एआर रहमान की बेटी ने सगाई में भी नहीं दिखाया चेहरा, और फिर वही बहस!
AR Rahman की बेटी Khatija ने अपनी और मंगेतर रियासदीन शेख मोहम्मद की फोटो शेयर की है लेकिन मास्क सिर्फ होने वाली बेगम ने ही पहना है, उनके होने वाले शौहर ने नहीं. मतलब चेहरा सिर्फ लड़के का दिख रहा है और इसमें कोई बुराई भी नहीं है...हां लड़की को मास्क पहनना जरूरी है, अब कोरोना को तो पुरुषों से डर लगता है...
-
Total Shares
AR Rahman की बेटी खदीजा (Khatija) ने अपनी और मंगेतर रियासदीन शेख मोहम्मद की फोटो शेयर की है लेकिन मास्क सिर्फ होने वाली बेगम ने ही पहना है, उनके होने वाले शौहर ने नहीं. मतलब चेहरा सिर्फ लड़के का दिख रहा है और इसमें कोई बुराई भी नहीं है...हां लड़की को मास्क पहनना जरूरी है, अब कोरोना को तो पुरुषों से डर लगता है... खैर इस तस्वीर पर बहस करने वालों को इस तस्वीर में इस्लामिक रिवाज की झलक पर ऐतराज हुआ, जिसमें महिलाओं को ही पर्दा करने की हिदायत है.
खदीजा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा है कि मुझे आपको बताते हुए खुशी हो रही है कि अल्लाह के करम और परिवार के समर्थन से हमने मंगनी कर ली है. खदीजा ने अपनी सगाई में पिंक रंग का पोशाक पहना है जिसमें वे काफी अलग और खूबसूरत लग रही है. इस बार खदीजा ने हिजाब तो नहीं पहना है लेकिन चेहरे पर पिंक रंग का मैचिंग मास्क लगा रखा है. मास्क की वजह से उनका चेहरा ढक गया है लेकिन उनके होने वाले शौहर रियासदीन शेख मोहम्मद का चेहरा एकदम साफ दिख रहा है क्योंकि उन्होंने मास्क नहीं लगा रखा है. खदीजा ने बताया है कि रियासदीन पेशे से एक ऑडियो इंजीनियर हैं.
तस्लीमा नसरीन ने कहा था कि‘जब पढ़े-लिखे लोग जब हिजाब पहनते हैं तो उन्हें यह देखकर काफी घुटन होती है कि वह ऐसा कैसे कर लेते हैं'
संगीत की दुनिया के बादशाह ए आर रहमान की बेटी खदीजा की सगाई हो चुकी है. यह सच में बहुत खुशी की बात है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर करके दी है. खदीजा ने 29 दिसंबर अपने बर्थडे के दिन ही सगाई की है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए अपनी सगाई और अपने पार्टनर के बारे में बताया है.
खदीजा ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए अपनी सगाई और अपने पार्टनर के बारे में बताया है.
देखने में अक्सर ऐसा आता है कि जो लड़कियां रोज घर से बाहर जाते समय हिजाब लगाती हैं वो भी अपनी सगाई या निकाह वाले दिन चेहरा नहीं छिपाती हैं. मतलब आमतौर पर उनका एक ट्रेडिशलन पोशाक होता है. जिसमें सर पर दुप्पटा भी रहता है लेकिन लोग सगाई वाले दिन भी खदीजा का चेहरा नहीं देख पाए. दरअसल, खाजिता ने दो फोटो को जोड़कर अपनी सगाई की खुशखबरी इंस्टा पर दी है. एक फोटो में तो वे गुलाबी रंग में दिख रही हैं तो उनके पति की तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट में है. इस तस्वीर को देखने के बाद कई लोगों का कहना है कि ऐसी भी क्या बात है? हमारी भी तो सगाई होती है इतना भी क्या करना...वैसे रियासदीन काले-सफेद फोटो में काफी स्मार्ट लग रहे हैं लेकिन लाइम लाइट तो खदीजा ही चुरा रही हैं.
साेेशल मीडिया पर यही कहा गया कि पता नहीं ये मजबूरी है या मर्जी, जिसमें मास्क न लगाने की छूट सिर्फ खदीजा के मंगेतर को है. वैसे इससे पहले भी उन्हें हिजाब पहनने के लिए काफी ट्रोल किया गया था. इसके जवाब में ए आऱ रहमान ने कहा था कि सभी को 'चुनने का अधिकार है'. वहीं खदीजा ने भी हिजाब पहनने को लेकर कहा था कि ‘मुझे पर्दा करने के लिए मजबूर नहीं किया है. मेरे पर्दा करने से माता-पिता का कोई लेना-देना नहीं है. खदीजा ने फेसबुक पर भी लिखा था वह समझदार और अडल्ट हैं. उन्हें अपने जीवन के फैसले लेने आते हैं. इसलिए बिना जानें अपनी राय न बनाएं.’
दरअसल, कुछ समय खदीजा को तस्लीमा नसरीन ने भी ट्रोल किया था. उन्होंने खदीजा के हिजाब पर सवाल खड़े करते हुए लिखा था कि ‘जब पढ़े-लिखे लोग जब हिजाब पहनते हैं तो उन्हें यह देखकर काफी घुटन होती है कि वह ऐसा कैसे कर लेते हैं.'
खदीजा के इंस्टाग्राम पर कोई ऐसी फोटो नहीं दिखी जिसमें उनका चेहरा दिख रहा हो
View this post on Instagram
जिसके जवाब में खदीजा ने कहा था कि ‘अगर आपको मेरे कपड़े देख कर घुटन होती है, तो जाइए जाकर साफ हवा खाइए. मुझे अपने कपड़ों में घुटन नहीं होती है, बल्कि गर्व होता है.’ वैसे यह उनकी मर्जी है. हम और आप किसी के पर्सनल जिंदगी के बारे में क्या टिप्पणी करेंगे? खदीजा को अपना चेहरा नहीं दिखाना है तो इसमें हम और आप क्या कर सकते हैं? निकाह में भी आप चेहरा दिखाने की उम्मीद मत करना. अब असलियत क्या है यह तो सिर्फ उन्हें ही पता है, क्यों? आप बस कयास ही लगाते रहिए...
यह भी पढ़ें-
Naagin 6: महामारी के बाद दुनिया में खलबली मचाने आ रही जहरीली नागिन कौन है?
आपकी राय