पता ही नहीं था इतनी 'काबिल' है यूपी पुलिस...
यूपी पुलिस इतनी सजग है कि उसे लड़के की आंखों में देखकर ही ये पता चल जाता है कि लड़का रोमियो है या नहीं. कैसे घर का है, उसकी मंशा क्या है ये सब पता लगा लेती है पुलिस.
-
Total Shares
उत्तर प्रदेश की पुलिस बड़ी ही कुशल है. या यूं कहूं कि काबिल है. सिर्फ आंखें देखकर मन की बात जान लेने की कला जो है इनमें. तभी तो देखिए न लड़कों की आंखों में देखकर वो पता लगा लेते हैं कि वो रोमियो है. ये हम नहीं कह रहे ये कह रही है खुद यूपी पुलिस. रिपोर्ट के अनुसार पुलिस वाले कहते हैं कि, "किसी के चेहरे पर नहीं लिखा होता कि वो रोमियो हैं, लेकिन हमारे इतने साल का एक्सपीरियंस है हम आंखें देखकर, खड़े होने के अंदाज से पहचान लेते हैं कि कौन शरीफ घर का है और कौन रोमियो है."
दरअसल, एंटीरोमियो स्क्वॉड का गठन हुए अभी एक हफ्ता भी ठीक से नहीं हुआ है, लेकिन यूपी सरकार के कई दावों के बाद भी यूपी में छेड़छाड़ के लिए बनाई गई ये टीम युवाओं को शिक्षा देने या यूं कहूं मॉरल पुलिसिंग का काम कर रही है. इतना ही नहीं, पुलिस वाले अनोखे दावे भी कर रहे हैं जैसे ये कि उन्हें लड़कों की आंखों में देखकर पता चल जाता है कि वो रोमियो है. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार पुलिस वाले तो ये भी कह रहे हैं कि हमारी संस्कृति में लड़के और लड़की के बीच कोई दोस्ती नहीं हो सकती है.
जी हां, यूपी पुलिस अपने कर्तव्य का पालन कुछ इस तरह से कर रही है कि गर्ल्स कॉलेज के बाहर खड़े लड़के को पकड़ लिया गया और जब उसने अपनी पैरवी में कहा कि वो सिर्फ अपनी दोस्त से मिलने आया है तो उसे जवाब मिला कि लड़का और लड़की कभी दोस्त नहीं हो सकते हैं.
इतना ही नहीं अकेले खड़ी महिलाओं और लड़कियों से भी पूछा जा रहा है कि वो अकेले क्यों खड़ी हैं, क्या उन्हें कोई परेशान कर रहा है? एक स्कूल जाने वाला लड़का जब पार्किंग लॉट में खड़ा था तो उसे कहा गया उसे घर जाना चाहिए अकेले नहीं खड़े होना चाहिए.
तो कुल मिलाकर सरकार ने भले ही कोई भी दावा किया हो कि ये स्क्वॉड लोगों को कोई पाठ नहीं पढ़ाएगी और सिर्फ छेड़खानी करने वालों पर लगाम लगाएगी, पर ऐसा कुछ हुआ नहीं. एंटी रोमियो स्क्वॉड में भर्ती किए गए सिपाहियों को रोमियो के बारे में तो पता ही नहीं है. उनके अनुसार या तो रोमियो ब्रिटिश था या ग्रीक, लेकिन जो भी था भारत में उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा.
तो आखिर क्या है ये एंटी रोमियो स्क्वॉड? क्या ये टीम अपना काम सही तरह से कर रही है? आपको क्या लगता है?
इसी बीच, ट्विटर पर इसी मुद्दे पर बहुत से लोगों ने अपनी राय दी है.
What if someone from Yogi's #AntiRomeoSquad turns out to be a #Romeo ? ????
— Stuti Mishra (@StuteeMishra) March 22, 2017
Adult movie scene after objection from #AntiRomeoSquad@alamgirizvi @kauserseema @seemaadhikari @being_great13 @RanaAyyub @KilaFateh pic.twitter.com/dqtu1QcUeh
— Sarcasm™ (@SarcasticRofl) March 23, 2017
#AntiRomeoSquad can spot Romeos by the look in their eyes: UP police. Wish they had this skill to spot wud be killers rapists and thieves
— Faiyaz Ahmed (@faiyazasm) March 24, 2017
पुलिस को देख के gf को बहन बोलने वालो।सबका बदला लेगा रे तेरा योगी।#AntiRomeoSquad ????????????
— Sumit Tyagi (@SumitTyagi1) March 24, 2017
Love Birds planning to Watch a Movie in U.P. Buy 1 Extra Ticket for #AntiRomeoSquad to be Seated in the Middle ???????????? #FB
— Aarti (@aartic02) March 24, 2017
अखिलेश राज में घरवाले कहते थे कि बेटी संभलकर जाना...योगी राज में घरवाले कहते हैं बेटा संभलकर जाना...????????#AntiRomeoSquad
— Abhishek Srivastava (@abhuism) March 24, 2017
#AntiRomeoSquad यूपी पुलिस को देना मतलब बंदर को उस्तरा देना
— Doga ????J???? (@Doga_Uncle) March 22, 2017
सारे रोमियो धर लिये जायेंगे तो जूलियट कहां जायेंगी?#AntiRomeoSquad
— Anup Chandra Shukla (@ballia_tiger) March 22, 2017
ये भी पढ़ें-
आपकी राय