New

होम -> सोशल मीडिया

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 28 सितम्बर, 2015 11:08 AM
परवेज़ सागर
परवेज़ सागर
  @theparvezsagar
  • Total Shares

देश के इस सबसे बड़े और पुराने महकमें के बारे में कई ऐसी बातें हैं जिनसे कई लोग अभी भी अंजान हैं. आइए जानते हैं भारतीय रेल के बारे में दस रोचक बातें-

 
 

01. भारतीय रेल की शुरूआत 16 अप्रैल 1853 को हुई थी. आज अगर भारतीय रेल की सारी पटरियों को सीधा जोड़ दिया जाए तो उनकी लंबाई पृथ्वी के आकार से भी 1.5 गुणा ज्यादा होगी.

rail-line_022515015155.jpg
 

02. अब तक किसी ट्रेन ड्राइवर ने ऐसे समय में भी ट्रेन को नहीं छोड़ा जब उन्हें मौत सामने दिख रही थी.

03. देश में एक ऐसा रेलवे स्टेशन भी है जो दो राज्यों की सीमा में आता है. इस स्टेशन का नाम है नवापुर. जिसका आधा हिस्सा महाराष्ट्र में है और आधा गुजरात में.

04. देश की सबसे धीमी रफ्तार वाली ट्रेन 10 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से चलती है. पहाड़ों से होकर गुजरने वाली यह ट्रेन है मेट्टुपलायम ओट्टी नीलगीरी पैसेंजर. इसकी गति इतनी धीमी है कि लोग चलती ट्रेन से आसानी से उतर और चढ़ सकते हैं.

05. भारत में सबसे बड़े नाम वाला रेलवे स्टेशन वेंकटनरसिम्हाराजुवारिपटा (Venkatanarsimharajuvaripeta) है जबकि सबसे छोटे नाम वाला रेलवे स्टेशन ईब (IB) है, जो ओडिशा में है.

station-collage_650_022515015234.jpg
 

06. देश की सबसे लेटलतीफ ट्रेन गोवाहाटी-त्रिवेन्दरम् एक्सप्रेस है जो अमूमन 10 से 12 घंटे लेट ही चलती है.

07. देश की सबसे बड़ी रेल सुरंग जम्मू-कश्मीर के पीर पंजल में हैं. जिसकी लम्बाई 11.215 किमी है.

route-_022515015354.jpg
 

08. भारत में सबसे लम्बी यात्रा करने वाली ट्रेन विवेक एक्सप्रैस है. जो डिब्रुगढ़ (असम) से कन्याकुमारी तक 4273 किमी. की दूरी तय करती है.

vivek-express-650_022515015438.jpg
 

09. नागपुर और अजनी रेलवे स्टेशन के बीच की दूरी सिर्फ तीन किमी है. जो सबसे कम है.

10. आप जानकार हैरान हो सकते हैं कि भारतीय रेल की वेबसाइट पर 12 लाख प्रति मिनट से ज्यादा हिट होते हैं. इस पर लाखों साइबर हमले भी होते हैं लेकिन रेलवे की वेबसाइट कभी नहीं रुकती.

#भारतीय रेल, #यात्री, #यात्रा, भारतीय रेल. यात्री, यात्रा, रोचक बातें

लेखक

परवेज़ सागर परवेज़ सागर @theparvezsagar

लेखक इंडिया टुडे ग्रुप में असोसिएट एडिटर हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय