साड़ी, बर्गर से लेकर खाने तक में 'बाहुबली' !
बाहुबली फिल्म से बढ़कर अब ब्रांड बन चुकी है. साड़ी, खाना से लेकर बर्गर तक में बाहुबली फ्लेवर का पहुंचना इस बात की तस्दीक करते हैं कि लोगों में फिल्म के लिए दीवानगी का आलम क्या है.
-
Total Shares
बाहुबली का खुमार इन दिनों हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है. फेसबुक से लेकर दोस्त-यारों की महफिल में हर जगह बाहुबली ही छाया हुआ है. खास बात ये है कि इस फिल्म की खुमारी में सिर्फ युवा ही नहीं बल्कि बड़े-बुजुर्ग और महिलाएं भी गोते लगा रही हैं.
बाहुबली की लोकप्रियता का आलम ये है कि बाजार में बाहुबली खाना, बाहुबली बर्गर से लेकर बाहुबली साड़ियां तक आ गई हैं. यही नहीं रिलायंस फ्रेश ने तो बाहुबली सेल की भी घोषणा कर दी थी!
बाहुबली थाली
तेलुगु लेखिका रजनी शकुंतला ने तो अपनी दोस्तों के साथ बाहुबली साड़ियां पहनकर बाहुबली-2 का फर्स्ट डे, फर्स्ट शो देखा.
बाहुबली की सनक
बाहुबली का बल
यही नहीं एक फास्ट फूड चेन ने तो बाहुबली बर्गर ही लॉन्च कर दिया है. यहां वेज या नॉन वेज जो भी बर्गर आप खाना चाहें 250 रुपए में ले सकते हैं.
बाहुबली की बर्गर
लोगों के सिर चढ़कर बोलने वाली बाहुबली की लोकप्रियता को रिलायंस फ्रेश अपने तरीक से भुनाने में लग गया था. इसके स्टोर्स पर बाहुबली डिस्काउंट दिए गए जहां लोग भारी डिस्काउंट में शॉपिंग कर सकते हैं.
वैसे ये कोई पहली बार नहीं है जब किसी फिल्म को लेकर लोगों की दीवानगी सिर चढ़कर बोल रही है. हालांकि इसके पहले लोग फिल्मों के हीरो-हिराइनों के कपड़ों, उनके हेयर-स्टाइल, उनका ड्रेसिंग स्टाइल तो कॉपी करते थे.
अब तो बाजार में मोदी प्रिंट की साड़ियां भी खुब धूम मचा रही हैं.
मोदी प्रिंट साड़ियां भी खुब फेमस हैं
पिछले साल सुपरस्टार रजनीकांत की आई फिल्म काबाली प्रिंट की साड़ियां भी बाजार में आईं थीं और महिलाओं के बीच खुब प्रचलित हुई थी.
ये कोई पहली बार नहीं हुआ है
वैसे ये बात समझ से परे है कि साड़ियों में किसी फिल्म या फिर हीरो-हिरोइन के प्रिंट किसी फैशन का नतीजा हैं या फिर पीआर का? आखिर पल्लू के बॉर्डर पर बाहुबली को प्रिंट करवाना किस लिहाज से स्टाइल स्टेटमेंट है?
ये भी पढ़ें-
ये अच्छा हुआ, बाहुबली ने मचा दी है बॉलीवुड में खलबली !
हॉलीवुड भी हार गया बाहुबली से...
बॉलीवुड सितारों का जलवा फीका है दक्षिण के सुपर स्टार्स के आगे !
आपकी राय