फैशन के 100 साल: देखें 5 मिनट में
कहते हैं फैशन कभी किसी बंधन में नहीं रहा है. वक्त और माहौल के अनुसार यह बदलता रहता है. 1915 से लेकर 2015 तक 100 साल के दौरान फैशन क्या रहा और कितना इसमें बदलाव आया, यह देखना दिलचस्प है.
-
Total Shares
कहते हैं फैशन कभी किसी बंधन में नहीं रहा है. वक्त और माहौल के अनुसार यह बदलता रहता है - महिलाएं और पुरुषों दोनों के लिए ही. 1915 से लेकर 2015 तक 100 साल के दौरान फैशन क्या रहा और कितना इसमें बदलाव आया, यह देखना दिलचस्प है.
क्या आपको अंदाजा भी है कि कभी मूंछ तो कभी छाता तक फैशन में रहा था. महिला या पुरुष दोनों के लिए ही लंबे दौर तक टोपी तो फैशन का अहम हिस्सा हुआ करता था. 70 और 80 के दशक में हिप्पी कल्चर का फैशन भी बड़े जोर पर था.
मोड ग्लैम ने पिछले 100 साल में महिलाओं और पुरुषों दोनों के बदलते फैशन पर वीडियो बनाया है. महिलाओं वाला वीडियो 3 जून को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था और इसे अब तक 34 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. पुरुषों वाला वीडियो तो कल यानी 9 जुलाई को यूट्यूब पर डाला गया है और 24 घंटे से भी कम समय में इसे 8 लाख से ज्यादा लोग देखे हैं.
परदादा, दादाजी से लेकर पिताजी और आप के जमाने का फैशन
परदादी, दादीमां से लेकर माताजी और आप के जमाने का फैशन
आपकी राय