आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आम आदमी क्लीनिक (AACs) की शुरुआत की है. ये क्लीनिक राज्य के निवासियों के घरों से मात्र 3 से 4 किलोमीटर की दूरी पर निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रही हैं.
-
Total Shares
पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आम आदमी क्लीनिक (AACs) की शुरुआत की है. ये क्लीनिक राज्य के निवासियों के घरों से मात्र 3 से 4 किलोमीटर की दूरी पर निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रही हैं. आम आदमी क्लीनिक की यह पहल कई तरह के फायदों की वजह से देश-विदेश में न सिर्फ सुर्खियां बंटोर रही है बल्कि पुरस्कृत भी हो रही है.
आइए आपको एक नजर में इसकी विशेषताएं बताते हैं...
-निःशुल्क परामर्श और दवाएं: क्लीनिक में MBBS डॉक्टर की निःशुल्क परामर्श सेवा और सभी जरूरी दवाएं उपलब्ध हैं. इससे मरीजों को बाहर से दवाएं खरीदने की जरूरत नहीं होती. - फ्री मेडिकल टेस्ट: इन क्लिनिकों में मरीजों के लिए 41 प्रकार के जांच-परीक्षण बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध हैं. - सभी क्लीनिक AC और डिजिटलाइज़्ड हैं, जो मरीजों को बेहतर अनुभव और आराम देते हैं.
अब AACs के फायदों पर एक नजर डालिए...
- अब तक 2 करोड़ से अधिक मरीजों ने AACs की सेवाओं का लाभ उठाया है.
- 72 लाख से अधिक मेडिकल टेस्ट यहां किए जा चुके हैं.
- क्लीनिक्स में वर्तमान में 80 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध हैं.
- हर क्लीनिक में डॉक्टर, फार्मासिस्ट, क्लीनिक असिस्टेंट और हेल्पर होते हैं.
- ग्रामीण क्षेत्रों में 530 और शहरी क्षेत्रों में 300 से अधिक क्लिनिक हैं.
- इन क्लिनिकों पर आने वाले विजिटर्स की डेमोग्राफी पर गौर करें, तो करीब 55% महिलाएं और 45% पुरुष हैं.
- 872 क्लीनिकों के साथ, प्रत्येक क्लिनिक प्रतिदिन औसतन 70 रोगियों की सेवा हो रही सेवा.
- जिससे हर दिन 58,900 लोग लाभान्वित होते हैं.
अपनी इन्हीं खासियत और असर की वजह से पंजाब के मोहल्ला क्लीनिक ने नैरोबी में आयोजित ग्लोबल हेल्थ सप्लाई चेन समिट में 85 देशों के प्रतिनिधियों के बीच पहला पुरस्कार हासिल किया है. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकाधिक क्लीनिक स्थापित करने पर जोर दिया है. इस कदम का उद्देश्य उन क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाना है जहां अक्सर बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं की कमी होती है.
AACs ने न केवल शहरों में बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक सुलभ और किफायती बनाया है. निःशुल्क सेवाओं ने आम जनमानस को आर्थिक बोझ से राहत दी है, खासकर वे लोग जो महंगे इलाज का खर्च नहीं उठा सकते थे. इस तरह, पंजाब में आम आदमी क्लीनिक लोगों के स्वास्थ्य में सुधार करने की दिशा में एक सफल और महत्वपूर्ण पहल है.
आपकी राय