जंगली हाथियों का कूड़े में खाना तलाश करना सबसे वीभत्स तस्वीर!
श्रीलंका से आ रही कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई हैं जिसमें कूड़े के ढेर में हाथी हैं. जंगली हाथियों (Wild Elephants) का यूं इस तरह कूड़े के ढेर में खाना तलाश करना. ये हफ्तों या महीनों की नहीं इस पूरी सदी की सबसे वीभत्स तस्वीर है.
-
Total Shares
इंसान विचित्र है. गलती करता है और दोष दूसरे को देता है. मनुष्यों की ये समस्या कोई आज की नहीं है बरसों से यही सब चला आ रहा है. इंसान के द्वारा की गयी गलती कभी कभी किस हद तक भारी होती है. गर जो इस बात को समझना और इसका अवकोलन करना हो तो हम श्रीलंका के रुख कर सकते हैं. श्रीलंका में जंगली हाथी (Wild Elephants) जंगल में न होकर कूड़े के ढेर में हैं और खाना तलाश रहे हैं. प्रकृति का ये रूप न केवल विचलित करने वाला है बल्कि हमें ये भी सोचने पर मजबूर करता है कि हमारी लापरवाहियां और मूर्खता अब हमें कम प्रकृति और जानवरों को ज्यादा प्रभावित कर रही है. श्रीलंका से आ रही इन तस्वीरों ने पूरे इंटरनेट पर कोहराम मचा दिया है. तमाम तरह की बातें हो रही हैं और प्रतिक्रियाओं का अंबार लगा है. लोगों का तर्क है कि आज इस तरह हाथी जो कूड़े के ढ़ेर में हैं और भोजन के लिए इधर इधर मुंह मार रहे हैं इंसान ही उसे इस मुहाने पर लाया है.
श्रीलंका में कूड़े के ढेर में खाना तलाश करत्ते जंगली हाथी
इंटरनेट पर तहलका मचा रही इन तस्वीरों को Tharmaplan Tilaxan नाम के फोटो ग्राफर ने क्लिक किया है. Tilaxan जाफना के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि Tilaxan जंगली जानवरों और उनकी खाने की आदतों पर रिसर्च कर रहे हैं.
Heart breaking images from srilanka , elephants are in garbage dump yard for food????#SaveWildHabitats#WorldAnimalDay pic.twitter.com/yCPo4tCsoG
— Debasis Sahoo (@Debasis_2020) October 7, 2020
मीडिया से बात करते हुए Tilaxan ने बताया है कि कई बार ऐसा होता है कि आसपास के गांव में रहने वाले किसानों की फसलें भी हाथी बर्बाद कर देते हैं. इसके चलते इंसान और जानवरों विशेषकर हाथियों में संघर्ष देखने को मिल रहा है और इंसानों और जानवरों के बीच का रिश्ता बेहद पेचीदा हो गया है.
The Story of Oluvil Pallakaddu Elephants ???????????? In Sri Lanka ????????A herd of 40 wild elephants at Ampara in the east of Sri Lanka has become totally dependent on rubbish and behaved almost like domestic animals waiting for tractors to tip the garbage.@peta pic.twitter.com/5GzlRjqiiu
— Biodiversity Conservation Foundation (@bcf__India) September 30, 2020
फोटोग्राफर Tilaxan इस बात से खासे दुखी हैं कि हाथियों को इस प्लास्टिक प्रदूषण से बचाने के लिए किसी तरह का कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है.
Sad story of Oluvil Elephants ????????????A herd of 40 wild elephants at Ampara , Sri Lanka has become totally dependent on rubbish & behave like stray animals waiting for tractors to tip the garbage. So far six elephants have died due to intaking toxics in Ampara. #WakeUp @WWF @UNEP pic.twitter.com/o0HPmEEELv
— Praveen Angusamy, IFS ???? (@PraveenIFShere) October 1, 2020
हाथियों के इस तरह कूड़े के ढ़ेर में प्लास्टिक खाता देखकर पर्यावरण पर काम करने वाले लोग खासे चिंतित हैं. ऐसा इसलिए क्यों कि न केवल ये कचरा हाथियों के पेट में जा रहा बल्कि मल के रूप में ये जंगलों में जा रहा है जिससे अन्य जानवरों की जान पर खतरा बना हुआ है.
Elephants in Garbage dumps around #SriLanka. Some have sadly died together with many cows and other domestic animals pic.twitter.com/1xsFEou4WZ
— Otara Gunewardene (@otaradel) May 11, 2016
Tilaxan का मानना है कि जल्द ही हालात सही होंगे और जल्द ही हम इस समस्या के निस्तारण पर पहुंचेंगे. हाथियों की ये बदहाली कब सही होगी इसका फैसला वक़्त करेगा. लेकिन वर्तमान में जंगली हाथियों के साथ जो दुर्दशा हो रही वो न केवल विचलित करती है बल्कि इसे देखकर दुख भी खूब हो रहा है. महसूस होता है कि जिस इंसान ने प्रकृति और उसमें रहने वाले जीवों का ये हश्र किया है वो किस मुंह से उससे नजरें मिलाएगा? नजरें मिलाएगा या यूं ही बेगैरत बन निकल जाएगा?
ये भी पढ़ें -
छत्तीसगढ़: इंसानों और हाथियों की नहीं, सरकार को बस मुनाफे की चिंता है!
आपकी राय