New

होम -> समाज

 |  5-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 21 सितम्बर, 2015 03:37 PM
अभिषेक पाण्डेय
अभिषेक पाण्डेय
  @Abhishek.Journo
  • Total Shares

लेडी गागा ने रेप पीड़ित महिलाओं की असहनीय पीड़ा, घुटन और उनके दर्द भरे अनुभवों को एक गाने में समेटा है. 'Till It Happens To You' (जब तक ये आपके साथ न हो) नाम के इस वीडियो के माध्यम से रेप की शिकार हुईं दुनिया भर की महिलाओं के प्रति संवेदना प्रकट की गई है. यह गाना अमेरिका में कॉलेज कैंपस में होने वाली रेप की घटनाओं पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'हंटिंग ग्राउंड' के लिए लिखा गया था.

इस वीडियो में रेप की तीन अलग घटनाओँ का शिकार हुईं चार महिलाओं को दिखाया गया है. गागा की कोशिश इस वीडियो के माध्यम से दुनिया भर में रेप का शिकार होने वाली महिलाओं की तकलीफों और तड़प को बयां करना है.

gaga-video_092115033025.jpg
 रेप के बाद मानसिक तौर पर टूट जाती है पीड़ित

गागा के इस वीडियो में एक महिला के साथ क्लासरूप में एक पुरुष रेप करता है, जबकि एक ट्रांसजेंडर का रेप पुरुष टॉयलेट यूज करने के दौरान होता है. जबकि दो लड़कियों के साथ डेट रेप होता है, जब उनका एक दोस्त पार्टी के दौरान उनके ड्रिंक्स में नशे की गोलियां मिलाकर उनकी बेहोशी के दौरान उनके साथ रेप करता है.  

महिलाओं के दर्द और तड़प को उजागर करता वीडियोः इस वीडियो में रेप की शिकार महिलाओं को उनके साथ हुई घटना की पीड़ा से बाहर आने के लिए किन संघर्षों से गुजरना पड़ता है, उनका डिप्रेशन, परेशान करने वाला अतीत, खुद के अस्तित्व पर मन में उठते सवाल, डर, शर्म और खुद को दोषी मानने जैसी तकलीफों से गुजरने के दर्द को बहुत ही मार्मिक अंदाज में दिखाया है.

gaga-video-2_092115033045.jpg
 खुद से नफरत करने लगती है रेप पीड़िता
 
 

पीड़िता के दर्द को गागा अपने गीत में बयां करते हुए गाती हैं, 'आप मुझसे कहते हैं कि सिर उठा कर रहो और मजबूत बनो, क्योंकि जब आप गिरते हैं तो आपको उठना पड़ता है, आपको उठना है और आगे बढ़ना है.' लेकिन वह दोहराती हैं, 'लेकिन आपको इस अहसास का पता तब तक नहीं चलता जब तक कि यह आपके साथ नहीं होता है.' 'जब तक कि आपकी दुनिया जलकर बिखरती नहीं, जब तक आप रस्सी के आखिरी छोर पर नहीं होते, जब तक कि आप मेरी जगह नहीं खड़े होते, मैं तब तक आपकी कोई सलाह नहीं सुनना चाहती हूं. '("You tell me hold your head up, Hold your head up and be strong, Cause when you fall you gotta get up, You gotta get up and move on." "you don't know how it feels, until to happens to you." "Till your world burns and crashes, Till you're at the end, the end of your rope, Till you're standing in my shoes, I don't wanna hear a thing or two from you, from you.")

वीडियो अंत में, 'कॉलेज में इस साल 5 में से 1 महिला का यौन उत्पीड़न होगा जब तक कि कुछ बदलता नहीं.' पंक्तियों के साथ खत्म होता है.

रेप से टूटने नहीं, उबरने का संदेशःलेकिन इस वीडियो के अंत में रेप की शिकार इन महिलाओं को इस तकलीफ से उबरने और फिर से खुशहाल जिंदगी जीने का संदेश दिया गया है. अंत में रेप पीड़ित ये महिलाएं यह समझती हैं कि इस पीड़ा से उबरने का उपाय अपनों के साथ तकलीफें बांटना और उनके समर्थन से इस दर्द से बाहर आना है. ये पीड़िताएं अपने दोस्तों की सलाह और समर्थन से खुद को दोषी मानने और रेप के दर्दभरे अनुभवों से खुद से दूर करने और एक नई जिंदगी की शुरुआत करने की कोशिश करती हैं.

gaga-video-3_092115033127.jpg
 वीडियो में रेप से टूटने नहीं, उबरने का संदेश
gaga-video-4_092115033141.jpg
 वीडियो में रेप से टूटने नहीं, उबरने का संदेश

रेप के मामले में भारत और अमेरिका दोनों की स्थिति खराबःसमाज के सबसे घिनौने कृत्य रेप से न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया की महिलाएं प्रभावित हैं. संयुक्त राष्ट्र संघ की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर में हर साल रेप के लगभग ढाई लाख मामले दर्ज होते हैं. इस मामले में साल-दर-साल भारत की स्थिति बिगड़ती जा रही है. नैशनल क्राइम रेकॉर्ड्स ब्यूरो के आंकड़ों के मुताबिक 2014 में देश में रेप के मामलों की संख्या बढ़कर 37413 हो गई. जबकि 2013 में दर्ज रेप के मामलों की संख्या 24923 थी. देश की राजधानी दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा पर खतरा बढ़ता जा रहा है. NCRB के मुताबिक 2014 में राजधानी में रेप के 1813 केस दर्ज किए गए जोकि 2013 के 1441 मामलों से काफी ज्यादा हैं.

gaga-video-5_092115033203.jpg
 वीडियो में रेप से टूटने नहीं, उबरने का संदेश

अमेरिका में रेप की स्थिति भारत से भी ज्यादा खराब है. वहां हर साल रेप के करीब 1 लाख मामले सामने आते हैं लेकिन अनऑफिशल आंकड़ों के मुताबिक इनकी संख्या 10 लाख से भी ज्यादा है. लेकिन अमेरिका की स्थिति रेप की शिकायत करने के मामले में दुनिया में सबसे खराब है, इसलिए रेप से जुड़े पूरे मामले सामने ही नहीं आ पाते 2010 में अमेरिका में 84767 रेप के आधिकारिक आंकड़ें सामने आए लेकिन एक प्राइवेट संस्था ने उसी साल अमेरिका में हुए रेप के मामलों की तादाद 13 लाख बताई.

gaga-video-6_092115033212.jpg
 वीडियो में रेप से टूटने नहीं, उबरने का संदेश

इस वीडियो के माध्यम से गागा ने रेप जैसे संवेदशील मुद्दे पर बहस छेड़ी है और इसकी शिकार महिलाओं की तकलीफों को बयां करने की कोशिश की है. इसके माध्यम से उन्होंने दुनिया भर की रेप की शिकार महिलाओं के दुख में दोस्त बनकर उनके साथ खड़े होने की कोशिश की है. उनकी कोशिश इसका दर्द झेल रही महिलाओं को इससे उबरने के लिए प्रेरित करने की है. इस वीडियो के माध्यम से गागा पूरी दुनिया से अपील करना चाहती हैं कि सभ्य समाज के इस सबसे घिनौने कृत्य से छुटकारा पाने के लिए हम सब एक हों.

#लेडी गागा, #अमेरिका, #यूट्यूब, लेडी गागा, रेप, अमेरिका

लेखक

अभिषेक पाण्डेय अभिषेक पाण्डेय @abhishek.journo

लेखक इंडिया टुडे डिजिटल में पत्रकार हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय