New

होम -> सोशल मीडिया

 |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 28 सितम्बर, 2018 03:56 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

आपने फैशन के नाम पर सबसे महंगी चीज़ क्या खरीदी है? शायद ब्रांडेड कपड़े, शायद जूते या फिर घड़ी या कोई मफलर या जैकेट. लेकिन अगर आपसे कहा जाए कि आप फैशन के नाम पर अपनी सारी जायदाद लुटा दें तो? किसी एक चीज़ के प्रति सनक आखिर कितनी बड़ी हो सकती है?

अगर मैं आपको कहूं कि दुनिया में एक फैशन कंपनी ने ऐसे जूते बनाए हैं जो असल में एक हवाई जहाज से भी ज्यादा महंगे हैं तो? जी हां, सही देखा आपने ऐसे जूते जो एक पर्सनल चार्टर्ड प्लेन की कीमत जो अमूमन 100 करोड़ के आस-पास होती है उससे भी ज्यादा महंगे हैं. इनकी कीमत है 123 करोड़.

जूते, महंगाई, रिकॉर्ड, सोशल मीडिया, फैशनइन जूतों में हीरे जड़े हैं और कंपनी का लोगो सोने का बना है

दुबई की कंपनी जादा (Jada) ने ऐसे जूते बनाए हैं जिनमें हीरो लगे हैं. इन्हें पैशन ज्वेलर्स के साथ मिलकर बनाया गया है और उनका नाम रखा गया है पैशन डायमंड शूज. अगर गूगल पर जूतों के प्रकार खोजेंगे तो 80 से ऊपर प्रकार के जूते सामने आ जाएंगे, लेकिन उन सब में शायद सबसे अनोखे यही होंगे. इनके बारे में सुनकर चौंकिए मत इनकी कीमत बिलकुल सही है. अगर ठीक से देखें तो इनमें कई हीरे लगे हुए हैं और दो बड़े 15 कैरेट के स्टोन सेंटर पीस की तरह सामने दिख रहे हैं. इनकी कीमत दुबई की करंसी में 62.4 मिलियन दिरहम है.

इन जूतों का लॉन्चिंग इवेंट भी बुर्ज-अल-अरब में हुआ जो पूरी दुनिया का सबसे आलीशान होटल माना जाता है. इन्हें फिलहाल प्रोटोटाइप के तौर पर 36 EU साइज (भारतीय स्टैंडर्ड के हिसाब से 6 नंबर का जूता) में बनाया गया है. अब ये दुनिया का सबसे महंगा जूता (फैशन की भाषा में बोलें तो हाई हील) बन गया है. इसके पहले ये टाइटल Debbie Wingham हाई हील्स को मिला था जिसकी कीमत 109 करोड़ रुपए थी.

इस जूते के लॉन्च इवेंट में करीब 50 मेहमान थे जिसमें दुनिया के सबसे अमीर लोग और मीडिया के कुछ लोग शामिल थे. इस जूते को बनाने के लिए कंपनी ने इटली के हजारों जूतों का प्रोटोटाइप देखा और परफेक्ट शेप, परफेक्ट कलर पर जोर दिया. इन जूतों पर बना हुआ लोगो दोनों कंपनियों का है और ये सोने का है. ये बहुत पतला है तो जो भी इसे पहनेगा कंपनी का दावा है कि उसे बहुत आरामदेह महसूस होगा.

अब एक बात तो पक्की है कि इसे खरीदने वाले लोगों को ये सोचना होगा कि इसे पहन कर निकला जाए या फिर तिजोरी में रखा जाए. मंदिर पहन कर जाना भी मुमकिन नहीं होगा क्योंकि जूता छोड़िए उससे जुड़ा एक नग भी चोरी हो गया तो पहनने वाले को हार्ट अटैक आना तो मुश्किल होगा. कहां आम इंसान के लिए 2000 के बाटा के जूते भी महंगे लगते हैं और कहां ये 123 करोड़ के जूते हैं. फिलहाल तो इसे छोड़ अपने काम पर लग जाना चाहिए क्योंकि इन जूतों के बारे में तो सपने में भी सोचना आसान नहीं है.

ये भी पढ़ें-

ये पानी है या अमृत !

आखिर क्यों भारत में आईफोन बाकी देशों से ज्यादा महंगा होता है...

 

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय