अमेरिका में एक आदमी की हत्या का राज खोलेगा एक तोता! जानिए कैसे
भारत में आपने अक्सर किसी तोते को लोगों का भविष्य बताते हुए सुना होगा अब अमेरिका में एक तोता एक आदमी की हत्या के चश्मदीद के तौर पर कोर्ट में पेश किया जा सकता है, जानिए पूरा मामला.
-
Total Shares
भारत में अक्सर आपने सड़क के किनारे एक पिंजड़े में बंद तोते को लोगों का भविष्य बताते हुए देखा होगा. अब इन तोतों की भविष्यवाणी कितनी सटीक होती है, ये तो उससे अपना भविष्य पूछने वाले लोग ही बता सकते हैं लेकिन अमेरिका में अब एक तोता एक आदमी की हत्या का राज खोलने जा रहा है. चौंकिए नहीं, ये बिल्कुल सच है.
अमेरिका के शिकागो में 48 वर्षीय मार्टिन डुरम की हत्या के चश्मदीद एक तोते को कोर्ट में अहम सुराग के रूप में पेश किया जा सकता है. मार्टिन की हत्या का आरोप उनकी ही पत्नी ग्लेना डुरम पर लगा है और उम्मीद की जा रही है कि मार्टिन की हत्या का चश्मदीद ये तोता उनकी मौत के राज से पर्दा उठा देगा. आइए जानें क्या है पूरा मामला.
मालिक की मौत के राज से पर्दा उठाएगा तोता?
पिछले साल मई में मार्टिन की लाश मिशिगन के सेंट लेक स्थित उनके घर में मिली थी. मार्टिन के शरीर पर गोलियों के पांच निशान थे. मार्टिन के बगल में ही उनकी पत्नी ग्लेना भी पड़ी मिली थीं, जिनके सिर में गोली लगी थी. अब सवाल ये कि आखिर तोता कैसे इस हत्या के राज से पर्दा उठाएगा?
दरअसल बड नामक एक अफ्रीकन ग्रे तोता मार्टिन परिवार का पालतू है और मार्टिन परिवारा का दावा है कि उस घटना के समय यह वहीं मौजूद था. माना जा रहा है कि इस पालतू तोते ने संभवतः अपने मालिक की हत्या होते हुए देखी थी. ऐसा मानने की एक प्रमुख वजह वह वीडियो है जिसे मार्टिन की हत्या के कुछ दिन बाद बनाया गया. इस वीडियो में इस तोते को 'गोली मत मारो' कहते हुए सुना जा सकता है.
अमेरिका में बड नामक यह अफ्रीकन ग्रे तोता अपने मालिक की हत्या के राज खोल सकता है! |
मार्टिन के परिवार ने उनकी हत्या के कई दिनों बाद जो वीडियो बनाया उसमें तोते को ‘गोली मत मारो’ कहते हुए सुना जा सकता है. तोते की आवाज से ऐसा लगता है कि वह किसी महिला और पुरुष के बीच होने वाली लड़ाई की नकल की आवाज निकाल रहा है और फिर पुरुष की आवाज में उसे ‘गोली मत मारो’ कहते हुए सुना जा सकता है.
अभियोजक पक्ष का कहना है कि इस हत्या के राज से पर्दा उठाने के लिए वह इस तोते को सबूत के तौर पर कोर्ट में पेश कर सकते हैं. उधर मार्टिन की पत्नी ग्लेमा का कहना है कि मैंने अपने पति को नहीं मारा है.लेकिन जांचकर्ताओं को इस घटना में एक मर्डर-सूसाइड की साजिश के गड़बड़ हो जाने का संदेह है.
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक ग्लेना ने कथित तौर पर तीन सूसाइड नोट लिखे थे और माना जा रहा है कि ये दंपति आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहा था. इनमें से एक सूसाइड नोट को उनके एक बच्चे के लिए छोड़ गया था, जिसमें उससे पिछले 12 वर्षों से निराश करने के लिए माफी मांगी गई थी. नोट में इसे पढ़ने वाले से भी माफी मांगी गई थी.
मार्टिन की हत्या के राज से पर्दा उठाने के लिए अभियोजक पक्ष तोते के आवाज की जांच कर रहा है. नेवागो काउंटी के अभियोजक अटॉर्नी रॉबर्ट स्प्रिंग का कहना है कि तोते के शब्दों का अध्ययन किया जा रहा है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि क्या यह स्वीकार्य साक्ष्य है? उन्होंने कहा कि ये एक दिलचस्प और नई चीज है और हम ये तय करने की कोशिश कर रहे हैं कि अभियोजन में इस जानकारी का इस्तेमाल विश्वसनीय है या नहीं.
तो अब तक लोगों के भविष्य बताता रहा तोता किसी इंसान के मौत के राज से पर्दा भी उठाएगा!
आपकी राय