तो ठीक है लेकिन जो बात उन्होंने गरीबों के लिए लिखी है साफ़ है कि वो रेलवे पर तंज कर रहे. हम ये आरोप सोनू पर यूं ही नहीं लगा रहे. जिस अंदाज में, जिस स्टाइल में, जिन कपड़ों में सोनू ने वीडियो बनाया है साफ़ है कि वो कहीं से भी किसी गरीब की गरीबी को प्रदर्शित नहीं करता. सच यही है कि सोनू एन्जॉय कर रहे हैं तो रील्स के जरिये लोकप्रिय होने के उद्देश्य से उन्होंने वीडियो बनाया.
भले ही रेलवे ने एक साधारण रिप्लाई से मामला रफा दफा कर दिया हो. लेकिन जैसा सोनू का कद है उनपर जुर्माना होना चाहिए था. हो सकता है ये बात सोनू समर्थकों को आहत कर दे. तो हम बस यही कहेंगे कि जैसी लाइफ सोनू की है तमाम लोग उनसे प्रेरणा लेते हैं. अब खुद सोचिये यदि इस घटना से कोई प्रेरित हो गया तो क्या होगा? अगर उसे कुछ हो जाता है तो क्या उसकी जिम्मेदारी बतौर नागरिक सोनू सूद लेंगे?
ये भी पढ़ें -
फ्लाइट में को-पैसेंजर पर पेशाब से लेकर मारपीट तक, आदमी की आदत जाती है, फितरत नहीं!
खान सर की गलती को मुनव्वर फारूकी की तरह माफ करने की बात क्यों नहीं हो रही?
आपकी राय