New

होम -> सोशल मीडिया

 |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 09 जून, 2018 11:59 AM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

ये तो सभी जानते हैं कि लोग अपने कीमती सामानों का इंश्योरेंस कराते हैं जैसे गाड़ी, बाइक, मोबाइल और सबसे कीमती जान का भी इंश्योरेंस होता है, लेकिन क्या कोई अपनी दाढ़ी का इंश्योरेंस भी करवाता है??

नहीं न ? लेकिन आज पूरी दुनिया हिल गई जब ये पता चला कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपनी दाढ़ी का इंश्योरेंस करवाया है. जी हां, सोशल मीडिया पर सुबह से एक हाशटैग ट्रेंड कर रहा है #ViratBeardInsurance. और साथ में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जो इस बात की तसदीक करता है कि विराट की दाढ़ी का इंश्योरेंस किया जा रहा है. ये वीडियो के.एल राहुल ने ट्विटर पर शेयर किया है. और लिखा है कि 'मुझे पता है आप अपनी दाढ़ी को लेकर बहुत जुनूनी हैं, लेकिन आपकी दाढ़ी के इंश्योरेस की खबर ने मेरी बात को साबित भी कर दिया'

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो लोग अलग-अलग एंगल से विराट कोहली की दाढ़ी की फोटो ले रहे हैं, एक उनकी दाढ़ी को इंची टेप से नाप रहा है, और बाद में विराट कागज पर साइन भी करते दिखते हैं.

virat kohliविराट कोहली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

देखिए वीडियो-

वीडियो में भले ही साफ दिखाई दे रहा हो, लेकिन फिरभी इस बात पर विश्वास करना काफी मुश्किल लगता है. जाहिर है कोहली को ऐसा करने की जरूरत क्या है. लेकिन सच्चाई कुछ और है ये भी तय है. हो सकता है कि इस वीडियो को लीक करने के पीछे की वजह भी जल्दी लोगों के सामने होगी. हमें ये भी नहीं भूलना चाहिए कि विराट कोहली फोर्ब्स की लिस्ट में 100 सबसे अमीर लोगों में से एक हैं जिनके पास पैसा सिर्फ खेल से नहीं बल्कि विज्ञापनों से भी आता है. कोई शक नहीं कि ये किसी विज्ञापन का ही एक हिस्सा है.

लेकिन अगर ये सच भी है तो उसमें हैरानी नहीं होनी चाहिए. हर व्यक्ति अपनी कीमती चीज़ की हिफाजत करना चाहता है. और विराट ऐसा करने वाले पहले सेलिब्रिटी तो हैं नहीं. इससे पहले भी बहुत से लोग अपनी कीमती चीजों का बीमा करवा चुके हैं, जैसे-

- प्रियंका चोपड़ा ने अपनी मुस्कुराहट का बीमा करवाया है. उनकी मुस्कुराहट पर उनका कॉपीराइट है जिससे कोई भी सर्जरी करवाकर भी उनके जैसी मुस्कुराट न ले पाए.

- अमिताभ बच्चन भी जानते है अपनी आवाज की कीमत, तो वो भी अपनी आवाज का बीमा करवा चुके हैं.

- सनी देओल भी अपनी आवाज और अपनी डायलॉड डिलिवरीस्टाइल का बीमा करवा चुके हैं.

- राखी सावंत भी पीछे कैसे रहतीं, उन्होंने भी अपने नितंबों का बीमा करया है.

- जॉन अब्राहम भी अपने नितंबों का बीमा 10 करोड़ में करवा चुके हैं.

- मल्लिका शेरावत ने तो अपने पूरे शरीर का इंश्योरेंसस करा रखा है.

- स्वर कोकिला लता मंगेश्कर ने भी अपनी आवाज का बीमा न करवाया है.

- टैनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के लिए उनके हाथों की कीमत है तो उन्हेंने अपने हाथों का बीमा करवाया है.

- ठीक उसी तरह बॉक्सर विजेंदर सिंह ने अपने हाथों और उंगलियों का बीमा करवाया है.

ये भी पढ़ें-

विराट कोहली कभी सचिन और द्रविड़ नहीं हो सकते

मोदी राज में इंश्योरेंस करवाने से पहले ये सवाल जरूर पूछ लें...

इंश्योरेंस खरीदते समय अक्सर भारतीय करते हैं ऐसी गलतियां...

 

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय