New

होम -> सोशल मीडिया

 |  1-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 10 फरवरी, 2016 05:38 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

सोशल मीडिया पर किसी विशेष घटना या व्यक्ति से जुड़ा कोई वीडियो वायरल होने में आजकल जरा भी वक्त नहीं लगता है.

अब ऐसा ही कुछ सियाचिन में बर्फ के नीचे छह दिन दबे रहने के बावजूद जीवित बचने वाले सैनिक हनुमंथप्पा के एक वीडियो को लेकर भी हो रहा है. हनुमंथप्पा को सेना द्वारा बचाए जाने का एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. आप जान लीजिए कि हनुमंथप्पा को बर्फ से निकाले जाने का दावा करने वाला यह वीडियो फर्जी है.

इस वीडियो में जिस जगह को दिखाया गया है वह सतह से काफी करीब लगती है जबकि हनुमंथप्पा  को करीब 35 फीट बर्फ खोदकर बाहर निकाला गया था. जब हुनुमंथप्पा को निकाला गया तो वह मरणासन्न स्थिति में थे जबकि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति होश में है और उठने की कोशिश कर रहा है.

यह भी पढ़ें: सामने आ गया संसद में मोदी की नींद का सच

साथ ही इस वीडियो को लेकर न तो बचाव दल या और न ही भारतीय सेना की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि आई है कि यह वीडियो हनुमंथप्पा के राहत और बचाव अभियान का है. लेकिन बिना इस वीडियो की सच्चाई जानें ही लोग इस फर्जी वीडियो को फेसबुक और वॉट्सऐप पर जमकर शेयर करके वायरल कर चुके हैं.

तो अगर आप भी ये वीडियो शेयर कर रहे हैं तो लोगों को ये बताना न भूलें कि ये फर्जी है!

देखें यह वीडियोः

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय