New

होम -> समाज

 |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 14 अगस्त, 2018 04:39 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

भारत की सभ्यता और यहां के लोग भी बहुत अजीब हैं. हमारे देश में एक लड़के और एक लड़की का हाथ पकड़ कर चलना अभद्र माना जाता है, लेकिन हमारे देश में ही एक ऐसी सभ्यता है जहां लड़के और लड़के का हाथ पकड़ कर चलना एकदम सही लगता है.

एक तरफ पौरूष दिखाना इस देश के लोगों के लिए सबसे बड़ा धर्म है और दूसरी तरफ इस तरह का दोस्ताना भी यहां बहुत फेमस है. ये दोस्ताना हमारे देश में इतना आम बन चुका है कि इसपर कोई ध्यान ही नहीं देता. भारत में फैशन और सेलेब्रिटी ब्रिटिश फोटोग्राफर विंसेंट डोलमन ने इस अनोखी दोस्ती को दिखाने की कोशिश की है.

भारत, पुरुष, सोशल मीडिया, दोस्ती, इंस्टाग्रामविंसेंट के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई तस्वीर

पश्चिमी देशों में हर तरह की सेक्शुएलिटी की छूट है, लेकिन भारतीय सभ्यता में इसकी मनाही है. विंसेंट को भारत की ये अनोखी दोस्ती बहुत आकर्षित कर गई और उन्होंने इसे अपने इंस्टाग्राम की फोटो सीरीज ही बना लिया. हर तरह के पुरुष इस बात को सही समझते हैं और बच्चों से लेकर बड़ों तक लगभग सभी इसे करते पाए गए हैं.

भारत, पुरुष, सोशल मीडिया, दोस्ती, इंस्टाग्रामविंसेंट के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई तस्वीर

विंसेंट ने रिहाना और एमिनेम जैसे स्टार्स की तस्वीरें खींची हैं और पिछले 1 दशक से वो हर साल भारत आते हैं. इस ट्रिप पर विंसेंट ने मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया के पास दो पुरुषों को हाथ पकड़े हुए देखा. उनकी इस हरकत से विंसेंट थोड़ा अचंभित हुए और उन्होंने फिर उसी जगह जाकर फोटो खींचने की सोची. जून में विंसेंट 1 हफ्ते के लिए मुंबई में थे और शहर में घूमते हुए विंसेंट ने अनेकों लोगों को इसी तरह की हरकत करते देखा. इसका नतीजा ये था कि भारतीय जीवनशैली और पौरुष की 15 अनोखी तस्वीरें विंसेंट ने खींचीं.

भारत, पुरुष, सोशल मीडिया, दोस्ती, इंस्टाग्रामविंसेंट के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई तस्वीर

विंसेंट का कहना है कि ये यहां की दोस्ती है और यहां पुरुष ऐसा करने के पहले एक बार सोचते भी नहीं हैं. उन्हें ये बहुत खूबसूरत लगता है. ऐसा आम तौर पर पश्चिमी देशों में नहीं होता. कई लोग जिनकी फोटो विंसेंट ने खींची वो ध्यान आकर्षित होने पर मुस्कुरा रहे थे और अच्छा बर्ताव कर रहे थे.

भारत, पुरुष, सोशल मीडिया, दोस्ती, इंस्टाग्रामविंसेंट के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई तस्वीर

विंसेंट ने कुछ लोगों को रोक कर पूछा कि आखिर वो हाथ क्यों पकड़े हुए हैं तो लोग उन्हें आश्चर्य से देख रहे थे. उनका कहना था कि वो लोग अच्छे दोस्त हैं फिर वो हाथ क्यों न पकड़ें?

भारत, पुरुष, सोशल मीडिया, दोस्ती, इंस्टाग्रामविंसेंट के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई तस्वीर

विंसेंट अब चाहते हैं कि वो इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाएं और भारत के अन्य इलाकों में देखें कि आखिर क्या वहां भी इसी तरह की दोस्ती देखी जा सकती है?

भारत, पुरुष, सोशल मीडिया, दोस्ती, इंस्टाग्रामविंसेंट के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई तस्वीर

कुल मिलाकर जिस बात पर अभी तक भारतीयों ने भी ध्यान नहीं दिया है उसपर विंसेंट ने ध्यान दिया और यकीनन अगर देखा जाए तो लगभग रोजाना हमारे आस-पास इसी तरह के लोग दिखते हैं. लड़के ही नहीं लड़कियां भी अपनी दोस्ती को इसी तरह से दिखाती हैं. अगर देखा जाए तो यकीनन ये किसी भी तरह से गलत नहीं समझा जाता भारत में. यहां इसे आम ही समझा जाता है और दोस्ती का प्रतीक माना जाता है. हालांकि, विदेशी इसे भारतीय सभ्यता का अनोखा स्वरूप समझते हैं.

ये भी पढ़ें-

इस प्यार की तस्वीर ने हज़ारों बांग्लादेशियों की भावनाओं को आहत कर दिया

कोई अपनी सुहागरात का वीडियोशूट कैसे करवा सकता है!!

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय