New

होम -> समाज

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 28 जनवरी, 2017 03:34 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

ट्रंप एक और चर्चे अनेक. पिछले साल से ट्रंप महाशय ने मीडिया की सुर्खियों में अपनी जगह परमानेंट कर ली है. ट्रंप ने महिलाओं के अबॉर्शन कानून को लागू कर दिया. इसके अलावा, अपने कहे अनुसार ट्रंप ने 7 मुस्लिम देशों के वीजा पर बैन लगा दिया है. आपको बता दूं कि ट्रंप ने इलेक्शन कैम्पेन के दौरान अपने भाषणों में कई बार ऐसा करने की बात कही थी. यूएस रिफ्यूजी सेटेलमेंट प्रोग्राम को भी ट्रंप ने 6 महीने के लिए बंद कर दिया है. अब इरान, ईराक, लीबिया, सोमालिया, सुडान, सीरिया और यमन से अमेरिका में कोई भी 90 दिनों तक नहीं आ पाएगा और इसके आगे के बारे में फिलहाल कोई बात नहीं कही गई है.

bisbee_650_012817031147.jpg

खैर, ट्रंप ने एक और वादा किया था. वो था मेक्सिको के इमिग्रेंट्स को अमेरिका में ना प्रवेश करने देने का. इसके लिए ट्रंप एक दीवार बनाना चाहते थे. अब बाकी वादों की तरह शायद वो ये भी पूरा कर दें, लेकिन आखिर ट्रंप दीवार बनाना कहां चाहते हैं? वो है एरिजोना स्टेट में स्थित एक छोटा का गांव बिस्बी (bisbee). ये गांव अमेरिका-मेक्सिको बॉर्डर पर स्थित है और बॉर्डर के सबसे नजदीक यही गांव है.

bisbee_651_012817031156.jpg 

ये अमेरिका का वो हिस्सा है जिसके बारे में शायद अमेरिकन्स को पता भी नहीं होगा. यहां लोगों के पास बंदूकें होती हैं, यहां पर पेस्ट कंट्रोल का मतलब घर से सांप और बिच्छू निकालना होता है, यहां रेगिस्तान के बीच लोगों का जीवन किसी पुरानी इंग्लिश फिल्म की तरह है. घोड़ों की सवारी भी की जाती है, कारों के मॉडल थोड़े पुराने हैं. लोगों के लिए इंटरनेट उनकी दिनचर्या का हिस्सा नहीं है. इसी गांव से थोड़ी ही दूर पर आपको बंदूकों के साथ सैनिक दिख जाएंगे. ये है मेक्सिको और अमेरिका की बॉर्डर जहां ट्रंप को दीवार बनानी है.

bisbee_653_012817031212.jpg

1880 में बना ये गांव सिर्फ खदानों के कारण बसाया गया था. यहां सोना, चांदी और तांबे की खदाने हुआ करती थीं. 1917 में बिस्बी गांव की छटा फीकी पड़ गई जब 1000 खदानों में काम करने वालों को जबरदस्ती मेक्सिको ले जाया गया. धीरे-धीरे करके इंडस्ट्री खत्म हो गई और बिस्बी की जमीनें 1 डॉलर की कीमत में बिकने लगी.

bisbee_655_012817031228.jpg

इसके बाद, 1950-1960 के दशक में आर्टिस्ट कॉलोनी बसी और अब बिस्बी में कई तरह के आर्टिस्ट मिल जाएंगे. यहां बहुत सी आर्ट गैलरी हैं और लोग अमेरिका के बाकी हिस्सों की तुलना में काफी सादा जीवन जीते हैं.  

bisbee_654_012817031621.jpg

किसी फिल्मी सेट की तरह दिखने वाले बिस्बी में सड़कें साफ और चौड़ी हैं, लोगों के घर रंग-बिरंगे हैं और कुछ-कुछ अमेरिकन-मेक्सिन मिली जुली लाइफस्टाइल देखने को मिलती है. बिस्बी शहर अपने आप में अनोखा है. बिस्बी शहर अपने आप में अनोखा है. ये किसी भी पुराने शहर की तरह है जहां हर कोई एक दूसरे को जानता है, एक साथ रहता है, खुशी मनाता है और अपनी ही मस्ती में मस्त रहता है. 

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय