अंडरगारमेंट्स के दो मॉडल: पुरुष बना ‘सेलिब्रिटी’, महिला ‘वेश्या’
अंडरगार्मेंट्स की मॉडलिंग करने वाले दो शिक्षकों में से एक को मिला सम्मान और दूसरे का हुआ अपमान, जानिए क्यों
-
Total Shares
पिछले दिनों शिक्षकों से जुड़ी दो खबरें सुर्खियों में रहीं. दोनों शिक्षक अंडरगारमेंट्स की मॉडलिंग किया करते थे, लेकिन इनकी चर्चा हुई दो अलग-अलग कारणों से.
गणित के लेक्चरर को मिला मॉडलिंग के लिए सम्मान-
पहले खबरों में आए इटली के रहने वाले पीत्रो बोसेली. 28 साल के पीत्रो मैथ के एक लैक्चरर हैं और एक पार्ट टाइम मॉडल भी.
पीत्रो अंडरवियर की मॉडलिंग करते थे. पिछले साल उनको दुनिया के सबसे सेक्सी टीचर के खिताब से भी नवाजा गया. इतनी ही नहीं हाल ही में पीत्रों को मशहूर ब्रांड अरमानी का न्यू फेस घोषित किया गया. 1995 में वे अरमानी जूनियर के लिए भी काम कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें- फैशन डिजाइनर की नजर एक कामवाली बाई पर पड़ी, और फिर..
प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका को झेलना पड़ा अपमान
दूसरी खबर है इंग्लैंड के दरहम से जहां 21 साल की सहायक शिक्षिका गैमा लेर्ड को अंडरगारमेंट्स की मॉडलिंग करने की वजह से नौकरी से निकाल दिया गया.
किसी बच्चे के परिजन ने गैमा की तस्वीरें ऑनलाइन देखीं और स्कूल में शिकायत की. गैमा का कहना था कि उन्हें एक वेश्या की तरह महसूस करवाया गया. जबकि स्कूल गैमा की मॉडलिंग के बारे में पहले से जानता था. उनसे कहा गया कि 'स्कूल नहीं चाहता कि स्कूल की छवि खराब हो, और लोगों की नजरों में स्कूल का सम्मान खो जाए'.
ये भी पढ़ें- इतना खाती हो, पर जाता कहां है?
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
इन दोनों शिक्षकों की खबरें भले ही अलग अलग समय पर आई हों, लेकिन सोशल मीडिया की नजर से बच नहीं पाईं. सोशल मीडिया ने इन खबरों को आमने सामने रखकर समाज का दोहरा चेहरा एक बार फिर सबके सामने ला दिया. जहां एक शिक्षक को अंडरगारमेंट्स की मॉडलिंग किए जाने पर सम्मान दिया जाता है, वो एक बड़ी कंपनी का चेहरा बन जाता है, वहीं एक शिक्षिका को ऐसा करने पर नीचा दिखाया जाता है, यहां तक कि नौकरी से भी निकाल दिया जाता है.
just gonna leave this here pic.twitter.com/ycGWNOr76T
— Common White Girl (@CommonWhiteGirI) March 28, 2016
महिलाओं को लेकर समाज का नजरिया हमेशा से ऐसा ही रहा है. फिलहाल इन दोनों ही मामलों ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है. कुछ लोग इन दोनों शिक्षकों की परिस्थियों की वजह से इसे जायज मानते हैं, क्योंकि दोनों शिक्षक अलग अलग आयु वर्ग के बच्चों को पढ़ाते हैं. वहीं कुछ लोगों का मानना है कि ये महिलाओं-पुरुषों के बीच भेदभाव है.
आपकी राय