कोरोना वैक्सीन को लेकर नए दिशा-निर्देश, गर्भवती महिलाओं के लिए गुड न्यूज
स्वास्थ्य मंत्रालय की मंजूरी के बाद प्रेग्नेंट और स्तनपान कराने वाली महिलाएं भी वैक्सीन लगवा सकेंगी.
-
Total Shares
वैक्सीनेशन को लेकर अफवाह फैलाने वालों से एक सवाल पूछना था कि इस गाइडलाइन के बाद तसल्ली हो गई या अब भी कोई कंफ्यूजन बाकी है? दरअसल, कोविड-19 टीकाकरण को लेकर एक और बड़ी खबर (vaccine latest news) सामने आई है. जिसके अनुसार अब कोरोना से ठीक हुए लोगों को तीन महीने बाद वैक्सीन लगेगी.
वहीं जो लोग गर्भवती महिलाओं के वैक्सीनेशन (pregnant women vaccine) को लेकर सवाल उठा रहे थे और चिंता कर रहे थे उनके लिए भी राहत भरी खबर है, क्योंकि स्वास्थ्य मंत्रालय की मंजूरी के बाद प्रेग्नेंट और स्तनपान कराने वाली महिलाएं भी वैक्सीन लगवा सकेंगी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह मंजूरी नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन फॉर कोविड-19 (NEGVAC) की सुझाव पर चर्चा के बाद दी है.
नई गाइडलाइन में गर्भवती महिलाएं भी वैक्सीनेशन करा सकेंगी
असल में पिछले कुछ दिनों से वैक्सीनेशन को लेकर कई तरह के भ्रम देखे जा रहे हैं. अफवाह फैलाने वाले इस हालात में भी टीकाकरण को लेकर कई ऐसी बातें साझा कर रहे हैं जिससे लोगों के मन में डर पैदा हो रहा है. जबकि कोरोना से बचने के सिर्फ दो उपाय है कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना और टीका लगवाना. ऐसे में स्वास्थ्य मंत्रालय की इस गाइडलाइन ने कई लोगों के कंफ्यूजन और चिंता को दूर कर दिया है.
नई गाइडलाइन के अनुसार, टीका लगवाने से पहले अब कोरोना वायरस संक्रमण (covid-19 test) की जांच के लिए व्यक्ति के रैपिड एंटीजन टेस्ट की जरूरत नहीं है. इसके साथ ही कहा गया है कि अगर कोई व्यक्ति वैक्सीन की पहली डोज़ लेने के बाद संक्रमित हो जाता है तो दूसरा टीका उसके ठीक होने के तीन महीने बाद लगाया जाएगा.
गाइडलाइन के अनुसार कब टीकाकरण के लिए इंतजार करना होगा
1- जो लोग कोरोना पॉजिटिव हैं उन्हें ठीक होने के बाद तीन महीने बाद ही डोज दी जाएगी.
2- जिन लोगों के इलाज में एंटीबॉडी या फिर प्लाज्मा दिया गया है उन्हें भी तीन वैक्सीन के लिए महीने का इंतजार करना होगा.
3- ऐसे व्यक्ति जो वैक्सीन की पहली डोज के बाद पॉजिटिव हुए हैं उन्हें भी तीन महीने का इंतजार करना होगा.
4- जो लोग किसी दूसरी बीमारी से ग्रसित हैं और जिन्हें ICU केयर की जरूरत है उन्हें भी तीन महीने के बाद ही वैक्सीन दी जाएगी.
5- पॉजिटिव कोई व्यक्ति RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के 14 दिन बाद ही रक्तदान कर सकता है.
कोरोना के टाइम में जब लोग परेशान होकर टेंशन में है. ऐसे समय में हमें एक-दूसरे का साथ चाहिए ना की अफवाह फैलाकर उन्हें डराकर पैनिक करना चाहिए. हर रोज लोग वैक्सीन लगवा रहे हैं और स्वस्थ भी हैं. इसलिए कोरोना वैक्सीन के इस न्यू गाइडलाइन का पालन करें और वैक्सीनेशन जरूर करवाएं. वहीं कई प्रेग्नेंट महिलाओं को वैक्सीनेशन को लेकर जो डर था, इस पर गर्भवती दिया मिर्जा ने भी सवाल उठाया था, उम्मीद है यह खबर कई मांओं को सुकून देगी.
New Recommendations of National Expert Group on Vaccine Administration for COVID19 (NEGVAC) have been accepted & communicated to States/UTs. As per new recommendations, COVID19 vaccination to be deferred by 3 months after recovery from illness: Union Health Ministry pic.twitter.com/EIm9jPjpOB
— ANI (@ANI) May 19, 2021
आपकी राय