प्रियंका गांधी ने गंगा जल से आचमन करके मोदी समर्थकों को खुश कर दिया!
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार की शुरुआत तो की, लेकिन प्रचार हो गया बीजेपी का. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो बता रहा है कि किस तरह प्रियंका गांधी ने कांग्रेस में रहकर भी बीजेपी का प्रचार कर दिया.
-
Total Shares
प्रियंका गांधी ने अपनी नई राजनीतिक पारी की शुरुआत गंगा का आशीर्वाद लेकर की है. लेकिन शुरुआत में ही प्रियंका ने कुछ ऐसा कर दिया जिसे कांग्रेस का नहीं बल्कि बीजेपी का भला हो रहा है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार की शुरुआत तो की, लेकिन प्रचार हो गया बीजेपी का. ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि सोशल मीडिया कह रहा है. जहां प्रियंका गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
प्रयागराज में मां गंगा का आशीर्वाद लेते हुए प्रियंका गांधी ने नदी के किनारे बैठकर गंगाजल से हाथ धोए, जल को माथे पर लगाकर सिर तक लिया और फिर वही जल अंजुली में लेकर उन्होंने पी लिया. उन्होंने ठीक वैसा ही किया जैसा अमूमन हर हिंदू गंगाजल हाथ में लेकर करता है.
प्रियंका गांधी ने गंगा मैया का आशीर्वाद लिया
लेकिन इस वीडियो को बीजेपी समर्थक बीजेपी की उपलब्धि के रूप में शेयर कर रहे हैं. उनका कहना है कि अब मिनरल वाटर पीने वाले बिना हिचकिचाहट गंगा का पानी पी रहे हैं. साथ ही इस वीडियो को सभी कांग्रेसियों तक पहुंचाने की अपील भी कर रहे हैं जिससे उन्हें पता लगे कि गंगा अब स्वच्छ है क्योंकि प्रियंका गांधी खुद वो जल पी रही हैं.
लंडन से मिनरल वाटर मंगाने वाले आज बिना हिचकिचाहट गंगा का पानी पी रहे है।
I request @priyankac19 to forward this on WA to all the congressis so that they know ganga is clean now as thier master is drinking water from ganga. pic.twitter.com/LPVRnxkA5a
— Dr. Chowkidar (@Lala_The_Don) March 18, 2019
देखिए क्या कह रहे हैं मोदी समर्थक
गंगा के पानी पर हमेशा से ही राजनीति होती रही है. सत्ता जब कांग्रेस के हाथ में थी तब बीजेपी ने गंगा के दूषित होते पानी पर खूब राजनीति की. बीजेपी सत्ता में आई तो 'नमामी गंगे' प्रोजेक्ट के लिए करोड़ों खर्च भी किए, लेकिन तब भी राम की गंगा मैली ही रही. अब इस बोट यात्रा के अंत में प्रियंका गांधी बनारस में गंगा की बदहाली पर पीएम मोदी को घेरने भी वाली हैं. यानी इस बार फिर गंगा का पानी मुद्दा रहने वाला है.
प्रियंका गांधी के गंगाजल पीने को बीजेपी समर्थक भले ही साबित किए दे रहे हैं कि गंगा का पानी स्वच्छ है. लेकिन इसी वीडियो में ये भी साफ दिख रहा है कि हर जगह पूजी जाने वाली गंगा और सबसे पवित्र माना जाने वाला गंगाजल असल में बेहद पीला है. पानी कितना साफ है उसे कोई भी देखकर बता सकता है. रही बात गंगा जी की तो उनका आशीर्वाद तो सब पर बना ही हुआ है. हर हर गंगे !
ये भी पढ़ें-
कांग्रेस चाहती है यूपी में 'दलित की बेटी' बनाम 'बहुजन का बेटा' की लड़ाई हो जाये
राहुल गांधी की सबसे बड़ी बाधा है गठबंधन की राजनीतिक 'ना'समझ!
यूपी की 7 खानदानी सीटें जीतने के बीजेपी के ख्वाब अधूरे न रह जाएं
आपकी राय