पति-पत्नी में प्रेम बढ़ाता और झगड़े मिटाता है भदैया कुंड!
अगर पति-पत्नी में झगड़ा हो जाए तो किसी को बीच में लाने की जरूरत नहीं है, बस भदैया कुंड में नहाकर आओ, सब कुछ ठीक हो जाएगा.
-
Total Shares
वैसे तो शिवपुरी में कई वाटर फॉल हैं, लेकिन लोगो की नजरों में भदैया कुंड की कीमत सबसे ज्यादा है. वो इसलिए क्योंकि ये पति-पत्नी के बीच होने वाली टकरार को खत्म कर देता है. पति-पत्नी में झगड़ा हो जाए तो लोग भदैया कुंड में नहाने की सलाह देते हैं. कहते हैं यहां आकर अगर एक साथ नहाया जाए तो सब कुछ ठीक हो जाता है.
![]() |
| पति-पत्नी में झगड़ा होने पर भदैया कुंड में नहाने की सलाह दी जाती हैं |
प्रेम बढ़ाता है भदैया कुंड
मध्यप्रदेश की नगरी शिवपुरी को शिव की नगरी कहा जाता है. यहां के इस वाटर फॉल में अपने साथी के साथ नहाने से प्रेम बढ़ जाता है और जीवन भर उनके बीच में आपसी प्रेम बना रहता है. यहां के लोगों की यह मान्यता है कि चट्टानों से होता हुआ यह पानी एक भदैया नामक कुंड में आकर एकत्र हो जाता है और इस पानी में नहाने से पति-पत्नी के बीच विवाद खत्म हो जाता है.
![]() |
| इस कुंड के पानी में हैं चमत्कारिक गुण |
क्यों अद्भुत है भदैया कुंड
शिवपुरी के इस भदैया कुंड में सिर्फ बारिश के मौसम में ही वाटर फॉल होता है. ये बारिश का ही पानी है जो कुंड में आकर गिरता है. बारिश का मौसम जाने के बाद यहां सूखा पड़ जाता है.
![]() |
| बारिश न होने पर कुछ ऐसा दिखता है ये कुंड |
बारिश के मौसम में दूर दूर से विवाहित जोड़े आकर यहां स्नान करते हैं. ऐसा कहा गया है कि यदि किसी को त्वरचा सम्बं धी रोग हो तो इस जल में आकर स्नायन करने से लाभ मिलता है. त्वचा पर किसी भी तरह की बीमारी या घाव होने पर भी इस पानी के स्पर्श से लाभ होता है.
बारिश के सीजन में ही आता है इस कुंड में पानी
भदैया कुंड डेढ़ सौ साल पुराना कुंड है. जब बारिश होती है तो पानी चट्टानों से रिसकर एक वाटर फॉल का रूप लेता है. यह बारिश का पानी चट्टानों से होते हुए एक प्राचीन मन्दिर की छत के ऊपर से कुंड में गिरता है. जो भदैया कुंड के नाम से जाना जाता है. कहते हैं कि भदैया कुंड में यह पानी गिरकर गुणवान हो जाता है. लोगों का ऐसा मानना है कि बारिश का पानी जिन चट्टानों से होकर कुंड में एकत्र होता है उन चट्टानों में पाए जाने वाले तत्वों में ही कोई चमत्कार है जिससे पानी गुणकारी हो जाता है.
![]() |
| बारिश का पानी चट्टानों से होते हुए एक प्राचीन मन्दिर की छत के ऊपर से होता हुआ कुंड में गिरता है. |
कितना अजीब है ना, इस भदैया कुंड में आने वाला पानी कोई अदभुत पानी नहीं है. यह बारिश का वही पानी है जो हमारे और आपके घर पर बारिश के समय बरसता है. लेकिन जब यह कुछ चट्टानों से होते हुए मंदिर के ऊपर से कुंड में आता है तो लोगों के लिए अमृत बन जाता है. भदैया कुंड में न्यूली मैरिड कपल्स के अलावा बुजुर्ग दंपति भी एक साथ नहाने के लिए आते है.





आपकी राय