New

होम -> सोशल मीडिया

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 12 दिसम्बर, 2016 02:16 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

चेन्नई एक बार फिर खतरे में है. वरदा चक्रवात ने शहर पर दस्तक दे दी है. वरदा के चेन्नई तक पहुंचते ही हवाएं 100 से 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ लेंगी ये पेड़ों को जड़ से उखाड़ने के लिए काफी हैं. 4600 लोगों को सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों से दूर कर भेज दिया गया है.

वरदा की ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि NDRF से लेकर आर्मी तक सबको अलर्ट कर दिया गया है. चेन्नई, कांचीपुरम, थिरूवैल्लूर और वील्लूपुरम हाईअलर्ट पर हैं. लोगों को इस तूफान के खतरे को लेकर आगाह करा दिया गया था. ऐसे में लोग घरों में ही रहे और वहीं से इस तूफान के खौफनाक रूप को कैमरों में कैद किया और ट्विटर पर शेयर किया.

क्या है हालत-

  • लोकल ट्रेनें बंद हो गई हैं. 50 से अधिक उड़ानों को या तो रीरूट कर दिया गया है या फिर वो देरी से चल रही हैं.
  • तूफान चेन्नई से सिर्फ 51 किलोमीटर दूर रह गया है.
  • कालपक्कम के न्यूक्लियर पावर प्लांट में तैयारियां कर ली गई हैं.
  • 15 NDRF टीमों को काम पर लगा दिया गया है और 10 टीमें स्टैंडबाय पर हैं.
  • आंद्रप्रदेश के साथ तमिलनाडू में भी इस तूफान का असर रहेगा.
  • मछुआरों को अगले 48 घंटों के लिए समुद्र से दूर रहने की चेतावनी दे दी गई है.

ये भी पढ़ें- क्या बड़े भूकंप से सुरक्षित है भारत

देखिए वरदा तूफान से जुड़े वो वीडियो जो सोशल मीडिया पर लोगों ने शेयर किए हैं.

 

 

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय