साथ छोड़ गए किसी अपने की निशानियां हमेशा आंखों में नमी दे जाती हैं. फिर चाहे वो आपका प्यार हो, कोई रूठा यार हो, या फिर कोई रिश्ता जो दुनिया से चला गया हो. उनकी आखिरी तस्वीर, आखिरी शब्द या आखिरी मैसेज जीवन भर के लिए खास हो जाता है. ऐसे ही कुछ खास मैसेज को संजोकर रखने वाला एक ब्लॉग खास बन गया है.
Tumblr पर Last Message Received के नाम से बना ये ब्लॉग काफी चर्चित हो रहा है. इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद आखों का नम होना तय है क्योंकि इस ब्लॉग में लोग उन मैसेज को पोस्ट करते हैं जो उनके किसी अपने के आखिरी मैसेज साबित हुए. यहां आप उन संदेशों को पढ़कर भावुक हो जाएंगे जो किसी के एक्स पार्टनर, दोस्त, और गुजर चुके परिवार के किसी सदस्य द्वारा भेजे गए थे. इस ब्लॉग को ओहियो वर्चुअल एकेडमी में पढ़ने वाली 15 साल की एमिली ट्रंको (Emily Trunko) चला रही हैं. इस महीने के शुरुआत में ही शुरू किए गए इस ब्लॉग को अच्छी लोकप्रियता मिल रही है.
इन संदेशों को पढ़कर आप भी भावुक हो सकते हैं. पेश हैं कुछ ऐसे ही खास बातें जो किसी के लिए बेहद खास बन गईं.
|
'देखो, मैं तुम्हें माफ करती हूं, लेकिन मैं तुमसे न बात करूंगी और न तुम्हारी दोस्त बनूंगी, माफ करना पर अब ये नहीं हो पाएगा' |
|
तुम्हारे बिना मैं कुछ ठीक नहीं कर पा रहा. आई लव यू |
|
और वो कभी नहीं आया.. |
|
...पर क्या भूल पाये? |
|
मेरे डैड का मैसेज 'इस वीकेंड मैं आ रहा हूं तुमसे मिलने'.. और वो कभी नहीं आए |
|
आई लव यू, लेकिन हम कभी साथ नहीं हो सकते. |
|
वो नही कर पाया...कोई कर भी नहीं सकता. वो चला गया..मुझे रिक्त छोड़कर |
|
'मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, क्या तुम इसपर बात करता चाहती हो..मैं बस मर जाना चाहता हूं'...उसने तीन दिन बाद फांसी लगा ली |
|
'मुझे दोस्त चाहिए ही नहीं' |
|
मैं अपने भाई से उस लड़के के बारे में राय ले रही थी जिसे मैं डेट कर रही थी. जब वो मुझे मैसेज करने के आधे घंटे बाद ही मेरे भाई की हत्या कर दी गई. |
|
हार्ट सर्जरी से पहले मेरी दादी का आखिरी संदेश. नौ दिन बाद वो गुजर गईं. |
आपकी राय