भगत सिंह तो सबको चाहिए, पर अपने नहीं पड़ोसी के घर में...
अरे अगर मैं फौज में होता तो.... ये वीडियो देखिए और सोचिए की क्या वाकई सेना पर या सरकार पर कटाक्ष करना सही है?
-
Total Shares
इन्कलाब जिंदाबाद, हमें आजादी चाहिए, बॉर्डर पार मिसाइल मार देनी चाहिए, हमें कुछ तो करना होगा, अरे सरकार कुछ नहीं कर रही, अरे अगर मैं फौज में होता तो....
सांकेतिक फोटो |
जितने मुंह उतनी बातें. बॉर्डर पर अगर कोई एक घटना होती है तो पूरा देश या तो सांत्वना जताता है या सोशल मीडिया और नुक्कड़ चौराहे पर अपना गुस्सा दिखाता है. मैं ये कर दूंगा, मैं होता तो ऐसा नहीं होता, सरकार को ऐसा करना चाहिए, सेना को ये करना चाहिए आदि सभी सलाह देते रहते हैं, लेकिन जब असल में कुछ करने को कहा जाए तो क्या होगा? देखिए ये वीडियो जो आपको सोचने पर मजबूर कर सकता है. देश में आर्मी, बीएसएफ, नेवी, एयरफोर्स, पुलिस और अन्य सभी सुरक्षा बलों को कोई भी सलाह देने या कटाक्ष करने से पहले एक बार ये वीडियो देखिए और खुद सोचिए कि आप क्या कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बीएसएफ जवान का बंगाल में एक दर्दभरा ट्रेन सफर
आपकी राय