'शहजादा' अल्लू अर्जुन की मूवी की कभी बराबरी नहीं कर सकती, देखने वाले के रिएक्शन हैं सबूत
कार्तिन आर्यन के फैंस तो फिल्म की बड़ी तारीफ कर रहे हैं मगर जो लोग फिल्म देख कर आ रहे हैं उनकी ट्विटर पर राय कुछ और है. उनका कहना है कि फिल्म भले ही साउथ इंडियन फिल्म की कॉपी है मगर इसमें अल्लू अर्जुन की फिल्म अला वैकुंठपुरमुलु वाली बात नहीं है.
-
Total Shares
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की शहजादा (Shehzada) फिल्म 17 फरवरी को सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है. कार्तिन आर्यन के फैंस तो फिल्म की बड़ी तारीफ कर रहे हैं मगर जो लोग फिल्म देख कर आ रहे हैं उनकी ट्विटर पर राय कुछ और है. उनका कहना है कि फिल्म भले ही साउथ इंडियन फिल्म की कॉपी है मगर इसमें अल्लू अर्जुन की फिल्म अला 'वैकुंठपुरमुलु' वाली बात नहीं है.
फिल्म में नॉर्थ के हिसाब से जो बदलाव किए गए हैं वे कहीं से भी फिट नहीं बैठते हैं. ट्विटर पर रिव्यू करने वाले कई लोगों का कहना है कि कार्तिक आर्यन ने काम अच्छा किया है मगर फिल्म की कहानी की कमजोर है. बाकी सितारों के लिए करने को कुछ नहीं है. लोग कह रहे हैं कि उनको बुलाओ जो कह रहे थे कि कार्तिक आर्यन आने वाले समय के सुपरस्टार हैं.
कार्तिक आर्यन की शहजादा फिल्म 17 फरवरी के सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है
एक तो फिल्म रिलीज होने से पहले ही इसका ओवर प्रचार किया जा चुका है. लोगों ने पहले ही कृति सेनन औऱ कार्तिक आर्यन की इतनी केमिस्ट्री देख ली है कि अब सिनेमा हॉल में इसके लिए तो नहीं जाएंगे. ऊपर से शहजादा का टक्कर शाहरुख खान की फिल्म पठान से है जो अभी भी सिनेमा घरों में बेहतर प्रदर्शन कर रही है. कुछ लोगों का कहना है कि रोहित धवन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में कार्तिक आर्यन को देखकर वरुण धवन की याद आ जा रही है. ऐसा लग रहा है कि रोहित ने अपने भाई डेविज धवन के लिए फिल्म बनाई है. खैर, हम यहां रिव्यू नहीं कर रहे हैं जो बातें दर्शकों ने कही है वही बता रहे हैं.
आप खुद देख लीजिए कि 'शहजादा' फिल्म को लेकर लोग ट्वविटर पर क्या कह रहे हैं?
सही में शहजादा फिल्म में सभी को डिसएप्वाइंट कर दिया...
शहजादा ने एंटरटेन करने की बहुत कोशिश की मगर अल्लूू-अर्जुन वाली बात नहीं है...
जो अल्लू-अर्जुन ने किया वह करने में कार्तिक आर्यन फेल हो गए...
फिल्म लोगों को इंगेज नहीं कर पाई, इसके लिए दो स्टार...
फिल्म भले कॉर्बन कॉपी नहीं है मगर जो चेंजेस किए गए हैं उसने फिल्म और बेकार बना दिया है
दस मिनट फिल्म देखने के बाद पब्लिक बोली, सहना पड़ेगा ज्यादा...
#ShehzadaReview - 1/5 ? pic.twitter.com/TiUZ0dJdfA
— ???????????????? (@Filmynews11) February 17, 2023
#ShehzadaReview - 1/5 ? pic.twitter.com/TiUZ0dJdfA
— ???????????????? (@Filmynews11) February 17, 2023
ट्विटर पर #ShehzadaReview के साथ इसी तरह के तमाम ट्विट भरे पड़े हैं. खैर, हमने तो वही बताया जो दर्शक फिल्म देखने के बाद बोल रह हैं. अब फिल्म देखनी है कि नहीं देखनी है यह पूरी तरह आपकी मर्जी है. वैसे अगर आप कार्तिक आर्यन के फैन हैं तो आपके लिए वन टाइम वाचिंग हो सकती है.
आपकी राय