बलि के बकरे से पूछोगे तो बोलेगा कि भारत-पाकिस्तान एक हैं
पाकिस्तान ने पूरी दुनिया के सामने विमान हादसों को रोकने का अनोखा नुस्खा सुझाया था, पर लोग न जाने क्यों इस तस्वीर को वायरल किए पड़े हैं.
-
Total Shares
जरा गौर करें, बुरे ख्याल मन में आ रहे हों, या मामला अला बला का हो, तो फट से किसी की बलि दे दो. बहुत से अंधविश्वासियों का यही मानना है. अब चाहे वो भारत हो या पाकिस्तान, अपने अंधविश्वासों को लेकर दोनों करीब करीब एक जैसे ही हैं. लेकिन यहां तो पाकिस्तान बाजी मार गया.
अभी कुछ दिन पहले पाकिस्तान एयरलाइंस का एक विमान हादसे का शिकार हो गया था, जिसमें 47 लोग मारे गए थे. ना मालूम किसकी नजर लगी थी कि ऐसा हादसा हो गया. किसी को ऐसा ही कुछ खयाल आया और पाकिस्तान एयरलाइंस के अधिकारी तुरंत हरकत में आ गए. समस्या का हल निकालने में जुट गए. पाकिस्तान की एयरलाइन्स में काम करने वाले पढ़े-लिखे अधिकारियों ने अपनी सूझ-बूझ और काबीलियत से तुरंत ही समस्या का समाधान निकाल लिया.
7 दिसंबर को पाकिस्तानी विमान हादसे का शिकार हो गया था |
इस्लामाबाद एयरपोर्ट पर रविवार को विमान की उड़ान से ठीक पहले रनवे पर बाकायदा एक काला बकरा मंगवाया गया और उसकी गर्दन कटवाई गई. इस बलि का मकसद सिर्फ इतना था कि विमानों की बुरी नजर उतर जाए और फिर कोई हादसा न हो. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के पास कुल 10 एटीआर विमान हैं. और अब से ये विमान जब भी उड़ान भरेंगे तो ठीक इसी तरह हर बार एक काला बकरा कुर्बान किया जाएगा, ताकि हादसा न हो. सुनने में तो ये भी आया है कि अधिकारियों ने ये काम एक मौलवी की सलाह पर किया है.
ये भी पढ़ें- हम सोते रहे और पाकिस्तान आगे निकल गया...
इस पूरी कहानी से ये बात तो साबित हो गई कि पाकिस्तान अपने लोगों की कितनी फिक्र करता है. वो लोगों की सुरक्षा में कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते. गौरतलब है कि विमान हादसे के बाद PIA ने दावा किया था कि वो विमान हादसा किसी तकनीकि खराबी की वजह से नहीं हुआ था, विमान के दोनों इंजन उड़ान के समय पूरी तरह से ठीक थे.
अब हादसे अगर किसी अला बला की वजह से हों तो उसे वैसे ही तो डील किया जाएगा न. एक तो पाकिस्तान ने पूरी दुनिया के सामने विमान हादसों को रोकने का अनोखा नुस्खा सुझाया था, पर लोग न जाने क्यों इस तस्वीर को वायरल किए पड़े हैं. हमारे देश में भी ऐसी सोच रखने वाले कम नहीं हैं.
This is no joke: #Pakistan invents a new safety measure for its crashing air carrier #PIA. #GoatSimulator #PakPositive #PakistanZindabad pic.twitter.com/7Apic0w3ra
— Asim Yousafzai, Ph.D (@asimusafzai) December 18, 2016
#PIA has a total fleet of 34 planes, JUST 34 and cant maintain them. #AnimalSlaughter wont save you, #MAINTENANCE will. @Official_PIA pic.twitter.com/Kzpl91IYGY
— Asim Yousafzai, Ph.D (@asimusafzai) December 18, 2016
#PIA makes it obligatory to slaughter a black goat on the runway before the take-off. Goats prices go high.#ATR
— ((( H@roon دشید ))) (@HaroonRsh) December 18, 2016
#PIA's #ATR plane reached its destination.Moral: Black-goat slaughter works perfectly.
— ((( H@roon دشید ))) (@HaroonRsh) December 18, 2016
If sacrificing goats can save airplanes from crashing, than other airlines should also follow #PIA pic.twitter.com/Nrz2vBaass
— Changez Khan (@drchangezkhan) December 18, 2016
In order to make fun of #PIA, people are making fun of the concept of Sadqa, and its power.PIA is stupid enough. You don't have to be.
— عباسی (@HakunaPotaytoh) December 18, 2016
@AdilNajam @Senator_Baloch Possibly they r thinking do that before every flight to save mantenance expenses & cost effective method
— Sardar inam (@sardarinam) December 18, 2016
@AdilNajam - no wonder we are least educated nation. Our focus is more on the Kala Baqra than the Electric & Mechanical components on ATRs
— OmairTweets (@OmairTweets) December 18, 2016
आपकी राय