New

होम -> समाज

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 13 दिसम्बर, 2015 04:35 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

परीक्षा देने वाले छात्र 12,800 और पास हो गए 20,089. है ना चमत्कार! आप सोच रहे होंगे कि यह हुआ कहां और कैसे. तो जनाब, चमत्कार तो इसी देश में होते हैं. कहीं दूर की कल्पना भी मत कीजिए. मामला आगरा का है और वो भी उस विभाग से जहां से निकलने के बाद छात्रों पर यह जिम्मेदारी होती है कि वे आने वाली पीढ़ी को शिक्षित करें. यानी बीएड. लेकिन जब गुरुओं की योग्यता पर ही सवाल उठने लगे तो किसी देश का इससे बड़ा दुर्भाग्य नहीं हो सकता.

आगरा के बीआर आंबेडकर यूनिवर्सिटी में फर्जीवाड़ा!

डॉ. भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी की ओर से एकेडमिक सेशन 2013-14 के लिए 2014-15 में कंबाइंड बीएड एंट्रेंस एग्जाम कराया गया था. काउंसलिंग में 191 कॉलेजों के 13,449 कैंडिडेट्स शामिल हुए. जुलाई में हुए मेन एग्जाम में 12,800 कैंडिडेट्स ने हिस्सा लिया. जबकि एजेंसी को मार्कशीट तैयार करने के लिए 20,097 कैंडिडेट्स की डिटेल दी गई. मतलब, इतनी कॉपियां चेक हुईं. 7000 भूतहा उम्मीदवार एकाएक कहां से आ गए, इसका जवाब यूनिवर्सिटी के पास नहीं है. प्राइवेट कॉलेजों में धांधली होने का शक है. खैर, यूनिवर्सिटी ने यह गड़बड़ी देख आखिर समय में नतीजे जारी नहीं करने का फैसला किया और जांच के आदेश दे दिए.

जांच होती रहेगी जैसे व्यापम की हो ही रही है! वहां फर्जी तरीके से नौकरी देने की बात थी, यहां फर्जी तरीके से शिक्षक तैयार हो रहे हैं. लेकिन इस मामले ने एक बार फिर हमारे व्यवस्था की कलई खोल दी है. जिस भ्रष्टाचार को मिटाने की बात हम हर दूसरे दिन करते रहते हैं, शिक्षण संस्थानों में भी उसकी पैठ कितनी गहरी है. ये उसी का उदाहरण है. बीएड की परीक्षा पास करने वाले ही कल जाकर शिक्षक बनते हैं. लेकिन जिनकी खुद की डिग्री में फर्जीवाड़ा हो, वे कल स्कूलों में जाकर क्या करेंगे... इसकी कल्पना करना बहुत मुश्किल नहीं है.

लेकिन यकीन मानिए, इस खबर ने मुझे नहीं चौंकाया. देश के अधिकांश राज्यों में बीएड में एडमिशन कैसे होते हैं, उनकी परीक्षा कैसे होती है.. ये सब को मालूम है. एनटीटी, ईटीटी, बीटीटी, बीएड-एमएड की डिग्रियों में फर्जीवाड़ा चरम पर है. यही सच है. शिक्षा विभाग भी इसे जानता है और तमाम अधिकारी भी. फिर भी अपने हिसाब से सबकुछ जारी है.

#बीएड परीक्षा, #आगरा, #व्यापम, बीएड परीक्षा, आगरा, व्यापम

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय