जानते हैं टाइगर श्रॉफ का नाम टाइगर क्यों है?
एक इंटरव्यू में टाइगर श्रॉफ ने अपने नाम के बारे में कुछ ऐसा कह दिया जिससे सोशल मीडिया पर उनका अच्छा खासा मजाक उड़ गया. उन्होंने बस यही तो बताया था कि उन्हें टाइगर नाम कैसे मिला.
-
Total Shares
इंटरनेश्नल टाइगर डे पर बॉलीवुड के ऑफिशियल टाइगर यानि टाइगर श्रॉफ की बात करना तो बनता है. अाखिर टाइगर डे पर टाइगर श्रॉफ ने सोशल मीडिया का सारा ध्यान अपनी तरफ जो खींच लिया है.
मुंबई मिरर को दिए गए एक इंटरव्यू में जब टाइगर श्रॉफ से पूछा गया कि क्या आपको कभी अपने नाम की वजह से शर्मिंदगी उठानी पड़ी? तो उन्होंने बड़े ही गर्व से कहा कि 'मेरे स्कूल में कोई दूसरा टाइगर नहीं था, सबको मेरा नाम बहुत कूल लगता था. मैं चाहता हूं कि मैं अपने करियर को उसी ऊंचाई पर ले जाऊं जहां बाकी टाइगर, जैसे गोल्फर टाइगर वुड्स और क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी थे. मुझे ये नाम इसलिए मिला क्योंकि बचपन में मैं लोगों को काटता और खरोंचता था'.
ये भी पढ़ें- टाइगर श्रॉफ ये "हाउसवाइफ टाइप" लड़कियां क्या होती हैं?
अपने नाम की वजह से कभी शर्मिंदा नहीं हुए टाइगर |
अब टाइगर ने तो ये इसलिए कहा क्योंकि वो खुद को टाइगर की तरह ही समझते हैं. लेकिन लोगों की मानें तो काटने और खरोंचने वाला सिर्फ एक ही जानवर तो है नहीं. तो होना क्या था, सोशल मीडिया पर लोगों ने ट्राइगर के प्रति अपने दिल की बातें रखना शुरू कर दीं. टाइगर भले ही अपने जीवन में अपने नाम की वजह से शर्मिंदा न हुए हों, लेकिन अपने इस शानदार जवाब के लिए जो रिएक्शन्स सोशल मीडिया पर आए, उन्हें देखकर टाइगर जरूर शर्मिंदा हुए होंगे.
@mojorojo thank god he dint bark xD
— PAURUSH SHETTY (@iampaurush) July 29, 2016
@mojorojo if i had a problem of biting .. my parents would've just called me Kutro ????
— Ankit Desai (@ankitrajdesai) July 29, 2016
@mojorojo That could have been Dog Shroff! Not everyone who bites is a #Tiger
— Sarcastic Sukkhi (@SarcasticSukkhi) July 29, 2016
@mojorojo bite = tiger❌ Bite = dog✔
— Coat and Gown Ninja (@mridul_chakra) July 29, 2016
@mojorojo dog bites man not tigers it hilarious..
— Mayank Garg (@puristmayank) July 29, 2016
@mojorojo He does fantastic on-screen kicks now. Should consider calling himself Donkey Shroff now.
— Rajesh K Sharma (@rajeshksharma) July 29, 2016
@mojorojo also because "doggy shroff" would have been too mainstream!
— Lavya (@theLavya) July 29, 2016
@mojorojo So what did they call him before his teeth came in? "It"?
— Chronicus Skepticus (@chronicskeptic) July 29, 2016
लेकिन टाइगर श्राॉफ को शर्मिंदा करना इतना भी आसान नहीं क्योंकि विलुप्त होने की कगार तक पहुंच चुके असल बाघों को बचाने के लिए वो रियल हीरो ही हैं. टाइगर श्रॉफ ने अपनी डेब्यू फिल्म 'हीरोपंती' के प्रमोशन के वक्त नागपुर में एक बाघिन को अडॉप्ट किया था. वो पेटा से भी जुड़े हुए हैं. और आज टाइगर डे पर उन्होंने पर्यावरण मंत्री अनिल दवे और पेटा इंडिया को पत्र भी लिखा है.
ये भी पढ़ें- सुपर हीरोज़ की ऑफीशियल बेइज्जती है 'फ्लाईंग जाट' का टीज़र
पर्यावरण मंत्री को टाइगर श्रॉफ द्वारा लिखा गया पत्र |
पत्र में उन्होंने बाघों और दूसरे जानवरों के संरक्षण पर ध्यान देने के लिए आग्रह किया है. तो इंसान अपने कामों से पहचाना जाता है, नाम में वैसे भी क्या रखा है.
आपकी राय