New

होम -> सोशल मीडिया

 |  1-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 11 सितम्बर, 2015 06:54 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (WTC) पर हुए आतंकी हमले के 14 साल गुजर चुके हैं. लेकिन दिलो-दिमाग को झकझोर देने वाली उस घटना की याद अब भी हम सब के जेहन में है. पूरी दुनिया ने WTC के दोनों टावरों से टकराते विमान और विध्वंस की तस्वीरों को अपने टीवी सेट पर लाइव देखा.

बाद में भी इस घटना से जुड़े कई वीडियो सामने आए...जो रोंगटे खड़े कर देने वाले रहे. पल भर में दोनों ट्विन टावर्स राख में बदल गए.

पहला विमान सुबह करीब 8.46 पर वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के उत्तरी टावर से टकराया. इससे पहले कि लोग और सुरक्षा एजेंसियां कुछ समझ सकती, 9 बजकर 3 मिनट पर एक दूसरा विमान दक्षिणी टावर से टकराया. इसके बाद भयानक विस्फोट हुआ और टावर में आग लग गई. देखिए उस हमले के वे वीडियो जो कैमरे में कैद हुए.

जब टावर से टकराया विमान:

राख का गुबार:

 

वर्ल्ड ट्रेड सेंटर:

 जान बचाने के लिए सैकड़ो मंजिल ऊपर से कूदे लोग:

 

सड़कों पर अफरातफरी:

हमले ने बदली आंतकवाद की तस्वीर:

 

मलबे में तब्दील हुआ पूरा इलाका:

 

जाको राखे साइया, मार सके न कोए:

 

#9/11, #वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, #आतंकी हमला, 9/11, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, आतंकी हमला

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय