PUBG ban के बाद FAU-G का एलान करके अक्षय कुमार ने गेमर्स की जान में जान डाल दी
पब्जी बैन (Pubg Ban) के बाद Faug के जरिये जो खबर अक्षय कुमार (Akshay Kumar ) ने गम में डूबे एक गेमर (Gamer) को दी है वो ठीक वैसा ही है जैसे मरुस्थल में भटकते किसी आदमी के सामने कोई फ्रिज से निकली ठंडी पानी की बोतल लेकर खड़ा हो जाए.
-
Total Shares
4 महीनों के अंतराल में भारत ने चीन पर 3 बार डिजिटल स्ट्राइक की और अपने दबंग होने का परिचय दिया. पहली स्ट्राइक में टिक टॉक (Tiktok Ban In India) तो तीसरी में पब्जी (Pubg Ban In India) समेत 118 ऐप्स पर बैन लगाकर भले ही एक राष्ट्र के रूप में भारत सुर्खियां बटोरने में कामयाब हुआ हो लेकिन युवा आहत हैं. इस खबर के बाद कि सरकार ने पब्जी पर नकेल कस दी है देश का वो युवा जो अपने सर्किल में अपने को गेमर कहलाना पसंद करता है सदमे में है. तमाम ऐसे गेमर्स हैं जिनको महसूस हो रहा है कि इस फैसले के बाद उनकी दुनिया उजड़ गई है. कुल मिलाकर भारत में पब्जी बैन होने से स्थिति तनावपूर्ण थी. ऐसे में वो तमाम लोग जो पब्जी के चलते उदास हैं उन्हें खिलाड़ियों के खिलाड़ी , सबसे बड़े खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने बड़ी राहत दी है. एक्टर अक्षय कुमार गेमर्स के लिए आत्मनिर्भर बैटल रॉयल गेम Fearless And United-Guards FAU-G गेम लेकर आ रहे हैं. चूंकि अक्षय का ये नया गेम पब्जी पर भारत (India) द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के फौरन बाद आ रहा है, इसलिए माना जा रहा है कि न केवल ये यूजर्स के लिए किसी वरदान की तरह है. बल्कि इससे अक्षय को भी खूब फायदा होगा.
अक्षय कुमार ने पब्जी के यूजर्स को बड़ी राहत दी है
इस गेम की खास बात इसपर लगा 'आत्मनिर्भर' का टैग है. वो तमाम गेमर्स जो 'आत्मनिर्भर भारत' को सपोर्ट करते हैं उन सभी से गुजारिश की गई है कि वो इसे सफल बनाएं.
अक्षय ने अपने अलग अलग सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इस नए गेम से जुड़ी जानकारियों को साझा किया है. अक्षय ने ट्वीट करते हुए कहा है कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर अभियान को सपॉर्ट करते हुए मैं एक ऐक्शन गेम Fearless And United-Guards FAU-G प्रेजेंट कर रहा हूं. अक्षय ने इस गेम को सेना से भी जोड़ा है और कहा है कि एंटरनेटमेंट के अलावा प्लेयर्स हमारे सैनिकों की शहादत के बारे में भी सीखेंगे.'
Supporting PM @narendramodi’s AtmaNirbhar movement, proud to present an action game,Fearless And United-Guards FAU-G. Besides entertainment, players will also learn about the sacrifices of our soldiers. 20% of the net revenue generated will be donated to @BharatKeVeer Trust #FAUG pic.twitter.com/Q1HLFB5hPt
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 4, 2020
गेम के बारे में बात करते हुए अक्षय ने ये भी कहा है कि इस गेम से मिलने वाले रेवन्यू का 20 प्रतिशत भारत के वीर ट्रस्ट को दिया जाएगा, जो भारतीय सेना से जुड़े लोगों के लिए काम करता है.
FAU-G अक्षय कुमार का पहला गेमिंग वेंचर है जिसपर उन्होंने राष्ट्रवाद और सेना का तड़का लगाया है. साथ ही हमने ये भी बताया था कि ये गेम भारत सरकार द्वारा पब्जी पर लगाए गए बैन के फौरन बाद आया है इसलिए इतना तो निश्चित है कि इससे अक्षय को बड़ा फायदा होने वाला है. यानी अक्षय कुमार ने एक आपदा का फायदा उठाया और उसे अवसर में परिवर्तित किया.
