Trump से एकतरफा मुहब्बत में तेलंगाना में कोई जान दे दे, ये ट्रंप ने भी न सोचा हो!
तेलंगाना (Telangana) में रहने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के एक फैन की मौत हार्ट अटैक से हुई है. ट्रंप का फैन बुस्सा कृष्णा राजू (Bussa Krishna Raju) इस बात से डिप्रेशन (Depression) में था कि डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी को कोरोना हुआ है.
-
Total Shares
'फैन' बड़ा प्यारा शब्द है. फैन आप किसी के भी हो सकते हैं. मगर जान लीजिए फैन होना इतना भी आसान नहीं है. किसी का फैन होने में जहां एक तरफ शिद्दत की दरकार होती है तो वहीं इसके लिए कुर्बानी भी चाहिए. व्यवहारिक जीवन में फैन क्या होता है गर जो इस बात को समझना हो तो हम बीते साल में आई शाहरुख खान की फ़िल्म 'फैन' का अवकोलन कर सकते हैं. अपने फेवरेट के प्रति एक फैन की शिद्दत क्या होती है जैसा शाहरुख खान ने अपनी फिल्म के जरिये बताया वो अपने में बेमिसाल था. फैन और फेवरेट की बात हुई है तो सवाल होगा कि हमारे जहन में ये बात क्यों आई? वजह है अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) और तेलंगाना (Telangana) का एक किसान बुस्सा कृष्णा राजू (Bussa Krishna Raju).
ट्रंप को कुछ इस तरह से पूजते थे बुस्सा
बुस्सा कृष्णा राजू इस दुनिया में नहीं है. फिर सवाल हो सकता है कि आखिर उसे हुआ क्या ? तो वजह था अमेरिका के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी का कोरोना की चपेट में आना. बात थोड़ी पेंचीदा और उलझाने वाली है मगर जो होना था वो हो गया है. दरअसल डोनाल्ड ट्रंप का कोरोना की चपेट में आना बुस्सा की जान का दुश्मन बन गया. बताते चलें कि तेलंगाना के किसान बुस्सा के लिए ट्रंप भगवान से कम नहीं थे और दीवानगी का आलम कुछ यूं था कि बुस्सा गुजरे 4 सालों से ट्रंप की पूजा कर रहे थे.
जैसे ही खबर आई कि ट्रंप कोरोना की चपेट में आए हैं इस बात ने बुस्सा को खूब आहत किया. कहने वालों ने तो ये तक कह दिया कि अमेरिका के राष्ट्रपति को कोरोना हुआ है इस खबर ने बुस्सा की रातों की नींद और दिन का चैन चुरा लिया और उन्हें गहरे अवसाद में डाल दिया.
Telangana: Bussa Krishna, who had installed a 6-feet statue of US President Donald Trump last year and worshipped him, passes away due to cardiac arrest, in Medak. (In file pics - Bussa Krishna) pic.twitter.com/ucNm4pTHfj
— ANI (@ANI) October 11, 2020
बताया जा रहा है कि ट्रंप की बीमारी के बाद से ही तेलंगाना के किसान बुस्सा न तो ठीक से खा रहे थे. न ही सो रहे थे. और न ही किसी से बात कर रहे थे. बुस्सा के भाई ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिस दिन बुस्सा का देहांत हुआ उस दिन बुस्सा ने चाय पी और अपने दैनिक काम किये मगर उसने ये भी शिकायत की कि उसकी तबीयत नहीं ठीक है और इसी बीच उसे दिल का दौरा पड़ गया और उसकी मौत हो गयी.
भाई के अनुसार बुस्सा ट्रंप का हद से ज्यादा दीवाना था और उनके लिए कुछ भी कर सकता था. शायद आपको सुनकर हैरत हो लेकिन बुस्सा ने अपने घर के बाहर ट्रंप की विशाल प्रतिमा लगवाई थी जिसकी आरती और पूजा अर्चना उसकी जिंदगी का रोज का हिस्सा था. इसके अलावा बुससा के घर में जगह जगह ट्रंप के पोस्टर और फ्रेम लगे हैं जिनकी देख रेख भी बुस्सा खुद ही करता था.
Bussa Krishna frm Telangana who made Trump’s life size statue n worshipped him like God died today of heart attack. He wished @realDonaldTrump good health as he suffered frm Covid but himself left for heavenly abode.According to his friend he was still worried abt Trump health. pic.twitter.com/j1MR1Q2A7M
— ????Sapna Madan / सपना मदान???? (@sapnamadan) October 11, 2020
पूरे मामले में सबसे दिलचस्प ये था कि बुस्सा ने ट्रंप के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए पूजा के अलावा व्रत भी रखा था. बीमारी के बाद बुस्सा के परिजन उन्हें अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मौत की वजह दिल का दौरा पड़ना था.
