इलेक्शन के समय एक कहानी की जरुरत होती है!
इस वीडियो में आपको राजनीति का घिनौना चेहरा साफ-साफ देखने को मिलेगा. इंडिया टुडे के लिए खास इस वीडियो को सुधीर मिश्रा ने निर्देशित किया है.
-
Total Shares
राजनीति शह और मात का खेल है. इसमें कोई नातेदारी-रिश्तेदारी नहीं होती. कोई भी रिश्ता पर्मानेंट नहीं होता चाहे वो बाप-बेटे का हो या फिर मालिक-सेक्रेटरी का. राजनीति में घटी हर घटना के पीछे एक कहानी होती है जिसे नेता अपने हिसाब से अपने फायदे के लिए बेचते हैं.
चुनाव के लिए कहानी की जरुरत होती है
जिसे जब जहां फायदा मिलेगा वो उस करवट बैठेगा और इसके लिए सामने वाले की जान लेने से भी परहेज नहीं करेगा. राजनीति में औरत खिलौना होती है तो फिर वो भी अपना हथियार अपने तरीके से इस्तेमाल करती है.
इस वीडियो में आपको राजनीति का यही घिनौना चेहरा साफ-साफ देखने को मिलेगा. इंडिया टुडे के लिए खास इस वीडियो को सुधीर मिश्रा ने निर्देशित किया है.
ये भी पढ़ें-
क्या 'मेक इन इंडिया' जुमला है ? आनंद महिंद्रा का जवाब सबको चुप कर देगा
आपकी राय