New

होम -> समाज

 |  एक अलग नज़रिया  |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 19 अक्टूबर, 2022 08:54 PM
ज्योति गुप्ता
ज्योति गुप्ता
  @jyoti.gupta.01
  • Total Shares

सुनते हैं ख़ुशी भी है ज़माने में कोई चीज़

हम ढूंडते फिरते हैं किधर है ये कहां है...

एक पिता की Swiggy में नौकरी लग जाती है. वह बेटी के सामने टीशर्ट लेकर आता है और उसे सरप्राइज देता है. उसे देखते ही छोटी बेटी खुशी से उछलने लगती है. वह बिना थके कूद रही है. वह हंस रही है. वह चहक रही है. वह कभी पिता को देख रही है तो कभी Swiggy की टीशर्ट को. ऐसा लग रहा है कि उसे क्या मिल गया है...

पिता की नौकरी लगने पर उसके पैर जमीन पर नहीं है. शायद उसे मालूम है कि अब उसकी सारी फरमाइशें पूरी होने वाली हैं. वह बार-बार पिता के गले लग रही है. वह पिता पर गर्व कर रही है और उनपर प्यार लुटा रही है. उसे पता है कि आज पिता ने एक बड़ी जंग जीत ली है. वह इस दिन का कबसे इंतजार कर रही थी जो आज जाकर पूरा हुआ है. उसे यकीन है कि अब उसकी सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो-

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by pooja avantika (@pooja.avantika.1987)

पिता भी इमोशनल हो रहे हैं लेकिन चेहरे पर अपने भाव को खुलकर जाहिर नहीं कर पा रहे हैं. वह मन ही मन खुश हो रहे हैं और खुद पर गुमान कर रहे हैं. वह लगातार बेटी के चेहरे को देख रहे हैं. वह बेटी के चेहरे पर इस खुशी को देखने के लिए कबसे तरस गए थे.

सच में यह खुशी अफसर बनने से कम नहीं है. एक पिता के लिए भला इससे बड़ा ईनाम क्या होगा कि उनकी वजह से बेटी इतनी खुश है. वह हाथ उठाकर मानो कह रही हो कि पापा हम जीत गए. वह अपने पापा को किसी सुपर हीरो से कम नहीं समझ रही होगी. बाप-बेटी के चेहरे के एक्शप्रेशन और हाव-भाव बिना कुछ कहे ही अपनी कहानी बयां कर रहे हैं. असल में यह एक बाप-बेटी की प्रेम की भाषा है जिसके लिए शब्दों की जरूरत नहीं है. मानो वह कह रहे हैं कि हमें भी खुश रहने का हक है.

Swiggy, daughter, father, job, daughter video viral, daughter was happy when father got job, viral video, father got job in Swiggy daughter become happy and jumpपिता की नौकरी लगने पर बेटी के पैर जमीन पर नहीं है

इन्हें देखकर लगता है कि कैसे हम बड़ी खुशी खोजने के चक्कर में इन छोटी-छोटी खुशियों और पलों को एंजॉय करना भूल जाते हैं. मैं तो इस वीडियो को 4, 5 बार देख चुकी हूं. यह वीडियो जिंदगी के सकारात्मक पहलू को दिखाता है. यह बाप-बेटी हमें सीखा रहे हैं कि जिंदगी इतनी भी बोझिल नहीं है जितना हम समझते हैं. ये हमें बता रहे हैं कि हालात कोई भी क्यों ना हों हमें मुस्कुराने का बहाना खोज लेना चाहिए. यह वीडियो उनके लिए प्रेरणा है जिनके पास अच्छी नौकरी है फिर भी उनके चेहरे से खुशी गायब रहती है. इस पिता-बेटी की खुशी ने हमें समझा दिया है कि जिंदगी का असली सुकून क्या है...

#पिता, #बेटी, #स्विगी, Swiggy, Daughter, Father

लेखक

ज्योति गुप्ता ज्योति गुप्ता @jyoti.gupta.01

लेखक इंडिया टुडे डि़जिटल में पत्रकार हैं. जिन्हें महिला और सामाजिक मुद्दों पर लिखने का शौक है.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय