विंग कमांडर अभिनंदन ने फिर बताया वो क्यों हमारे हीरो हैं
विंग कमांडर अभिनंदन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने साथियों का हौंसला बढ़ाते दिख रहे हैं. ये वीडियो हर उस इंसान को देखना चाहिए जिसने अभिनंदन की वापसी के लिए दुआ की थी.
-
Total Shares
बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद से ही विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान का चर्चा पूरे भारत में है. उनके पाकिस्तान के कब्जे में होने की बात से पूरा हिंदुस्तान चौंक गया था और उनके लिए दुआएं मांग रहा था. विंग कमांडर अभिनंदन अब अपनी ड्यूटी पर वापस लौट गए हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो 'भारत माता की जय' भी बोल रहे हैं और अपने साथियों की हौंसला अफजाई भी कर रहे हैं.
यकीन मानिए अभिनंदन को सेल्फी लेते देखकर इस बात की गारंटी मिल गई है कि अब अभिनंदन ठीक हैं. वो इंसान जो पूरे हिंदुस्तान के लिए एक हीरो बन चुका है उसे इतना मिलनसार देखकर अच्छा लगता है. अपने साथियों के साथ सेल्फी लेने वाले अभिनंदन ने न सिर्फ उनके साथ भारत माता की जय के नारे लगाए बल्कि सभी को कुछ ऐसा कहा जिससे वाकई उनकी उदारता की झलक मिलती है.
अभिनंदन की वापसी का जश्न तो हर भारतीय मना रहा है
अभिनंदन ने सेल्फी खिंचवाने के बाद कहा कि, 'ये तस्वीरें अपने परिवार वालों को दिखाएं. मैंने ये सिर्फ आपके परिवार वालों के लिए खिंचवाई हैं क्योंकि मैं उनसे मिल नहीं सकता. मेरी तरफ से उन्हें ऑल द बेस्ट बोलिए. बहुत लोगों की दुआएं थीं मेरे ठीक होने के लिए और उनमें से आपके परिवार वाले भी थे'. इतना कहते ही तालियां बजने लगीं.
Hero of Sky#WingCommander #AbhinandanVarthaman is back in action after treatmentHis first day at #Srinagar air base (1 wing Air Force) greeted by all cadre in uniform. See his reaction with themA true air warrior.✈????????Vande Matram????????#Abhinandan #IndianAirForce #IndianArmy pic.twitter.com/rhaeI8SunQ
— Dhaval Parker (@DhavalParker) May 5, 2019
यकीनन अभिनंदन की सलामती के लिए पूरे हिंदुस्तान ने दुआएं मांगी थीं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और साथ ही लोगों की खुशी भी देखी जा सकती है. ट्विटर पर लोग अभिनंदन के लिए अलग-अलग तरह से दिल को छू लेने वाले मैसेज पोस्ट कर रहे हैं. कुछ का कहना है कि वो अभिनंदन को राफेल उड़ाते देखना चाहते हैं तो कुछ ने कहा कि वो पाकिस्तान को वापस हारते हुए देखना चाहते हैं.
When Hero Meets Heroes!!!Wing Commander #AbhinandanVarthaman with #IndianArmy SoldiersThe humility of F-16 slayer is commendable.Jai Hind ???????? Vande Mataram pic.twitter.com/QjkSwt5Rxx
— UNITED INDIA FORCE (@AikyaBharatSena) May 4, 2019
ट्विटर पर लोगों ने अभिनंदन की वापसी का जमकर जश्न मनाया.
Love you Abhinandan, our Airforce, Army , Navy and all defence personnel who protects 130cr Indians and makes sure they sleep peacefully.
— Sarang Bodhankar (@sarangbo) May 5, 2019
इतना ही नहीं, लोगों ने अभिनंदन को लेकर कई संदेश भई दिए. और कुछ कविताएं भी लिखीं.
विंग कमांडर अभिनंदन ! तुम्हारी मूंछे है शेर की तरह, तुम दिखते भी हो शेर की तरह, तुमने मिग21जैसे विमान से एफ16 को मार गिराया शेर की तरह, दुश्मनों के आगे भी झूका नहीं शेर की तरह, अपना वतन भी लौटा बिल्कुल शेर की तरह, तुम्हें शत् शत् नमन और हार्दिक अभिनन्दन
— Sudhakar Mani Pathak (@smp9933) May 4, 2019
ये वीडियो वायरल होने का कारण करोड़ों देशवासियों का प्यार है जो सिर्फ अभिनंदन के लिए नहीं बल्कि सेना के लिए है जो हर मौके पर हमारे साथ खड़ी है, हमारी रक्षा के लिए खड़ी है.
अभिनंदन का ये वीडियो देखकर खुशी होती है क्योंकि एक सिपाही जो दुश्मन से नहीं डरा और अपने देश की रक्षा के लिए जान की बाज़ी लगा दी उस सिपाही को इसी तरह का स्वागत मिलना चाहिए था.
कई लोग ऐसे भी हैं जिनका कहना है कि अभिनंदन जैसे ही कई हीरो हैं भारतीय सेना में और उनकी भी इसी तरह से तारीफ होनी चाहिए. बात बिलकुल सही है, लेकिन अभिनंदन एक ऐसा चेहरा हैं जो सामने आए हैं. सेना के लाखों जवान हर रोज़ इसी तरह से अपनी जान की बाज़ी लगाते हैं ताकि भारत का हर इंसान चैन से सो सके. उन जांबाज सिपाहियों को नमन.
ये भी पढ़ें-
कंगाल पाकिस्तान की सेना अब भारत से जंग पर आमादा!
आर्मी ने येती के पैरों के निशान दिखाए और पीछे-पीछे बहस चल पड़ी
आपकी राय