साड़ी पहनना अपराध तो नहीं..
साड़ी सुंदर और आरामदायक पहनावा है, जिसे पहनकर मैं खूबसूरत, सशक्त और स्वतंत्रता का अनुभव करती हूं. मुझे इससे प्यार है.
-
Total Shares
मैं कल साड़ी पहनकर एक कैफे में बैठी थी. पुरुष हो या महिला, हर कोई मुझे घूर रहा था, मुझे खीज हो रही थी. ऐसा लग रहा था जैसे मैंने कोई अपराध किया हो. इसलिए इस तस्वीर को देखने का मेरा नज़रिया ज़रा अलग है. आश्चर्य है...मेरी पीढ़ी ने साडी पहनना कैसे छोड़ दिया!! मेरी मां की पीढ़ी में साडियां हर जगह थीं. चाहे साइकिल चलाना हो, रोजमर्रा के काम हों, काम पर या पार्टी में जाना हो, चाहे कॉलेज जाना हो, साड़ी पहनना कोई बड़ी बात नहीं थी. अब जब मैं हर रोज साड़ी पहनती हूं तो मुझे इस तरह की बातें सुनने मिलती हैं- 'क्या तुम कहीं जा रही हो?', ' क्या आज कुछ खास है?', 'क्या कोई कार्यक्रम है?', 'क्या तुम एयर होस्टेस हो?' महिला हो या पुरुष, मुझे घूरने में कोई कमी नहीं करता.
नयी पीढ़ी को साड़ी पहनने में परेशानी महसूस होती है |
एक और बात तो बहुत ही हास्यास्पद है- 'अच्छा तो अब तुम्हारी शादी हो गई है, इसलिए'. जैसे साड़ी पहनना शादी के बाद किया जाने वाला काम हो.
और इसके बाद रोना-पीटना- 'ओह, इससे कितनी परेशानी होती है', 'कितना टाइम लगता है', 'तुम इतने अच्छे से कैसे बांध लेती हो?'
मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि साड़ी पहनने से न कोई पारंपरिक बनता है और न कोई भारतीय, इसे पहनकर न कोई कूल लगता है, और न ही इससे कोई शादीशुदा या कुंवारा बनता है. ये सुंदर और आरामदेह पहनावा है, जिसे पहनकर मैं खूबसूरत, सशक्त और स्वतंत्रता का अनुभव करती हूं. मुझे इससे प्यार है. और ये सिर्फ अपनी पसंद है.
आपकी राय