क्या पाकिस्तान में कंदील की हत्या खुले विचारों की हत्या है?
शायद कंदील की खुली सोच वाली छवि ही उन्हें महंगी पड़ गई. पाकिस्तान जैसे देश में जहां सरकार से लेकर समाज तक में कट्टरपंथी सोच हावी है, वहां कंदील बलोच अपनी शर्तों पर जीने की बात करती थीं.
-
Total Shares
कंदील हमेशा से ही एक खुले विचारों वाली लड़की रही. अपनी बात बड़ी ही बेबाकी के साथ रखती थी. फिर चाहे मसला कुछ भी हो. राजनीति, क्रिकेट, सिनेमा यहां तक की धर्म को लेकर भी कंदील की सोच स्पष्ट थी. उनके मन में जो भी आता वो बेबाकी से अपनी बात सबके सामने रखती. लेकिन ऐसा लगता है कि पाकिस्तान का कट्टरपंथी समाज कंदील की जान का दुश्मन बन गया. कंदील ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उन्हें सबसे बड़ा खतरा दुनिया से नहीं बल्कि अपने भाई से ही है.
कंदील ने कुछ दिन पहले ही एक मौलवी के साथ अपना वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. जिसके कारण पाकिस्तान भर में उनकी आलोचना कि गई थी.
कई चैनलों पर बहस भी हुई कि क्या किसी मौलवी को इस तरह नज़र आना चाहिए?
कंदील बलोच पाकिस्तान के एक मौलवी के साथ |
कंदील बलोच के लिये ये भी कयास लगाए जा रहे थे कि वो बिग बॉस 10 में नज़र आ सकती है. मगर अफसोस आज वो हमारे बीच नहीं है.यही नहीं, धार्मिक मामलों के मंत्रालय ने भी मौलवी और कंदील की इस तस्वीर की निंदा की थी. तीन हफ्ते पहले कंदील बलोच ने पाकिस्तान के गृह मंत्री और इस्लामाबाद के सीनियर एसपी को ख़त लिखकर सुरक्षा मुहैया करवाने की गुज़ारिश भी की थी. कंदील बलोच ने कहा था कि उनकी जान खतरे में है और उन्हें फोन कॉल के ज़रिए धमकियां मिलती रहती हैं. मगर किसको पता था कि उनकी हत्या उनका भाई ही करेगा.
कंदील ने हाल ही में पाकिस्तान टी.वी. चैनल पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी बहस किया था.
आपकी राय