New

होम -> सोशल मीडिया

 |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 01 अगस्त, 2018 11:49 AM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव बैद्यनाथ धाम यात्रा निकलने से पहले शिव के भेष में नजर आए. भगवान शिव का भेष धारण करने के बाद तेज प्रताप ने पटना के एक शिव मंदिर में पूजा भी की. इसके बाद वह बाघ के छाल जैसी ड्रेस पहने और हाथ में त्रिशूल लेकर देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम निकल गए.

भगवा चोला पहने, नकली चीते की खाल लपेटे, शंख, कमंडल और त्रिशूल के साथ निकले तेज प्रताप यादव ने कोई भी डिटेल नहीं छोड़ी. 29 साल के तेज प्रताप यादव पूरी तरह से शिव भक्ति में लीन हो गए हैं. जब से तेजस्वी यादव ने पार्टी की कमान हासिल की है तेज प्रताप यादव पूजा-पाठ और भक्ति में लीन दिखते हैं.

तेज प्रताप यादव कभी कृष्ण के अवतार में तो कभी शिव के अवतार में सामने आते रहते हैं. कभी वो हैंडपंप देख नहाने लग जाते हैं तो कभी साइकिल से गिर जाते हैं. उनकी बात ही निराली है. कभी न कभी किसी न किसी कारण से वो फेमस हो ही जाते हैं और सुर्खियों में वो लोगों को अपने अनोखे कारनामों से एंटरटेन जरूर करते हैं.

तेज प्रताप यादव को तो भगवान के अवतारों में आने का शौक है, लेकिन अगर ये अवतार हैं तो राजनीति में भेष धरने वाले एक और भगवान भी मौजूद हैं. हम बात कर रहे हैं टीडीपी पार्टी के एमएलए नारामल्ली शिवप्रसाद की. एन सिवप्रसाद पिछले काफी समय से संसद में आंद्रप्रदेश को स्पेशल स्टेट घोषित करने की मांग कर रहे हैं और इसके पूरा न होने पर उन्होंने विरोध का एक नायाब तरीका निकाला है.

वो संसद में हमेशा किसी न किसी फैंसी ड्रेस में आते हैं. वो नारद से लेकर सत्यसांई तक सभी का अवतार धर चुके हैं.

टीडीपी एमएलए शिवप्रसाद अब सत्यसाईं के भेष में आए.

उनके कुछ अवतारों की लिस्ट ये है..

 फैंसी ड्रेस, तेज प्रताप यादव, एन शिवप्रसाद, राजनीतिएन शिवप्रसाद एक राजा के भेष में दिल्ली संसद भवन के सामने.

 फैंसी ड्रेस, तेज प्रताप यादव, एन शिवप्रसाद, राजनीतिमंदिर के पुजारी के तौर पर एन शिवप्रसाद

 फैंसी ड्रेस, तेज प्रताप यादव, एन शिवप्रसाद, राजनीतिअन्नामय्या (शिवभक्त) के रूप में एन शिवप्रसाद

 फैंसी ड्रेस, तेज प्रताप यादव, एन शिवप्रसाद, राजनीतिधोबी के तौर पर एन शिवप्रसाद

फैंसी ड्रेस, तेज प्रताप यादव, एन शिवप्रसाद, राजनीतिस्वतंत्रता सैनानी अल्लुरी सीता रामा राजू के भेष में शिवप्रसाद

फैंसी ड्रेस, तेज प्रताप यादव, एन शिवप्रसाद, राजनीतिस्वच्छ भारत अभियान के कर्मचारी के तौर पर शिवप्रसाद

 फैंसी ड्रेस, तेज प्रताप यादव, एन शिवप्रसाद, राजनीतिश्रीकृष्ण के रूप में एन शिवप्रसाद

फैंसी ड्रेस, तेज प्रताप यादव, एन शिवप्रसाद, राजनीतिस्कूल के बच्चे के रूप में एन शिवप्रसाद

फैंसी ड्रेस, तेज प्रताप यादव, एन शिवप्रसाद, राजनीतिमुस्लिम के रूप में एन शिवप्रसाद

फैंसी ड्रेस, तेज प्रताप यादव, एन शिवप्रसाद, राजनीति

कांवड़िया के रूप में एन शिवप्रसाद

फैंसी ड्रेस, तेज प्रताप यादव, एन शिवप्रसाद, राजनीतिनारद मुनी के रूप में एन शिवप्रसाद

ये भी पढ़ें-

भाजपा की 'साफ नीयत' को अगवा कर रहे हैं 16 'किडनैपर'

देश के लिए कितनी बड़ी समस्या हैं बांग्लादेशी घुसपैठिए

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय