New

होम -> समाज

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 27 मार्च, 2015 03:05 PM
वृत्ति बंसल
वृत्ति बंसल
 
  • Total Shares

गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने पिछले शुक्रवार को मीडिया से बताया कि कैसे वह राज्य में गोमांस पर प्रतिबंध नहीं लगा सकते. उन्होंने कहा कि गोवा में गोमांस पर प्रतिबंध लगाने के मतलब अल्पसंख्यकों (ईसाइयों और मुसलमानों) के आहार का एक प्रमुख स्रोत बंद कर देना है.

beef-cutlet_650_032715030317.jpg
 


वर्षों से बीफ कटलेट और बीफ रोलेड गोवा के भोजन का हिस्सा रहे हैं. भारत में पुर्तगाली विरासत में इसका उल्लेख है. हकीकत में तो बीफ की जीभ खास मानी जाती है. और यह खास मौकों के दौरान बनने वाले भोजन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होती है. किसी बर्बर फैसले की तरह यह एक विशेष व्यंजन के साथ छेड़छाड़ करने जैसा प्रतीत होता है जिसने खुद को स्थापित किया है. बीफ के शौकीन तर्क देते हैं कि इस पर प्रतिबंध लगा दिए जाने से हमारी रसोई का एक खास खाना कम हो जाएगा जो हमारी विरासत का अहम हिस्सा भी है.

गोवा अकेला ऐसा भारतीय राज्य नहीं है जहां के निवासी बीफ खाना पंसद करते हैं. यह देश के पूर्वोत्तर, पश्चिमी और दक्षिणी राज्यों के निवासियों के लिए भी महत्वपूर्ण जगह रखना रखता है. केरल में महाराष्ट्र के बीफ बैन के खिलाफ हाल ही में गोमांस खाने का कार्यक्रम आयोजित कर विरोध प्रदर्शन किया गया. जिसमें भारतीय डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन के नेतृत्व में हिंदु और मुसलमान एक साथ शामिल हुए. वो बताना चाहते थे कि उनका राज्य गोमांस खाने से किसी धर्म को नहीं जोड़ता. और न ही इसमें विश्वास रखता.

beef-eating-fest-ker_032715030343.jpg
केरल में बीफ बैन के विरोध में बीफ खाते प्रदर्शनकारी

गोवा में बीफ इस्टू और करी, केरल में भुना बीफ और यहां तक कि बीफ का अचार भी प्रचलित है. जो आम तौर पर कैथोलिक समुदाय के लिए बनाया जाता है. नगालैंड में धूम्रपान के लिए बीफ का इस्तेमाल होता है. और इसकी मसालेदार करी बनाने से पहले इसे धूप में सूखाया जाता है. बीफ बैन के पीछे केवल राज्य सरकार की मंशा धार्मिक नहीं हैं. जनता से उनके खाना पकाने की तकनीक और खानपान की आदतों को न पूछे जाना सभी समुदायों के साथ अन्याय है. जो दशकों से इसे खाते रहे हैं. इसे बनाने की कुछ रेसिपी तो पुराने दौर की किताबों में भी लिखी हैं. और उन्हें नए प्रयोग के साथ बनाना कई शौकिया लोगों को खूब पंसद है.

, बीफ, बैन, गोवा

लेखक

वृत्ति बंसल वृत्ति बंसल

Food nerd. Senior sub-editor, DailyO.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय