New

होम -> सोशल मीडिया

 |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 30 जुलाई, 2016 02:48 PM
पारुल चंद्रा
पारुल चंद्रा
  @parulchandraa
  • Total Shares

अभी पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत शेयर हुआ था जिसमें एक विदेशी को ऑटो चलाते हुए दिखाया गया था. वो पूछता है कि 'कहां जाना है तेरे को.. दो सौ रुपए लगेंगे.' भारतीय ऑटोवालों जैसे एटिट्यूड में एक विदेशी का हिंदी बोलना लोगों को इतना पसंद आया कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. ऑटोवाला तो ऑटो लेकर फुर्र हो गया लेकिन लोग इस ऑटो वाले की अदाओं के कायल हो गए.

capture_072816073935.jpg
बॉलीवुड की फिल्मों में एक्टिंग करने का सपना

असल में स्वीडन के रहने वाले 25 और 26 साल के जोआन बर्तोली और हैंपस बर्गबिस्ट बिजनेस ग्रेजुएट्स हैं, लेकिन बॉलीवुड के प्रति प्यार और एक्टिंग का शौक उन्हें मुंबई खेंच लाया. वो बॉलीवुड फिल्मों में काम करने का सपना लेकर 10 महीने पहले ही मुंबई आए और बॉलीवुड में काम ढ़ूंढने लगे.

3_072816074128.jpg
 फिल्मों और सीरियल में काम मिल रहा है

टीवी सीरियल, विज्ञापन या फिल्मों में छोटे-मोटे रोल मिलने लगे. अपने दोस्त और रूममेट प्रताप के साथ मिलकर इन्होंने छोट-छोटे वीडियो बनाने की सोची. 10 मिनट के लिए ऑटो उधार लेकर ये छोटी सा वीडियो शेयर किया. दो ही दिनों में इस वीडियो पर 1.71 लाख लाइक्स आ गए.

लोगों के इतने अच्छे रिस्पॉन्स को देखकर इन दोनों ने कई वीडियो बनाए हैं. जो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इनके फेसबुक पेज '2 Foreigners in Bollywood' पर करीब 90 हजार फॉलोअर्स हैं और इंस्टाग्राम पर करीब 32 हजार फॉलोअर्स हैं.

6_072816074023.jpg
 10 महीने पहले ही मुंबई आए

इन दोनों का कहना है कि बॉलिवुड में इनका अब तक का सफर बहुत अच्छा रहा है. उतार-चढ़ाव तो चलते रहते हैं. लेकिन हमने हर वक्त का आनंद लिया है. एक रोल करने के लिए बहुत मेहनत करनी होती है, उसमें चुने जाने के लिए ऑडिशन, लोगों से मिलना जुलना पड़ता है. हम यहां फुल टाइम काम करके अपने सपनों को साकार करने की कोशिश कर रहे हैं.

7_072816074051.jpg
 
5_072816074105.jpg
भारत के रंग में रंग गए हैं दोनों

देखिए इनके मजेदार वीडियो-

लेखक

पारुल चंद्रा पारुल चंद्रा @parulchandraa

लेखक इंडिया टुडे डिजिटल में पत्रकार हैं

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय