New

होम -> समाज

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 22 दिसम्बर, 2015 02:03 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

ज़रूरतमंदों की मदद करने के लिए जो तरीका ईरान ने अपनाया है वो अपने आप में अनोखा है. ईरान की सड़कों पर 'wall of kindness' दिखाई दे रही हैं. ये दीवारें हैं जो ईरान के लोगों ने बेघरों और ज़रूरतमंदों को ध्यान में रखकर तैयार की हैं. इन दीवारों पर लोगों ने खूंटियां और हैंगर्स लगाए हैं और सुंदर रंगों से रंगा है. इन हैंगर्स और खूंटियों पर लोग अपने कपड़े टांग जाते हैं, इस उम्मीद पर कि ये कपड़े ठंड में जरूरतमंद लोगों के काम आएंगे.

साथ में लिखा भी गया है कि 'अगर आपको जरूरत नहीं है तो छोड़ जाओ, और जरूरत है तो ले जाओ'.

1_122215014858.jpg
 
2_122215014910.jpg
 

इन दिनों ईरान ठंड और आर्थिक तंगी से गुजर रहा है. सरकारी आंकड़े बताते हैं कि ईरान में 15,000 लोग बेघर हैं. ऐसे में ये कोट, जैकेट्स, ऊनी कपडे और बाकी जरूरत का सामान दीवारों पर टांगकर लोग न सिर्फ लोगों की मदद कर रहे हैं बल्कि ये बताने की कोशिश भी कर रहे हैं कि वो सब साथ हैं.

4_122215014930.jpg
 
5_122215014944.jpg
 
6_122215014955.jpg
 

लोगों की मदद करने के लिए शुरू किया गया ये काम ईरान के मशहद से शुरू हुआ. और देखते देखते पूरे ईरान में ऐसी दीवारों की संख्या बढ़ने लगी. 'wall of kindness' की शुरूआत करने वाला शख्स इस काम को नाम कमाने के लिए नहीं कर रहा. वो सामने नहीं आना चाहता, गुमनाम रहना चाहता है. बेघरों की मदद करना ही उसका मकसद है.

7_122215015011.jpg
 
8_122215015021.jpg
 
9_122215015032.jpg
 

इससे पहले ईरान में लोगों को खाना खिलाने के लिए सड़कों पर फ्रिज भी रखे गए थे. इस तरह की मदद काबिले तारीफ है, जिससे सबको सीख लेनी चाहिए.

fridge_122215015105.png
 

#ईरान, #मदद, #बेघर, ईरान, मदद, बेघर

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय