प्यारी लड़कियों! राजकुमार सफेद घोड़े पर नहीं आते, ना ही जिंदगी फेयरी टेल होती है...
लड़कियों को यह ख्वाहिश छोड़ देनी चाहिए कि कोई उन्हें पागलों की तरह प्यार करे, क्योंकि पागल इंसान एक समय के बाद अपना पागलपन दिखाता है. तब वे यह बर्दाश्त नहीं कर पातीं कि पागलपन की हद तक प्यार करने वाला हमारा राजकुमार अब शैतान जैसा नजर आने लगा है.
-
Total Shares
ख्यालों में अपने राजकुमार के सपने देखने वाली प्यारी लड़कियों असल जिंदगी में कहानियों वाले राजकुमार नहीं होते. वे लड़के जिनके तुम सपने देखती हो. जिसमें कोई बुराई नहीं होती है. जो तुम्हारी हर बात मानता है. जो कभी तुम्हारे खिलाफ कुछ नहीं बोलता. जो तुम्हारे लिए हर रोज सरप्राइज प्लान करता है.
जो तुम्हें अकेले काम नहीं करने देता. जो तुम्हारे बिना बोले ही सबकुछ समझ लेता है. जो तुम्हें कभी रोने नहीं देता. जो सोने से पहले हग और किस करता है. जो सुबह उठकर सबसे पहले तुम्हें गुड मॉर्निंग बोलता है और चाय बनाता है.
जो तुम्हारा कॉल तुंरत रिसीव कर लेता है. जो तुम्हारे हर मैसेज का रिप्लाई करता है. जो तुम्हारे हर खास दिन को याद रखता है. जो तुम्हें सोते हुए देखता है. जो तुम्हें वह ड्रेस लाकर दे देता है जिसे तुम खरीद नहीं पाई थी. जो अपनी भावनाएं उड़ेल देता है. जो तुम्हारे लिए गाने गाता है. जो तु्म्हारे लिए शायरी पोस्ट करता है. जो तुम्हारी परफेक्ट फोटो लेता है. जो तुम्हे सोते हुए देखता है. जो कपड़े खुद ही धो लेता है. जो बिस्तर भी खुद ही लगा देता है. जो सोने से पहले लाइट बंद कर देता है. जो तुम्हें रात को आइसक्रीम खिलाता है और अंत में जो तुमसे शादी करता है और शादी के बाद तुम्हें आजादी देता है...
लड़कियों सुनो सच यह है कि तुम जिस राजकुमार की कल्पना में जी रही हो वह असल में नहीं है
तुम उससे चांद-तारे लाने को तो नहीं कहती, लेकिन इन सारी और बहुत सारी बातों की उम्मीद करती हो. तुम चाहती हो कि वह दुनिया से तुम्हारे लिए लड़ जाए. वह तुम्हारे लिए बारिश में भीग जाए. तुम्हारे लिए वह उसके बेस्ट फ्रेंड को भी इग्नोर कर दे और कभी तुमसे झूठ ना बोले...उफ्फ इतनी मांग तो तुम अपने माता-पिता से भी नहीं करती, जितना अपने राजकुमार से करती हो. सुनो लड़कियों, आजाद होने का मतलब अपनी जिम्मेदारियों से भागना तो नहीं होता...
यह सही है कि बेवजह किसी को भी अपने साथी पर चिल्लाने का अधिकार नहीं, लेकिन अगर तुम चाहती हो कि कोई तुम्हारी गलती पर भी न टोके...वह सब कुछ तुम्हारे हिसाब से करे तो वह रियल नहीं फेक लव होगा.
तो पागल लड़कियों, सच यह है कि तुम जिस राजकुमार की कल्पना में जी रही हो वह असल में नहीं है. अगर कोई लड़का सिर्फ तुम्हारे लिए जिएगा तो फिर वह खुद को खो देगा. ये सपनों के राजकुमार जब तुम्हारे लाइफ पार्टनर से मैच नहीं खाता तो तुम कुछ खाली सा, कुछ सूना सा महसूस करती हो. असल में तुम खुद को डीडीएलजी की सिमरन समझती हो जिसे 'राज' मिल जाता है. असल जीवन में लड़के 'राज' तो होते हैं, लेकिन थोड़े दिन में वे 'चलते-चलते' फिल्म के 'राज' बन जाते हैं जो अपनी पत्नी से प्यार तो करता है, लेकिन गुस्सा आने पर चिल्लाता भी है.
पागलपन की हद तक प्यार करने वाला हमारा राजकुमार अब शैतान जैसा नजर आने लगा है
हो सकता है कि तुम पापा की परी हो, लेकिन क्या पापा ने तुम पर कभी गुस्सा नहीं किया, क्या तुम्हारी गलती पर कभी टोका नहीं? नादान लड़कियों समझ जाओ कि सिर्फ बाहों में खींचकर गले लगाने से प्यार नहीं होता. तुम तो इस बात पर भी नाराज हो जाती हो कि उसने तुम्हारी फोटो लाइक नहीं की. वह वीकेंड पर भला अपने दोस्तों के साथ कैसे जा सकता है? भले तुम अपनी सहेली के साथ हैंग कर सकती हो लेकिन तुम्हारा BAE नहीं...
लड़कियों, यह समझ जाओ कि सपनों के राजकुमार सफेद घोड़े पर बैठकर नहीं आते और ना की कोई फेयरी टेल होती है. लड़कियों को यह ख्वाहिश छोड़ देनी चाहिए कि कोई उन्हें पागलों की तरह प्यार करे, क्योंकि पागल इंसान एक समय के बाद अपना पागलपन दिखाता है. फिर तुम यह बर्दाश्त नहीं कर पाती, कि पागलपन की हद तक प्यार करने वाला तुम्हारा राजकुमार अब शैतान जैसा नजर आने लगा है. जिसके चेहरे में तुम्हें एक खौफ दिखता है.
इसलिए ख्याली दुनिया से बाहर निकलकर तुम्हें यह समझने की जरूरत है कि कोई इंसान परफेक्ट नहीं होता. किसी से इतनी उम्मीद मत लगाओ. उसकी अच्छाइयों के साथ उसकी बुराइयों को अपनाना सीख लो. उसके दोनों रूप से प्रेम करना सीख लो. परफेक्ट प्रेमी और परफेक्ट पति की छवि लड़कियों के दिमाग का फितूर है जो धीरे-धीरे हमें तब तोड़ने लगती है, जब सामने वाला लड़का हमारी हर उम्मीद पर खरा नहीं उतरता है.
असल में लड़कियां शुरु से ही अपनी एक अलग दुनिया अपने दिमाग में साथ लिए चलती हैं. जिसे पाने की वे चाहत करती हैं, लेकिन वह उनकी वह दुनिया इस असली दुनिया से मेल नहीं खाती...फिर वे हताश-निराश होकर अपनी मंजिल से भटकने लगती हैं. प्यार का मतलब हर वीकेंड पर गुलाब देना या पीरियड्स पर केक भेजना नहीं होता है.
जरूरी नहीं है कि सामने वाला पुरुष तुम्हारे सपने वाली दुनिया को जानता ही हो...इसलिए तुम डिमांड करना बंद कर दो...और उसके पीछे भागने की जगह अपने सपनों पीछे भागो. ये सेल्फ लव की बातें सिर्फ तुम्हारे सोशल मीडिया पोस्ट के लिए नहीं है, तुम खुद पर ध्यान दो. अपने काम पर फोकस करो, वह करो जो तु्म्हे पसंद है. फिर वह खरीदो जो तुम चाहती हो.
अगर तुम उसे अपने पीछे भागने पर मजबूर करती रहोगी तो उसकी नजरों में तुम्हारी वैल्यू कम हो जाएगी...कल्पना से निकलकर असल जिंदगी में जितना जल्दी आ जाओगी, तुम्हारे लिए उतना ही अच्छा होगा...
आपकी राय