मौत की कहानी, फंदे की ज़ुबानी
मुंबई धमाकों के गुनाहगार याकूब मेमन को अल सुबह फांसी पर लटका दिया गया. दो दशकों तक अदालत में इस मामले पर अदालती कार्रवाई चलती रही.
-
Total Shares
मुंबई धमाकों के गुनाहगार याकूब मेमन को अल सुबह फांसी पर लटका दिया गया. दो दशकों तक अदालत में इस मामले पर अदालती कार्रवाई चलती रही. पिछले दिनों याकूब को दोषी ठहराए जाने पर भी एक लंबी बहस चली. ऐसे में हमने आज़ाद भारत में अब तक हुई फांसियों पर नजर डाली. आंकड़े क्या कहते हैं जानिए आप भी-
आपकी राय