जब एक पोर्न स्टार को समझ लिया ब्रिटेन की PM !
शेक्सपीयर ने कहा था कि नाम में क्या रखा है मगर शायद उन्हें भी ये इल्म न रहा होगा कि एक जैसे नाम होने से बहुत गफलत हो सकती है. शेक्सपीयर के देश ब्रिटेन में एक नाम पर ही गजब हो गया.
-
Total Shares
अभी कुछ दिनों पहले ही थेरेसा मे को ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री घोषित किया गया है, मगर ट्विटर पर जब लोगों ने बधाई देने का दौर शुरू किया तब असली गड़बड़ झाला सामने आया. लोगों ने जिसे अपना प्रधानमंत्री समझ कर बधाइयां देनी शुरू की वो ब्रिटेन की ग्लैमरस मॉडल और पोर्न फिल्मों में काम करने वाली थेरेसा मे थीं.
लोगों ने मॉडल थेरेसा मे के ट्विटर हैंडल पर बधाइयों की झड़ी लगा दी. वहीं कई लोगों ने तो थेरेसा पर तंज कसते हुए उनकी ग्लैमरस तस्वीर के साथ ट्वीट करते हुए लिखा 'ये हैं ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री'. हद तो तब हो गयी जब कई पत्रकारों ने भी थेरेसा की इंटरव्यू करने की इच्छा जताते हुए मेल कर दिए. थेरेसा को जब यह अंदाज़ा हुआ की उन्हें ट्विटर पर लोगों ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री समझ लिया है तब उन्होंने भी लोगों की अनभिज्ञता पर सवाल करते हुए ट्वीट करते हुए लिखा 'कैसे कुछ लोग मुझे प्रधानमंत्री समझ रहे हैं. यह बात दिखाने के लिए काफी है कि लोग कितने अनभिज्ञ हैं'. थेरेसा ने पत्रकारों को भी अपने ट्वीट के जरिये आड़े हाथों लिया..
I find it quite amusing how many people think I'm #TheresaMay the Prime Minister. Just shows how ignorant some people are.
— Teresa May (@RealTeresaMay) July 11, 2016
Wish I had a pound for every email I've received from a journalist wanting an interview. Oh there's no fee but the publicity for you! Yaaawn
— Teresa May (@RealTeresaMay) July 12, 2016
Go ahead journalists, steal my pics, get an easy story rather than graft and offer me bugger all except promotion which I really don't need!
— Teresa May (@RealTeresaMay) July 12, 2016
हालांकि इतना लिखने के बाद भी लोगों की प्रतिक्रियाओं में कोई खास कमी नहीं दिखी और इसके बाद भी थेरेसा के ट्विटर फॉलोवरों की संख्या में लगातार इजाफा होने लगा तो थैरेसा ने भी मजाकिया लहज़े में कई ट्वीट किये.
Hoping I can reach 12000 followers by the end of the day ????
— Teresa May (@RealTeresaMay) July 14, 2016
टेरेसा अपने फॉलोअर्स गिनती रह गईं! |
थेरेसा ने इसके बाद लोगो को किसी भी तरह के ग़लतफ़हमी से बचाने के लिए अपनी ट्विटर प्रोफाइल में अपने बारे में जहाँ मॉडल के रूप में बताया था वही थेरेसा ने इसे बदल कर लिखा "UK की मॉडल हूँ प्रधानमंत्री नहीं".
आपकी राय