New

होम -> समाज

 |  एक अलग नज़रिया  |  5-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 27 नवम्बर, 2022 03:58 PM
ज्योति गुप्ता
ज्योति गुप्ता
  @jyoti.gupta.01
  • Total Shares

आईफोन (iPhone) पर मिल रहा है भारी छूट, 60 हजार वाला फोन मात्र 26 हजार में ले जाएं...क्या, क्या क्या??? इतने बड़े ऑफर (Offer) की बात सुनकर दिल बाग-बाग हो जाता है. बिना देरी किए फोन उठाते हैं औऱ अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर खोजने लगते हैं. कहां गया हमारा 26 हजार का आईफोन. जल्दी-जल्दी ऑर्डर कर दूं.

अरे मगर ये क्या ये ऑफर तो सिर्फ मिनी मोबाइल पर है. वो भी ढेर सारे कंडिशन अप्लाई से साथ. अरे यार मिनी मोबाइल किसे खरीदना है. मुझे लगा आईफोन 12 या 13 पर छूट होगी. सारा मूड ही खराब कर दिया. चंद लम्हों में कितने तो सपने देख लिए थे मैंने... मैं, मेरा पर्स और उसमें आईफोन 13 मगर...यहां हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और...

कबसे सोचा था कि जब आईफोन 14 लॉन्च होगा मैं आईफोन 13 खरीदूंगी. हम भारतीय यही तो करते हैं...अब जब आईफोन 15 आएगा तब 14 खरीदेंगे. सुना है दिवाली सेल में बड़ा ऑफर था मगर तब मेरा दिमाग 55 इंच की टीवी पर जाकर अटका था. इसलिए फोन पर दिमाग ही नहीं लगाया. अब सोचती हूं काश उसी वक्त फोन भी ले लिया होता...

खैर तबसे लेकर आईफोन पर मिलने वाले छूट की सारी जानकारी रखती हूं. मेरे भाई का कहना है कि उसने ऑफर में 50 हजार के आस-पास आईफोन 12 खरीदा. अब मुझे इससे ज्यादा पैसे देकर फोन लेना नहीं है. लूंगी तो भाई से एक कदम आगे वाले आईफोन 13 वो भी बारी छूट के साथ. हर थोड़े दिन में आईफोन पर मिलने वाले छूट के नाम पर धोखा होता है जी. आईफोन 12 कभी 53,999 हजार से सस्ता नहीं हुई औऱ आईफोन 13 कभी 64 हजार से कम नहीं आया. 63,9994 से कम नहीं हुआ. हां आईफोन 12 का 64 जीबी का दाम करीब 48000 जरूर है. मगर आज के समय में 64 जीबी का फोन लेकर करेंगे क्या? वो स्पेस तो मेरी सेल्फी वाली तस्वीरों में ही खत्म हो जाएगी. फोन तो ऐसा होना चाहिए कि खूब फोटो खींचों मगर फिर भी स्पेस बचा रहे.

Phone, iPhone offer, iPhone sale, iPhone 12, iPhone 14, iPhone Flipkart sale,  iPhone 13, Flipkart sale, iPhone 13 Fipkart, black Friday sale, Flipkart black Friday sale, Black Friday sale offers, iPhone 13 price, Black friday sale 2022कंडीशन अप्लाई करते ही ये बंपर छूट के दावे फुस्स हो जाते हैं

अभी ऐसी कई हेडलाइन पढ़ी कि फ्लिपकार्ट पर आईफोन पर तगड़ा डिस्काउंट चल रहा है. जाकर देखा तो फायदा सिर्फ मिनी फोन खरीदने वालों को मिल रहा छूट है. बाकी iPhone 13, iPhone 12 औऱ iPhone 14 खरीदने वालों को कुछ खास फायदा नहीं मिल रहा है. इतनी छूट को बिना ऑफर के भी रहती है.

अब कहने को तो फ्लिपकार्ट पर फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड आपको 10 प्रतिशत का छूट देता है मगर उस पर भी अप टू 1500 ही लिखा है. यानी आईफोन पर आपको एक हजार का फायदा मिल जाएगा. मगर एक बात बताइए कि फेडरल बैंक का क्रेडिट कार्ड बंदा लाएगा कहां से?

देखिए वेबसाइट पर किस तरह की हेडलाइन के साथ आईफोन ऑफर की खबर छपती है, जिसे देखकर मन भ्रमित हो जाता है-

डील हो तो ऐसी, 26 हजार में खरीदे 60 हजार वाला आईफोन

आधी कीमत पर मिल रहा आईफोन, जबरदस्त है ऑफर

आईफोन 14 पर मिल है बंपर ऑफर, अमेजन पर मिल रही जबरदस्त डील

सस्ते दाम पर आईफोन खरीदने का शानदार मौका, फ्लिपकार्ट पर मिल रहा धांसू ऑफर

आईफोन 14 पर उठा सकते हैं 20 हजार तक की छूट, देखें कहां मिल रहा ऑफर

इस तरह के लुभावने हेडलाइन देखर किसी का भी मन ललचा जाए, मगर हकीकत को कुछ औऱ ही रहती है. एक कंडीशन अप्लाई करते ही ये बंपर छूट के दावे फुस्स हो जाते हैं. जैसे इस समय कई वेबसाइट आईफोन 12 मिनी पर बंपर ऑफर का दावा कर रही हैं. इनके अनुसार 60 हजार का ये फोन मात्र 26 हजार में मिल रहा है. मगर असल में इसकी कीमती ऑफर के बाद 43999 रुपए है. ये फोन 26 हजार में तब मिलेगा जब आप अपना पुराना फोन 17500 रु का एक्सचेंज करेंगे. मगर जरूरी तो नहीं है कि आपका पुराना फोन इतने के बिक जाए, क्योंकि यह तो आपके फोन की कंडीशन पर निर्भर करता है. अगर आपके पास पुराना स्मार्ट फोन नहीं है, फिर आप कहां से एक्सचेंज करोगे? ऊपर से हर कोई आईफोन तो चलाता नहीं है...

iphone, offer, flipcart हल्ला तो ऐसे मचाया जा रहा है जैसे कोई वेबसाइट फ्री में ही आईफोन बांट रही है

मैंने फ्लिपकार्ट पर देखा तो पता चला कि आईफोन 14 के सभी वेरिएंट पर ऑफर के बाद मात्र दो हजार का अंतर है. आईफोन 13 के सभी वेरिएंट परस ऑफर के बाद 6 हजार का अंतर है और आईफोन 12 पर 11 हजार का फर्क है. तो अगर आप आईफोन खरीदना चाहते हैं तो खरीद सकते हैं. मगर इस सच्चाई के साथ फोन ना आधी कीमत पर मिल रहा है ना मुफ्त में.

हल्ला तो ऐसे मचाया जाता है जैसे कोई वेबसाइट फ्री में ही आईफोन बांट रही है, मगर सच्चाई यह है कि ऐसा होता नहीं है. इसलिए सतर्क रहिए और धोखे में मत आइए....क्योंकि जिस आईफोन 12 mini (128 gb) पर बंपर ऑफर का दावा किया जा रहा है वह फ्लिपकार्ट पर 44, 999 की मिल रही है. हम पर यकीन ना हो तो आपको पास फोन भी है औऱ फ्लिपकार्ट भी...बाकी आप खुद ही समझदार हैं...हां फोन लेना है तो लीजिए, मगर सही कीमत जानकर...

#आईफोन, #सेल, #डिस्काउंट, IPhone, IPhone Offer, IPhone Sale

लेखक

ज्योति गुप्ता ज्योति गुप्ता @jyoti.gupta.01

लेखक इंडिया टुडे डि़जिटल में पत्रकार हैं. जिन्हें महिला और सामाजिक मुद्दों पर लिखने का शौक है.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय