दलाई लामा समझ लें बच्चे को किस करना फिर जीभ चूसने को देना मजाक कहीं से नहीं है!
एक वीडियो सामने आने के बाद दलाई लामा विवादों के केंद्र में आ गए हैं, वीडियो में तिब्बती आध्यात्मिक गुरु पहले तो एक नाबालिग लड़के के होठों पर किस करते हैं बाद में वो उसे 'अपनी जीभ चूसने' के लिए कहते हैं. भले ही अपनी इस हरकत पर दलाई लामा ने माफ़ी मांग ली हो. लेकिन उन्होंने जो किया वो माफ़ करने लायक कहीं से नहीं है.
-
Total Shares
तिब्बती आध्यामिक गुरु दलाई लामा सुर्ख़ियों में हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह एक बच्चे से अपनी जीभ चूसने को कह रहे हैं. दलाई लामा एक बहुत बड़ी शख्सियत हैं. उनका ये रवैया लोगों को नागवार गुजरा है और तीखी प्रतिक्रियाओं की बरसात हो रही है. चूंकि दलाई लामा की इस हरकत ने लोगों को खफा कर दिया, बाद में उन्होंने माफ़ी मांग ली है. माफ़ी के बावजूद विवाद बहुत ज्यादा बढ़ गया है इसलिए विवाद को कवर करने के लिए कहा ये भी जा रहा है कि दलाई लामा अक्सर ही अपने अनुयायियों को सहज करने के लिए उनके साथ मजाक करते हैं.
मजाक के नाम पर दलाई लामा ने जो मासूम बच्चे के साथ किया उसपर विवाद तो होना ही था
सवाल ये है कि जो दलाई लामा ने किया वो चुहल है? बहुत निष्पक्ष होकर इस सवाल का जवाब दें तो कहा यही जाएगा कि मजाक के नामपर जो दलाई लामा ने मासूम बच्चे के साथ किया वो भौंडापन है और क्योंकि ये सब एक धर्मगुरु द्वारा किया गया है इसलिए ये ज्यादा आहत करने वाला है.
तो आखिर कहां और कबकी है घटना
घटना बीते 28 फरवरी की बताई जा रही है. कहा ये भी जा रहा है कि प्रोग्राम हिमाचल के मैक्लोडगंज में हुआ था जहां दलाई लामा के इस प्रोग्राम में 100 के आस पास स्कूली बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी. प्रोग्राम में मौजूद एक स्टूडेंट ने दलाई लामा से पूछा था कि क्या वह उन्हें गले लगा सकते हैं? छात्र के इस सवाल के बाद 87 वर्षीय आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने बच्चे को स्टेज पर बुलाया.
स्टेज पर आने के बाद बच्चे का दलाई लामा के सम्मान में झुकना भर था उन्होंने उसके होठों पर किस कर दिया. फिर उन्होंने अपना माथा लड़के के सामने रखते हुए अपनी जीभ बाहर निकाली और बच्चे को इसे चूसने के लिए कहा.
This sick, disturbing video of the Dalai Lama making a child suck his tongue emerged months ago, but it has only just now made waves on social media—prompting the “holy” man to issue an apology. Why wasn’t it a problem for him before it went viral? pic.twitter.com/1nuicLi1AM
— Ian Miles Cheong (@stillgray) April 10, 2023
दलाई लामा के इस रवैये ये बच्चे को भी भौचक्का कर दिया और वह दलाई लामा का ये रूप देखकर पीछे हट गया. लड़के को डरा सहमा देख दलाई लामा हंसे पड़े और फिर उन्होंने उसे गले लगाने के लिए खींच लिया.
वीडियो भले ही पुराना हो लेकिन अब जबकि ये सामने आ गया है तो लोगों का इसे देखकर आहत होना स्वाभाविक था. तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ऐसे हैं जो दलाई लामा के इस व्यवहार को अशोभनीय बता रहे हैं तो वहीं ऐसे भी कमेंट्स की भरमार है जिनमें लोगों द्वारा कहा यही जा रहा है कि तत्काल प्रभाव में दलाई लामा को गिरफ्तार कर लेना चाहिए।
A video of the Dalai Lama is circulating of him sexually assaulting a young boy. In the video, he demands the child to “suck my tongue”. Sadly, this comes as no surprise to me. - The Dalai Lama endorsed the NXIVM sex trafficking cult. - Just like Jeffrey Epstein, he has ties… pic.twitter.com/UYmEPxtA4m
— LIZ CROKIN (@LizCrokin) April 10, 2023
इस बात में कोई शक नहीं है कि एक बच्चे के साथ जो कुछ भी दलाई लामा ने किया वो घृणित है और उससे भी ज्यादा घृणित ये है कि इसे दलाई लामा की तरफ से किया गया एक मजाक बताया जा रहा है.
— Dalai Lama (@DalaiLama) April 10, 2023
बहरहाल, जैसा कि हम ऊपर ही इस बात को स्पष्ट कर चुके हैं कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है कि दलाई लामा ने माफ़ी मांगी या नहीं। लेकिन जिस बात ने लोगों को ज्यादा हैरत में डाला है वो ये कि दलाई लामा एक ऐसे शख्स है जो धर्म और नीति जैसी बातों को भली प्रकार समझते हैं. ऐसे में उनसे मजाक के नाम पर इतनी बड़ी चूक कैसी हो गयी. कह सकते हैं कि अपनी इस गतिविधि से दलाई लामा ने मठों को कटघरे में जरूर खड़ा कर दिया है.
आपकी राय