In response to PM @narendramodi call of #AtmaNirbharApp, @nCore_games is proud to announce our action game Fearless And United: Guards FAU:G with mentorship from @akshaykumar 20% of net revenues donated to @BharatKeVeer trust for India's Bravehearts #JaiHind #FAUG #gaming pic.twitter.com/OZTKj2mdFl
— Vishal Gondal (@vishalgondal) September 4, 2020
गौरतलब है कि पब्जी के मद्देनजर भारत में पब्जी गेमर्स की संख्या लाखों में है. साथ ही हिंदुस्तान जैसे देश में अच्छे गेम्स की खासी कमी भी देखने को मिलती है. साफ है कि गेम्स के मद्देनजर भारत का युवा दिशाहीन प्रतीत हो रहा है. अब जबकि अक्षय कुमार का ये इनिशिएटिव सामने आ गया है तो कहा यही जा रहा है कि यदि ये चल निकला और साथ ही गेमर्स को अक्षय के गेम्स के फीचर अच्छे लगे तो इसका चल निकलना निश्चित है.
बहरहाल जैसा कि स्वाभाविक था इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गयी है. सोशल मीडिया पर जहां एक बड़ा वर्ग अक्षय के साथ है तो वहीं उन लोगों की कमी नहीं है जिनका मानना है कि अक्षय राष्ट्रवाद के अलावा फौजियों की आड़ लेकर खुद के फायदे के बारे में सोच रहे हैं.
आइये नजर डालें कुछ चुनिंदा प्रतिक्रियाओं पर और समझने का प्रयास करें कि लोग अक्षय कुमार की इस पहल को किस तरह देख रहे हैं.
#PUBG stands for "Player Unknown's Battlegrounds"#FAUG stands for "We Can't Even Come Up with An Original Name for A Game We Want To Copy And Sell In The Name of Nationalism."
— Meghnad ???? (@Memeghnad) September 4, 2020
मजेदार बात ये है कि अक्षय के गेम ने ट्विटर पर सुगबुगाहट तेज कर दी है.
#FAUG just asking from esports perspective. yes i am happy that we are providing indian developers a very good chance. but just saying. haan i know time k saath sab sahi hoga. i know. but kya ye ek casual game bann k reh jaegi? Ya fir iska esports scene international hoga?just... pic.twitter.com/9764bqRdce
— σcεαη (@lameboredghini) September 4, 2020
बात आलोचना की हुई है तो हिंदुस्तान में एक बड़ा वर्ग ऐसा है जो मौका कोई भी हो आलोचना का बहाना खोज लेता है.
#FAUG Don't feel proud about this game . This game map is in ladakh valley where we will have to fight opposite team which will be also indians.Indirectly they are making us fight with each other. Dont trust @akshaykumar he is even not an indian. Its time to boycott our own app pic.twitter.com/IZ4g3qZG3c
— No One (@Literaly_No_One) September 4, 2020
जब विषय राष्ट्रवाद हो और उसमें अक्षय जुड़े हों तो उन्हें समर्थन मिलना भी लाजमी हैं.
It's shocking to see people asking to boycott this try!GUYS WHAT DO YOU WANT?YOU WANNA BOYCOTT THIS BENGALURU DEVELOPED GAME BECAUSE IT'S BEING DONE UNDER MENTORSHIP OF AKSHAY KUMAR WHO IS HATED BY THE LEFTISTS?LET'S ATLEAST GIVE IT A TRY ONCE.#FAUG pic.twitter.com/uWs1BJtEZQ
— Immortal patriot (@emortalpatriot) September 4, 2020
तमाम ट्विटर सेलेब्स अक्षय की इस पहल को वक़्त की ज़रुरत बता रहे हैं.
Our #Fau_G is any day better than their #PUBG. BKV salutes the noble gesture by @akshaykumar and @vishalgondal . It also reflects a strong commitment to Hon’ble PM @narendramodi's #AtmaNirbharBharat movement. Happy gaming all FAU-Gs!! Jai Hind???????? @BharatKeVeer #FAUGGame https://t.co/3kgVTVeCGY
— M.S.Bhatia,IPS (@MSBhatiaIPS) September 4, 2020
बहरहाल कोई कुछ भी कह लें कितनी भी आलोचना क्यों न हो जाए लेकिन इस बात में कोई शक नहीं है कि पब्जी बैन के बाद जो खबर अक्षय कुमार ने दी है वो एक मरुस्थल में भटकते आदमी के लिए फ्रिज से निकली ठंडी पानी की बोतल सरीखी है. अक्षय ने गेमर्स की परेशानियां दूर की हैं देखना दिलचस्प रहेगा कि इस गेम की लॉन्चिंग के बाद गेमर्स इसे किस तरह लेते हैं.
ये भी पढ़ें-
PUBG Ban: चीन पर Tiktok की तर्ज पर एक और हमला!
चीन की चालाकी के पीछे क्या है उसकी असली चाल, जानिए...
भारत में PUBG ban पर हंस रहे Tinder की खुशी पाकिस्तान ने छीन ली!
आपकी राय