Bussa Krishna, the great fan of @realDonaldTrump in #Telangana died of massive stroke today.He had set up a life size statue of #Trump at his house & used to pray everyday.He was worried since he knew of Trump testing positive.@MumbaiMirror @BangaloreMirror @ahmedabadmirror pic.twitter.com/atEv4ZNBEP
— P Pavan (@pavanmirror) October 11, 2020
गौरतलब है कि बुस्सा सोशल मीडिया पर एक लोकप्रिय शख्स था. ऐसे तमाम वीडियो सोशल मीडिया के अलावा यूट्यूब पर मौजूद हैं जिनमें हम भीगी पलकों के साथ बुस्सा को ट्रंप की सलामती की दुआ करते हुए देख सकते हैं. आखिर बुस्सा ट्रंप का दीवाना क्यों बना इसकी भी वजह खासी मजेदार है. बात चार साल पुरानी है ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे. एक दिन बुस्सा ने अपने दोस्तों को बताया कि ट्रंप उनके सपने में आए और उनसे कई जरूरी बातें की. उस दिन के बाद से बुस्सा की पूरी ज़िन्दगी बदल गई और ट्रंप की भक्ति ही उनके जीवन का एकमात्र मकसद हो गया.
Indian Fan Dies After Hearing @realDonaldTrump Was Infected With #Covid-19. Telangana's Bussa Krishna Had Installed A Statue Of Trump Earlier This June@EricTrump @DonaldJTrumpJr @FLOTUS @IvankaTrump pic.twitter.com/Y3zgt22VRK
— NEWJ (@NEWJplus) October 12, 2020
भले ही इसे दीवानापन कहा जाए लेकिन बुस्सा की ट्रंप भक्ति व्यर्थ नहीं गई. चूंकि बुस्सा की ये भक्ति और ट्रंप के प्रति मोह जंगल की आग की तरह फैला था इसलिए इस बात ने बुस्सा के गांव को अंतरराष्ट्रीय ख्याति भी दी और देश दुनिया की मीडिया की नजर बुस्सा के इस छोटे से गांव पर पड़ी. बुस्सा की बस एक =इच्छा थी कि वो कैसे भी करके अमेरिकी राष्ट्रपति से मिल ले मगर अब जबकि उसकी मौत हो गई है उसकी ये इच्छा अधूरी रह गयी है.
एक ट्रंप फैन की मौत ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर सरगर्मियां तेज कर दी हैं. ट्रंप के फैन जहां उसकी आत्मा की शांति के लिए दुआएं कर रहे हैं वहीं जो विरोधी हैं वो बुस्सा के ट्रंप प्रेम को मूर्खता और इस तरह मरने को इसी मूर्खता की पराकाष्ठा बता रहे हैं.
आइये नजर डालें सोशल मीडिया का और देखें कि बुस्सा की मौत के बाद किस तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं आम और खास लोग.
Doland Trump Die-hard fan Bussa Krishna, who used to worship him like a God, died of cardiac arrest Today.He had reportedly not taken food properly ever since he learnt that Trump tested positive. @realDonaldTrump @USATODAY @USAGov pic.twitter.com/erqriDEKDK
— Amit Kumar Meher (@imAmeher) October 11, 2020
सोशल मीडिया पर लोग इसे एक बुरी खबर बता रहे हैं. साथ ही उनका ये भी कहना है कि भारत के तमाम राष्ट्रवादियों को बुस्सा से प्रेरणा लेनी चाहिए.
This is saddening to hear .I Hope patriots will help to reach this message to President @realDonaldTrumpTelangana (India) man Bussa Krishna who starved prayed for President Donald Trump’s recovery dies of cardiac arrest https://t.co/qbVYVy01Ig
— Hindu Nationalist (@Ravinder536R) October 11, 2020
ट्रंप का फ़ैन बुस्सा भले ही आज हमारे बीच न हो लेकिन उसने सोशल मीडिया पर एक बज तो पैदा कर दिया है. भले ही लोग बुस्सा की आलोचना करें लेकिन इस बात में भी कोई शक नहीं है कि किसी का 'फैन' बनने के मामले में बुस्सा ने एक लाइन खींच दी है और किसी अन्य फैन का उससे बड़ी लाइन खींचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.
ये भी पढ़ें -
Corona Warrior: आरिफ खान का जनाजा जा रहा है, नफरती लोगों जरा रास्ते से हट जाओ!
तो क्या मान लें कि अर्थव्यवस्था अब पटरी पर आने की राह पर चल पड़ी है?
Covid-19 treatment: कोरोना को हराने वाले बता रहे हैं विटामिन कितना कारगर हथियार है
आपकी राय