करोना से जंग: खुद को ऑब्जर्व करें, अगर ये लक्षण हैं तो तुरंत उठाए कदम
Corona महामारी में दूसरी लहर की चपेट इतनी ज्यादा है कि यह हमारे बहुत करीब पहुंच चुका है. वैसे भी इस सीजन में हमारी लाइफस्टाइल और मौसम की वजहों से कुछ चीजों को हल्के में लेना जोखिमभरा हो सकता है.
-
Total Shares
कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने देश की हालत क्या कर दी है इसे बताने की ज्यादा जरूरत नहीं. अलग-अलग माध्यमों से मिल रही सूचनाएं बेहद परेशान करने वाली हैं. महामारी में दूसरी लहर की चपेट इतनी ज्यादा है कि यह हमारे बहुत करीब पहुंच चुका है. वैसे भी इस सीजन में हमारी लाइफस्टाइल और मौसम की वजहों से कुछ चीजों को हल्के में लेना जोखिमभरा हो सकता है. दरअसल, कोरोना के लक्षण (इसके बारे में आगे डिटेल जानकारी है) और इस समय होने वाली सर्दी और फ़्लू जैसी बीमारियों के लक्षण लगभग एक जैसे हैं. कोरोना के घातक दौर में घर, परिवार और समाज के लिए हम जाने-अनजाने महामारी का जरिया ना बन जाए इसके लिए कुछ सावधानियां बेहद जरूरी हैं. क्योंकि जहां लॉकडाउन नहीं वहां लोग दैनिक जरूरतों की पूर्ति के लिए बाहर निकल ही रहे हैं.
गर्मी के मौसम में ठंडा-गर्म एक आम शिकायत है. गर्म तापमान से अचानक ठंडी जगह में आने और ठीक इसी तरह एसी-कूलर की सुविधायुक्त किसी ठंडी जगह से अचानक गर्म जगह में पहुंचने के क्रम में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. नहाने के क्रम में बदलाव भी एक कारण हो सकता है. शरीर पर अचानक तापमान के इस बदलाव की वजह से बुखार, सर्दी हो जाना, गले में खरास, सूखी खांसी या शरीर में दर्द की पूरी आशंका है. ये सामान्य बात है और कुछ स्वाधानियों से ये ख़त्म हो जाता है. लेकिन कोरोना के मामले में यही सामान्य लक्षण घातक सिद्ध हो सकते हैं.
कोरोना के सामान्य लक्षण फ़्लू जैसे ही
कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय और तमाम विशेषज्ञ संस्थाओं ने भी बुखार, सूखी खांसी और थकान जैसे कॉमन सिम्पटम बताए हैं. यानी दोनों लक्षण लगभग एक जैसे ही हैं जो किसी को भी भ्रमित कर सकते हैं. दूध, सब्जी या राशन लेने के लिए घर से बाहर निकले हों और अनजाने में कोरोना से कॉन्टैक्ट हो गया. आपने लक्षणों को सामान्य मान लिया तो मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है.
COVID-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने में अपना कर्तव्य निभाएं। जब भी किसी से मिलें, तो आपस में दूरी रखते हुए एक दूसरे का अभिवादन करें। याद रखें, दवाई भी, कड़ाई भी। #Unite2FightCorona pic.twitter.com/kNq9HNIWy3
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) April 15, 2021
बदलाव ऑब्जर्व करने में देरी ना करें
यहां ध्यान रखने वाली बात है कि शरीर पर तापमान के बदलाव का असर लगभग 24 से 48 घंटे में दिखना शुरू हो जाता है. जबकि कोरोना से संक्रमित व्यक्ति में लक्षण औसत चार से पांच दिन में दिखने शुरू हो जाते हैं. लक्षण डिटेक्ट होने में 14 दिन भी लग सकता है. अगर आप किसी ना किसी कारण से घर से बाहर निकल रहे हैं तो लक्षणों को नजरअंदाज ना करें.
एक्सपर्ट की सलाह सबसे बेहतर
सबसे पहले घर के अंदर खुद को आइसोलेट करें. मास्क का इस्तेमाल करें और परिवार के दूसरे सदस्यों से कॉन्टैक्ट गाइडलाइन के मुताबिक़ करें. खुद को ऑब्जर्व करें. सबसे अच्छा तो ये होगा कि डॉक्टरों की तुरंत सलाह लें. सीधे अस्पताल जाने की बजाय ऑनलाइन और फोन के माध्यम से सलाह लेने की कोशिश करें. ताकि अगर आप इन्फेक्टेड हों तो संक्रमण को एक सीमा में ही रोकने का उपक्रम हो सके. स्वास्थ्य मंत्रालय ने सलाह लेने की बेहतर सुविधा दी है. संपर्क कर उसे फॉलो करें.
थूकने की आदत आपको और दूसरों को खतरें में डाल सकती है। एक ज़िम्मेदार नागरिक बनें और सार्वजनिक स्थानों पर थूकना छोड़ें। याद रखें, दवाई भी, कड़ाई भी। #Unite2FightCorona pic.twitter.com/SEnzQMD5ng
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) April 16, 2021
अपने कॉन्टैक्ट को भी बताएं
चिकित्सकीय परामर्श के अलावा जो चीज आपको करना जरूरी है वो ये कि आप खुद के संपर्क में आए लोगों से कॉल कर बात करें कि कहीं वो भी वैसी ही दिक्कतों का सामना तो नहीं कर रहे हैं. अगर आपके कॉन्टैक्ट के व्यक्ति में भी वैसे ही लक्षण हैं तो उन्हें भी चिकित्सकीय परामर्श लेने और खुद को ऑब्जरवेशन पर रखने की सलाह दें. सबसे अच्छी बात ये है कि कोरोना महामारी घातक जरूर है. लेकिन अगर हम चौकन्ने हैं तो इसे आसानी से हराया जा सकता है.
नीचे हम कुछ लिंक बता रहे हैं जो आपके काम आ सकते हैं:-
हेल्पलाइन नंबर और कोरोना से जुड़े अपडेट के लिए यहां क्लिक करें
सरकार की ओर से कोरोना के इलाज को लेकर कहां क्या सुविधाएं हैं यहां क्लिक कर पढ़ें
खुद को किस तरह और कितने दिन होम क्वारंटीन करना है, क्लिक कर पढ़ें
कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर पूछे जाने वाले सामान्य सवालों के जवाब
आपकी राय