इस नंबर से फोन उठाया तो हो जाएगी आपकी मौत! जानिए क्या है सच्चाई
9 नंबर के कॉल उठाने पर आपका फोन ब्लास्ट हो जाएगा और आपकी मौत हो जाएगी. ऐसी कॉल को रिसीव ना करने का अलर्ट बहुत तेज से वायरल किया जा रहा है. आखिर सच क्या है...
-
Total Shares
सोशल मीडिया पर अक्सर चौंकने वाली खबरें वायरल होने लगती हैं, हालांकि लोग इन खबरों की बिना पुष्टि किए ही लोग कई लोगों को भेज देते हैं. कुछ ऐसी ही एक खबर सोशल साइट और व्हाट्स ऐप ग्रुप्स पर वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि 777888999 नंबर की कॉल उठाने पर आपका फोन ब्लास्ट हो जाएगा और आपकी मौत हो जाएगी. ऐसी कॉल को रिसीव ना करने का अलर्ट बहुत तेज से वायरल किया जा रहा है.
फोन उठाते ही आती है महिला की आवाज
बताया जा रहा है कि 777888999 नंबर की कॉल रिसीव करते ही आपको एक महिला की आवाज सुनाई देगी, जिसमें बताया जाएगा कि ये आपकी आखिरी कॉल है, इसके बाद आपकी मौत हो जाएगी. इस मैसेज के मिलते ही लोगों ने अपने करीबियों को बिना सच्चाई जाने ये मैसेज फॉरवर्ड करना शुरू कर दिया है. अगर आपके पास भी ऐसा मैसेज आया है तो आप सच्चाई जान लें.
आखिर क्या है सच्चाई
दरअसल ऐसा ही एक मैसेज जनवरी में भी वायरल हुआ था और अभी तक इस नंबर से किसी के पास कॉल या विस्फोट जैसी खबर नहीं आई. इस नंबर को देखेंगे तो पता चलेगा कि इसमें सिर्फ 9 डिजिट हैं और भारत 9 डिजिट का नंबर नहीं होता. दूसरे देशों में 9 नंबर डिजिट का इस्तेमाल होता है. अगर वहां से भी कॉल आता है तो कोई न कोई फिक्स कंट्री कोड जरूर होता है जैसे भारत के नंबरों से पहले +91 लगा रहता है. फेसबुक से लेकर वॉट्सएप पर ऐसे मैसेज चल रहे हैं जिसे आप इग्नोर करें...
कुल मिलाकर अगर आपके पास दोस्त का ये मैसेज आए तो टेंशन फ्री रहें और अपने दोस्त को भी बताएं कि ये सिर्फ एक अफवाह है. सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहें आती रहती हैं. लेकिन सच्चाई कुछ नहीं होती. आप भी इन मैसेज को पहली नजर में सच न मानें.
ये भी पढ़ें-
वॉट्सएप एडमिन को गिरफ्तार तो कर लेंगे लेकिन सजा कैसे दिलाएंगे ?
आपकी राय