ट्विटर ट्रेंड से अंदाजा लगाइए किसकी बन रही है पंजाब में सरकार
पांच राज्यों में 36 दिनों तक चलने वाले इलेक्शन की शुरुआत आज पंजाब और गोवा में वोटिंग हुई. इस चुनावी जंग के आखिरी दिन सोशल मीडिया, खासकर ट्विटर पर इन सभी पार्टियों के समर्थकों के बीच घमासान जारी था.
-
Total Shares
पांच राज्यों में 36 दिनों तक चलने वाले इलेक्शन की शुरुआत आज पंजाब और गोवा में वोटिंग हुई. 10 साल से सत्ता में रहे अकाली-बीजेपी गठबंधन, प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. 117 सीटों के लिए बीजेपी (23 सीट) और शिरोमणी अकाली दल (94 सीट) के मिलकर अपने विरोधियों के सामने हैं. वहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने सभी 117 सीटों पर दाव लगाया है. इस चुनावी जंग के आखिरी दिन सोशल मीडिया, खासकर ट्विटर पर इन सभी पार्टियों के समर्थकों के बीच पंजाब में घमासान जारी था.
#bjp_फिर_से #chaladojhadu #CongressSweepsPunjab #TeejiVaarAkaliSarkar
ट्विटर ट्रेंड में सबसे चर्चित कौन ?
चार पार्टियों के समर्थक और विरोधी इन्हीं प्रमुख हैशटैग पर ट्वीट कर रहे थे. 12 बजे तक यह युद्ध अपने चरम पर था. इस लड़ाई में कौन आगे रहा और कौन पीछे यह जानना दिलचस्प है, और इस बात का इशारा भी कि पंजाब के चुनावी समर में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय कौन रहा.
1. सबसे ज्यादा ट्वीट #chaladojhaadu (चला दो झाडू) के हैशटैग पर आ रहे हैं. यानी 'आप' के समर्थन ज्यादा लोग एक्टिव थे और ज्यादा से ज्यादा ट्वीट कर रहे थे. इस हैशटैग पर 708 ट्वीट्स हुए और उस वक्त एक्टिव यूजर्स 483 थे. इसे ऐसे भी समझा जा सकता है कि आप की सोशल मीडिया ताकत तो अच्छी खासी है ही, पंजाब में उसकी दावेदारी को खासा मजबूत भी माना जा रहा था. ट्विटर पर आप को लेकर चर्चा इस बात का संकेत है कि उसकी सरगर्मी दूसरी सबसे चुनौतीपूर्ण पार्टी कांग्रेस से अधिक है.
2. #bjp_फिर_से टैग ट्रेंडिंग में है. जहां 498 ट्वीट हुए और एक्टिव यूजर्स करीब 300 हैं. लेकिन पंजाब में बीजेपी सिर्फ 23 सीटों पर उतरी है और जिसके साथ इन्होंने गठबंधन किया है (अकाली दल) वो सोशल मीडिया पर सबसे कमजोर साबित हो रही है. यदि भाजपा अपनी सीटें जीत भी जाए तो गठबंधन का कुछ खास होने वाला नहीं है.
3. कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में कांग्रेस भी सोशल मीडिया पर काफी देर तक ट्रेंड की. #CongressSweepsPunjab भी ट्विटर पर ट्रेंड किया. इस हैशटैग पर 466 ट्वीट्स हुए और उस वक्त एक्टिव यूजर्स 272 थे.
4. #TeejiVaarAkaliSarkar पर 89 ट्वीट्स हुए हैं और 34 एक्टिव यूजर्स रहे. यानी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस से काफी कम. ट्विटर ट्रेंड के हिसाब से देखा जाए तो आम आदमी पार्टी पंजाब में उभर के आ रही है.
आपकी राय