लड़कियों के भैया-अंकल कहने से लोगों को इतनी चिढ़ क्यों है?
उबर के कैब ड्राइवर को 'भैया' शब्द से इतनी चिढ़ हो गई कि उसने अपनी कार की सीट के पीछे साफ-साफ बड़े अक्षरों में लिख दिया है कि डोंट कॉल मी भैया एंड अंकल...मतलब मुझे भैया और अंकल मत कहो. अच्छा तो आप ये भी बता देते कि हम आपको क्या कहें?
-
Total Shares
सुनो भैया (Bhaya), सेक्टर 18 चलोगे? अंकल (Uncle) लौकी कितने रूपए किलो है? भैया वो लाल वाली कुर्ती दिखाना, भैया पिज्जा जल्दी लेकर आना, अंकल यह ड्रेस 400 में ही दे दो ना, भैया पानी पूरी और खिला दो...
असल में भैया एक ऐसा शब्द है जिसके बिना लड़कियों का काम ही नहीं चलता. मैं खुद ही हर रोज ना जाने कितनी बार भैया बोलती हूं. अब हर बार काम काम पड़ने पर हम पहले किसी से उसका नाम तो पहले पूछेंगे कि नहीं कि, सुनिए आपका नाम क्या है. हमें कौन से भैया से अपनी जान-पहचान बढ़ानी है या रिश्तेदारी करनी है.
मगर एक उबर कैब ड्राइवर को 'भैया' शब्द से इतनी चिढ़ हो गई कि उसने अपनी कार की सीट के पीछे साफ-साफ बड़े अक्षरों में लिख दिया है कि डोंट कॉल मी भैया एंड अंकल...मतलब मुझे भैया और अंकल मत कहो. हमारा कहना है कि, अच्छा तो फिर आप ये भी बता देते कि हम आपको क्या कहें? अब क्या ड्राइवर को ड्राइवर कहना अच्छा लगेगा? हम तो आपको सम्मान देने के लिए भैया, अंकल कह रहे थे तो क्या अब आपको नाम से बुलाए. मगर यह भी तो इतना आसान नहीं है. इसके लिए पहले कैब ऐप्लिकेशन में जाकर आपका नाम देखें फिर याद रखें...
उबर कैब ड्राइवर ने कार में सीट के पीछे बड़ें-बड़े अक्षरों में लिख दिया है कि डोंट कॉल मी भैया एंड अंकल...
आजतक हमने हर किसी को भैया बुलाया है जब किसी को बुरा नहीं लगा तो फिर आपको भैया सुनने से चिढ़ क्यों है? कैब ड्राइवर को समझना चाहिए कि भैया शब्द एक एहसास है ना कि किसी को नीचा दिखाने की चाह...
वैसे भी भैया बुलाने का यह मतलब नहीं है कि आप हमारे भाई ही बन जाते हैं. हम कौन सा आपको राखी बांध रहे हैं. लड़कियां आपको भैया अपनी सुविधा और कंफर्ट के लिए बुलाती हैं ना की आपको चिढ़ाने के लिए. अगर आप आशिक मिजाज हैं तो समझ जाइए ये भैया शब्द का हथियार आप जैसे लोगों के लिए ही तो बनाया गया था.
बचपन में मां ने कहा था कि बेटी बाहर जाना तो जिसकी उम्र थोड़ी कम लगे उसे भैया कहना और जिसकी पापा के समान उम्र हो उन्हें अंकल कहना...अब जब हमें संस्कार ही ऐसे मिले हैं तो इसमें हमारा दोष क्या है? मां को लगा था कि हम किसी को भैया और अंकल कहेंगे तो वह हमारे लिए बुरी नजर नहीं रखेगा मगर बड़े होने के बाद समझ आया कि जिसे गलत करना होता है वह गलत कर ही देता है चाहें हम उसे भैया कहें या फिर अंकल...
अब रेप की खबरों में आधे से अधिक आरोपी तो अपने ही होते हैं. जिनमें कजिन और अंकल जैसे लोग शामिल होते हैं. आलिया भट्टी की फिल्म हाइवे में भी तो एक अंकल ही बच्ची का यौन शोषण करता है. वहीं दूसरी तरफ फिल्मों में यह डायलॉग भी तो प्रसिद्ध है कि "मैं उसे भैया कहती हूं उससे शादी कैसे करूंगी"? इस पर लड़की को जवाब मिलता है कि तुम तो रिक्शेवाले को भी भैया कहती हो अब तुम उसे अपना भाई तो नहीं मानती. किसी को भैया कहने से वह भाई थोड़ी हो जाता है?
कहने का मतलब यह है कि बुरा मानने वाले लोगों को समझना होगा कि, आपको भैया कहने का मतलब चिढ़ाना नहीं बल्कि सम्मान देना है. फिर आपको आशिकी क्यों सूझ रही है? यकीन मानिए आपकी गर्लफ्रेंड और पत्नी आपको भैया नहीं कहेगी. शायद कैब ड्राइवर को भैया शब्द बेइज्जती वाली लगता हो...या फिर वह किसी का भाई और अंकल नहीं बनना चाहता हो. अब आप ही बताइए कि इन जैसे लोगों को लड़कियां क्या कहकर पुकारे? वैसे हमारा मतलब किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं है, समझे भैया...
? ? ? @Uber_India pic.twitter.com/S8Ianubs4A
— Sohini M. (@Mittermaniac) September 27, 2022
आपकी राय