New

होम -> समाज

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 03 सितम्बर, 2015 08:37 PM
विनीत कुमार
विनीत कुमार
  @vineet.dubey.98
  • Total Shares

आपकी-हमारी प्यारी मैगी अभी अपनी वापसी की तैयारी में जुटी है लेकिन इस बीच बाबा रामदेव अपना नूडल्स लेकर आ गए हैं.जब पूरे देश में मैगी पर बैन लगा था. तब से यह अटकलें लगाई जा रही थी कि पतंजलि योगपीठ अपना नूडल्स लांच कर सकता है. रामदेव ने तो तब ना-नुकर किया लेकिन एक अच्छे बिजनेसमैन की तरह वह भी बाजार की जरूरत जल्द ही भांप गए.

वैसे, रामदेव का नूडल्स लांच तो हो गया है लेकिन इसके बाजार में अभी उतरने में थोड़ा वक्त और है.लेकिन इसे लेकर ट्विटर पर बहस शुरू हो गई है. कोई इसे देशी बताने में लगा है कि तो कई मैगी को बैन करने के सरकार के मंशे पर भी सवाल उठा रहे हैं. कुछ लोग तो देशी बनाम विदेशी की बहस में भी कूद पड़े हैं. अब कौन समझाएं...आप देशी का गुण गाते रहिए नूडल्स तो विदेशी खाना ही है.

#पतंजलि, #मैगी विवाद, #नूडल्स, पतंजलि, मैगी, नूडल्स

लेखक

विनीत कुमार विनीत कुमार @vineet.dubey.98

लेखक आईचौक.इन में सीनियर सब एडिटर हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय