पतंजलि का नूडल्स लांच, साथ में रायता भी
आपकी-हमारी प्यारी मैगी अभी अपनी वापसी की तैयारी में जुटी है लेकिन इस बीच बाबा रामदेव अपना नूडल्स लेकर आ गए हैं. मानना पड़ेगा एक अच्छे बिजनेसमैन की तरह वह बाजार की जरूरत जल्द भांप गए.
-
Total Shares
आपकी-हमारी प्यारी मैगी अभी अपनी वापसी की तैयारी में जुटी है लेकिन इस बीच बाबा रामदेव अपना नूडल्स लेकर आ गए हैं.जब पूरे देश में मैगी पर बैन लगा था. तब से यह अटकलें लगाई जा रही थी कि पतंजलि योगपीठ अपना नूडल्स लांच कर सकता है. रामदेव ने तो तब ना-नुकर किया लेकिन एक अच्छे बिजनेसमैन की तरह वह भी बाजार की जरूरत जल्द ही भांप गए.
वैसे, रामदेव का नूडल्स लांच तो हो गया है लेकिन इसके बाजार में अभी उतरने में थोड़ा वक्त और है.लेकिन इसे लेकर ट्विटर पर बहस शुरू हो गई है. कोई इसे देशी बताने में लगा है कि तो कई मैगी को बैन करने के सरकार के मंशे पर भी सवाल उठा रहे हैं. कुछ लोग तो देशी बनाम विदेशी की बहस में भी कूद पड़े हैं. अब कौन समझाएं...आप देशी का गुण गाते रहिए नूडल्स तो विदेशी खाना ही है.
So the Patanjali noodles rumour wasn't a rumour after all. Nestlé and Maggi WERE made a scapegoat.
— Samir Diwan (@SamirDiwan) September 3, 2015
@News18Hindi18 Wow!!!! Patanjali Atta noodles, a healthy substitue of maggie ready to be launched, waiting of this for so long..
— Preeti Desai (@dpreeti17) September 3, 2015
So, do you make Patanjali noodles with gau-mutra for a soupy delight?
— Abhishek Baxi (@baxiabhishek) September 3, 2015
Patanjali Atta Maggi. Soul food for the 'patriots'.
— hmmm (@BookLuster) September 3, 2015
now we know why Maggie was banned ?? interestingly those patanjali noodles pics doing rounds in SM was true ! https://t.co/n8XooeGMoG
— The Mountain Man (@singh_biswajeet) September 3, 2015
Maggi was banned Ramdev said he will launch Patanjali noodles. Dont want him to launch anything to replace porn. #PornBan ????????????
— Gaurav Mehra (@iGmehra) August 5, 2015
आपकी राय